Bihar Poultry Farm Yojana 2023: पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए सरकार की तरफ से 50% की सब्सिडी, जानिए कैसे करें आवेदन

Bihar Samekit Murgi Vikaas Yojana 2023: बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा मुर्गी पालन के लिए सब्सिडी दिया जाता है और इसके लिए बिहार सरकार के तरफ से एक नया योजना का लॉन्च किया गया है जिस योजना का नाम है Bihar Samekit Murgi Vikaas Yojana 2023 | इस योजना का शुरुआत इसीलिए किया गया है ताकि जो जो आदमी मुर्गी पालन करना चाहता है उनको इस पालन के लिए सब्सिडी देने की कोशिश रहती है सरकार की। Bihar Poultry Farm Yojana 2023 के तहत मुर्गी पालन के लिए है या बिहार पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान किया जाता है जिसके कारण कोई भी बिहार में मुर्गी पालन शुरू कर सकता है। 

बिहार में रहने वाले कोई भी नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप भी बिहार समेकित मुर्गी विकास योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो फिर आपको ऑनलाइन आवेदन जरूर करना चाहिए और इसके लिए पूरा प्रोसेस और क्या-क्या दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी सभी जानकारी इस निबंध में दिया गया है तो आप आशा है कि इस निबंध को पूरी तरह से पड़ेंगे और उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन के लिए जाएंगे।

Bihar Poultry Farm Yojana क्या है

Bihar Poultry Farm Yojana या बिहार समेकित मुर्गी विकास योजना को बिहार पोल्ट्री फॉर्म योजना के नाम से भी जाना जाता है और इसका उद्देश्य ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के काम का है। इस योजना के तहत कोई भी पोल्ट्री फार्म खुलके आत्मनिर्भर बन पाएंगे। बिहार पॉलिटिशन या फिर बिहार समेकित मुर्गी योजना के तहत सरकार बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में मुर्गी पालन के लिए कई तरह के वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे। इन वित्तीय सहायता में शामिल हैं फार्म का निर्माण, इंटरलॉकिंग टाइल्स और उच्च गुणवत्ता वाली पोल्ट्री नस्ल की खरीद करना, चारा-पानी और मेडिसिन, इंटरनेट, मोबाइल फोन आदि के लिए वित्तीय सहायता।

इस Bihar Poultry Farm Yojana योजना के तहत सरकार द्वारा 50% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएंगी। इससे कोई भी अपना खुद का भविष्य भी बना सकता है एक बिजनेस के रूप में। पोल्ट्री फार्म खोलने से अंडे और मांस का अच्छा उत्पादन अगर होता है तो उसे बेचकर बहुत सारा पैसा कमा कर गुजारा किया जा सकता है। देश में अभी के समय पर इतना बेरोजगारी है तो सरकार ने यही फैसला लिया है कि कई तरह के बिजनेस आइडिया को ग्रो किया जाए। इसी लक्ष्य को आगे रखते हुए सरकार द्वारा ऐसे बहुत सारे योजना का शुरूआत किया जाता है। 

Scheme NameBihar Samekit Murgi Vikaas Yojana 2023
CategorySarkari Yojana
ArticleBihar Poultry Farm Yojana 2023
Who LaunchedBihar Government
Application Start17-08-2023
Application End15-09-2023
Official Websitestate.bihar.gov.in

Bihar Poultry Farm Yojana 2023 के लिए योग्यता

Bihar Poultry Farm Yojana 2023

अगर आप बिहार में रहते हैं और इस Bihar Poultry Farm Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं तो फिर आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा लेकिन उसके पहले आपको आपका योग्यता को भी देखना होगा। हमने नीचे बिहार पोल्ट्री फॉर्म योजना या फिर बिहार समेकित मुर्गी योजना में आवेदन करने के लिए क्या-क्या योग्यता की आवश्यकता है उसकी डिटेल्स में जानकारी प्रदान किया है। 

  • आपका आयु अवश्य 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए
  • हमने पहले ही बताया था आपको इसमें आवेदन करने के लिए आवश्यक बिहार राज्य का निवासी होना होगा
  • पोल्ट्री फार्म खरीदने या फिर बनाने के लिए नीचे से आया फिर भाड़े में लिया हुआ भूमि होना चाहिए
  • आपका खुद का पासबुक या फिर बैंक खाता होना चाहिए
  • और सबसे महत्वपूर्ण जो चीज है पोल्ट्री फार्म खोलने या फिर मुर्गी को पालने के लिए कुशलता की बहुत जरूरत है

Latest:

PM Vidya Lakshmi Loan Yojana 2023: बिद्यार्थिओं को 7 लाख तक का लोन मिलेगा इस योजना के तहत, जानिए कैसे मिलेगा ये लोन

Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana 2023 में कितना अनुदान दिया जायेगा ?

