7th Pay Commission : DA से पहले केंद्र सरकार ने किया बोनस का ऐलान, नवरात्रि में केंद्रीय कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा

7th Pay Commission : जैसा कि आप जानते हैं केंद्रीय कर्मचारियों को काफी लम्बे समय से DA में वृद्धि का इंतज़ार है। इसी त्योंहारों के सीजन को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा DA से पहले अपने एक खास वर्ग के कर्मचारियों एवं नॉन गैजेटेड कर्मचारियों के लिए नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस का ऐलान किया गया है। इसका लाभ ग्रुप-सी के केंद्रीय कर्मचारियों और ग्रुप-बी के सभी नॉन गैजेटेड कर्मचारियों को, जो किसी उत्पादकता से जुड़ी बोनस योजना में शामिल नहीं हैं को मिलेगा।

इसी के साथ इसका लाभ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों एवं सशस्त्र बलों के पात्र कर्मचारियों को भी दिया जायेगा। सरकार (7th Pay Commission) ने इसके भुगतान हेतु गणना के लिए 7,000 रुपये की सीमा तय की है। इसके लिए कुछ नियम और शर्तें भी हैं, जिनका पालन अनिवार्य है। एक बयान के अनुसार 31 मार्च, 2023 तक कार्यरत कर्मचारियों को ही इस बोनस का लाभ मिलेगा। इसी के साथ यह शर्त है कि उन्होंने वित्त वर्ष 2022-2023 के दौरान लगातार 6 महीने काम किया हो। जानकारी के लिए बता दें कर्मचारियों की औसत सैलरी या गणना की हायर लिमिट में से जो भी कम हो, उसके आधार पर बोनस जुड़ेगा।

7th Pay Commission : इस प्रकार होगा बोनस का कैल्कुलेशन

मान लीजिए अगर किसी व्यक्ति की सैलरी 18000 रुपये है, तो ऐसे में उसके 30 दिनों का मासिक बोनस करीब 17,763 रुपये तक हो सकता है। सरकार की तरफ से जो कैल्कुलेशन दिया गया है उसके मुताबिक बोनस 7000*30/30.4 = 17,763.15 रुपये बनता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय कर्मचारी काफी लम्बे समय से साल की दूसरी छमाही के DA का इंतजार कर रहे हैं। खबर आ रही है कि जुलाई से दिसंबर तक की छमाही के लिए सरकार द्वारा DA में 4% की बढ़ोतरी की जा सकती है। हालांकि इसे लेकर फ़िलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Leave a Comment