Bihar Poultry Farm Yojana 2023

General Caste को कितना दिया जायेगा

इकाई के खर्च का प्रतिशत30%
अनुदान रकम10 हजार मुर्गी फॉर्म लेयर की क्षमता वाले फॉर्म के लिए ₹ 30 लाख रुपय और 05 हजार मुर्गी फॉर्म लेयर की क्षमता वाले फॉर्म के लिए ₹ 14.55 लाख रुपय की लागत है।
जमीन की आवश्यकता7000 square feet

Scheduled Caste को कितना दिया जायेगा

इकाई के खर्च का प्रतिशत40%
अनुदान रकम10 हजार मुर्गी फॉर्म लेयर की क्षमता वाले फॉर्म के लिए 40 लाख रुपये और 05 हजार मुर्गी फॉर्म लेयर की क्षमता वाले फॉर्म के लिए 19.40 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है।
जमीन की आवश्यकता7000 square feet

Scheduled Tribe को कितना दिया जायेगा

इकाई के खर्च का प्रतिशत40%
अनुदान रकम10 हजार मुर्गी फॉर्म लेयर की क्षमता वाले फॉर्म के लिए 30 लाख रुपये, 5 हजार मुर्गी फॉर्म लेयर की क्षमता वाले फॉर्म के लिए 14.55 लाख रुपये और 5 हजार मुर्गी फॉर्म लेयर की क्षमता वाले फॉर्म के लिए 19.40 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा।
जमीन की आवश्यकता7000 square feet

Bihar Poultry Farm Yojana 2023 महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक खाता संबंधित दस्तावेज
  • भूमि संबंधित दस्तावेजों
  • पोल्ट्री फार्म के विवरण और नक्शा
  • खुदका आय प्रमाणपत्र
  • पिछले 3 वर्षों का आयकर की जानकारी
  • उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (यदि है)
  • पोल्ट्री उत्पादों के विपणन के लिए कुशलता का प्रमाण (यदि है)
  • अपना जन्म प्रमाण पत्र
  • अपना शिक्षा प्रमाण पत्र

Latest

Bihar Poultry Farm Yojana 2023 के लिए आवेदन कैसे करें ?

अगर आप भी बिहार के पोल्ट्री फार्म योजना में भाग लेना चाहते हैं तो फिर आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जो कि आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। हम नीचे कैसे आप बिहार पोल्ट्री फॉर्म योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं उसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताने की कोशिश की है। आशा करता हूं आपको इससे बहुत हेल्प होगा –

  • सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा 
Bihar Poultry Farm Yojana 2023
  • अगर आपने इस ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले से रजिस्टर किए हैं तो फिर आप लॉगिन पर क्लिक करें और अगर अपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो पहले अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करले 
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉग इन करना होगा
Bihar Poultry Farm Yojana 2023
  • इसके बाद आपको सबसे पहले ही बिहार पॉलिटिशन योजना के आवेदन का लिंक मिलेगा उधर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को अपने पर्सनल डिटेल्स देखकर ध्यान पूर्वक तरीके से फील करना है
  • इसके बाद जो जो डाक्यूमेंट्स मांगी गई हो उन सब डाक्यूमेंट्स को अटैच करना होगा
  • उसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है
  • आपका आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को फील करना है
  • इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको एक नया रेफरेंस नंबर दिया जाएगा जो कि आपका रजिस्ट्रेशन नंबर है और इसको आप को ध्यान से रख देना है
  • इतना तक कर इतना करने तक आपका ऑनलाइन आवेदन कंप्लीट हो जाता है

Important Links

Apply OnlineClick Here
Check Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment