Government Free Certificate Course: क्या आप भी एक स्टूडेंट है और आपका भी इच्छा है कोई भी अच्छा एक Certificate Course करने की? तो आपके लिए बढ़िया मौका है। सरकार की तरफ से आगया है एक बड़ी खुशखबरी। सरकार ने कुछ ऐसा ही कोर्स को शुरू किया है जिसे कंप्लीट करके आप तुरंत घर बैठे ही एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है। क्यों की इन कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आपको सर्टिफिकेट (Free Certificate Course) भी प्राप्त किया जाएगा।
आज के समय में आप जहा भी कंपनी में नौकरी के लिए जाते है आपको सबसे पहले स्किल के बारे में पूछा जायेगा, स्किल सर्टिफिकेट के बारे पूछा जायेगा और एक नौकरी पाने के लिए आपको सर्टिफिकेट जमा करना होता है। आपके पास अगर सर्टिफिकेट हो तो एक अच्छा नौकरी अपन मुस्कील नही होता।
इसलिए केंद्र सरकार ने भारत के कुछ बेस्ट कॉलेज, यूनिवर्सिटी के जरिए मुफ्त में सरकारी सर्टिफिकेट वाले Free Certificate Course करने का सुनहरा अवसर लाया है। आप अगर चाहे तो आपके मनपसंद कोई भी कोर्स चुन सकते है। और उस कोर्स को मुफ्त में कर सकते हैं।
इनमें से कोई भी कोर्स कंप्लीट करके आप सरकारी सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं जो आगे आपका कैरियर सवार देगा। अगर आप भी सरकार की इन Free Certificate Course के बारे में जानना चाहते हैं और इनमें से कोई भी कोर्स में इंटरेस्ट रखते है तो इसके आपको नीचे दिए गए सभी प्रोसेस को ध्यान से पढ़ना होगा।
Article Name | Government Free Certificate Course |
Scheme | IGNOU Free Certificate Course 2023 |
Category | Education |
Launched Year | 2023 |
Who Can Apply | Anyone After 12th Pass |
Benefits | Free Certificate and Skill Certificate |
Official Website | ignou.ac.in |
केंद्र सरकार की तरफ से एक Free Course Yojana करवाया जा रहा है। सरकार की इन मुफ्त कोर्स को पूरा करने के बाद आपको एक स्किल सर्टिफिकेट दिया जाएगा। यह एक सरकारी स्किल सर्टिफिकेट होगा जो युवाओं और विद्यार्थियों को आगे कोई भी नौकरी प्राप्त करने में मदद करेगा।
Government Free Certificate Course के साथ जुड़ने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए। आपको अपना Mobile Number और Email ID से रजिस्ट्रेशन करना है इसके बाद आप इनमे से कोई भी कोर्स के साथ जुड़कर आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते है। हमने आपको बताया है कि कौन-कौन से सरकारी कॉलेज की तरफ से ये मुफ्त कोर्स करने की सुविधा निकाली गई है आप उन प्रक्रियाओं को अंत तक ध्यान से पढ़े।
Table of Contents
कुछ फ्री सर्टिफिकेट गवर्नमेंट कोर्सेज (Free Certificate Government Courses)
IGNOU यानी Indira Gandhi National Open University एक सरकारी संस्था है। ये संस्था जो बच्चों को लॉन्ग डिस्टेंस से पढ़ाई करने में मदद करती है। भारत के कुछ Top Open University की तरफ से कुछ Free Certificate Course करवाया जा रहा है। वो कोर्सेज है –
इंटीग्रेशन ऑफ़ टेक्नोलॉजी इन एजुकेशन (Integration of Technology in Education)
Integration of Technology in Education कोर्स IGNOU दिल्ली के द्वारा कराया जायेगा। दिल्ली की IGNOU संस्था के Official Website पर जाकर आप इसके लिए आवेदन कर सकते है। यह 24 Week का कोर्स है। इस कोर्स में आपको बताया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति एजुकेशन के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कैसे कर सकते है।
प्रोडक्शन मैनेजमेंट कोर्स (Production Management Course)
दिल्ली के ही IGNOU University के द्वारा यह Production Management Course कोर्स करवाया जा रहा है। असल नाम के संस्था के द्वारा यह कोर्स दिल्ली के IGNOU University में करवाया जाएगा। इस मैनेजमेंट कोर्स में आप जानेंगे कि किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट के प्रोडक्शन को कैसे मैनेज किया जाता है। आसान भाषा में कहे तो कंपनी में बनाने वाले प्रोडक्ट की मात्रा और बिकने से पहले होने वाली सभी प्रक्रिया किस प्रकार होती है यही स्टेटस चेक होती है। यह कोर्स 16 Week का होता है।
अगर आप इस मैनेजमेंट कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपका 12वीं पास होना आवश्यक है। आप इस कोर्स को कब शुरू कर सकते हैं इसकी जानकारी Official Website पर आवेदन करते वक्त जान पाएंगे।
सुपरकंडक्टिविटी (Superconductivity)
यह IGNOU द्वारा प्रस्तुत भारत में सबसे अच्छे Free Online Course में से एक है और इसे स्वयं के माध्यम से IIT Guwahati के द्वारा पढ़ाया जाता है। सरकार द्वारा भारत में प्रमाणपत्रों के साथ ऑनलाइन मुफ़्त पाठ्यक्रमों में से एक को Superconductivity की मूल बातें सिखाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें मीस्नर प्रभाव, इलेक्ट्रोडायनामिक प्रतिक्रिया और टाइप- I और टाइप- II Superconductors शामिल हैं।
ये कोर्स 4 Week का कोर्स है। यह Free Certificate Course आपको जोसेफसन जंक्शनों, स्क्विड्स और इसके अनुप्रयोगों, क्वांटम लॉजिक सर्किट और बहुत कुछ की मूल बातें भी सिखाएगा।
अकाउंटिंग फॉर मैनेजरियल डिसीजन (Accounting for Managerial Decision)
Business Management के छात्र के लिए Accounting सब्जेक्ट कोई नया विषय नहीं है। लेकिन दिल्ली के IGNOU University में यह कोर्स सभी विषय के छात्रों को करवाया जा रहा है। इस Accounting कोर्स को करने के बाद आप आसानी से समझ सकते हैं कि मैनेजर के पद पर अकाउंटिंग को कैसे मैनेज किया जाता है। दूसरी तरफ किस प्रकार कंपनी के बड़े-बड़े फैसले अकाउंटिंग के आधार पर लिए जाते है।
यह 16 Week का कोर्स है जो दिल्ली के इग्नू यूनिवर्सिटी में करवाया जा रहा है। इस कोर्स को करने के बाद आपको सर्टिफिकेट प्राप्त होगा जो की किसिभी जॉब के लिए हेल्प करेगा।
बिग डाटा कम्प्यूटिंग (Big Data Computing)
हम सभी जानते हैं कि आज के जमाने में जानकारी या नहीं डाटा बहुत बड़ा हथियार बन चुका है। हर व्यक्ति को मालूम है कि कंप्यूटर की मदद से जानकारी कैसे लिया जाता है और इसका इस्तेमाल करके किस प्रकार बड़े-बड़े कंपनी को हैंडल किया जा सकता है। बिग डाटा कंप्यूटिंग कोर्स से आप इन सभी डाटा के बारे में और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इसको एनालिसिस करके एक एक्सपर्ट डाटा मैनेजर बन सकते हैं।
आज के समय में ये बिग डाटा कितना जरूरी है इसे समझने के लिए इसका कोर्स 8 Week के लिए आईआईटी पटना में करवाया जा रहा है। इस Big Data Computing कोर्स को आसानी से करने के बाद आप आसानी से समझ सकते हैं कि लोगों की जानकारी का इस्तेमाल बड़ी-बड़ी कंपनी में कैसे किया जाता है और इस Computing कोर्स को करने के बाद आप डाटा साइंटिस्ट के रूप में अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
क्लाउड कम्प्यूटिंग (Cloud Computing)
प्रेजेंट समय में Cloud Computing सबसे हाई डिमांड वाली नौकरी में से एक है। यह एक खास किस्म की कला होती है जिसमें आप Internet की जानकारी को सर्वर से अलग करके इंटरनेट पर रख पाते है। इंटरनेट पर अपनी जानकारी को सुरक्षित रूप से रखना और Fast Process करने के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग बहुत जरूरी हो गया है। आज लगभग सभी बड़ी कंपनी के द्वारा Cloud Computing का इस्तेमाल किया जा रहा है इस वजह से Job Market में इसकी डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है।
सरकार की तरफ से आईआईटी खड़कपुर में Cloud Computing के ऊपर 8 Week का फ्री कोर्स चलाया जा रहा है। अगर आप भी इन Free Certificate Courses को करना चाहते है तो नीचे बताए गए सभी प्रोसेस को फॉलो कर सकते है।
Government Free Certificate Course मे आवेदन कैसे करे
अगर Government Free Certificate Course को करना चाहते है आपको नीचे दिए गए पूरे प्रोसेस को फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको इस Link पर जाना होगा। इसके बाद आपको वेबसाइट पे रजिस्ट्रार कर लेना है।
- अगर आप इस वेबसाइट पर पहले से रजिस्टर नहीं है तो फिर आपको पहले इस वेबसाइट पर रजिस्टर कर लेना है।
- इसके बाद आपके पास आईडी और पासवर्ड आ जाएगा। इस आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके आपको लॉगिन कर लेना है।
- इसके बाद डिस्प्ले पे आप ऊपर बताई गई सभी जानकारियां देख पाएंगे। और नीचे की तरफ आप सभी कोर्स का एक लिस्ट देख पाएंगे उसके अंदर से जो भी कोर्स आप करना चाहते है उसपे क्लिक करना होगा।
- फिर आपके सामने एक Application Form खुलके आयेगा उस फॉर्म को ध्यान से भड़ना है।
- इसके बाद सभी प्रक्रिया कंप्लीट हो जाएगा और आपको डिटेल्स में मोबाइल नंबर पर एक SMS किया जाएगा।
इस जानकारी में हमने आपको गवर्नमेंट द्वारा शुरू की गई Government Free Certificate Courses के बारे में विस्तार से बताया है कैसे आप इसमें आवेदन कर सकते हैं और इसमें आवेदन करने के लिए आपको क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताया है। उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा। आज के लिए बस इतना ही।
लेटेस्ट अपडेट
- PM Digital Saksharta Abhiyan 2023: ग्रामीण क्षेत्रों में दिया जायेगा कम्प्यूटर की फ्री ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट, अभी आवेदन करें
- Social Justice Pre Matric Scholarship 2023: सरकार के तरफ से 10बी कक्षा तक सभी छात्रों को दिया जायेगा 8000 रुपए की छात्रवृत्ति, आज ही आवेदन करें
- LIC HFL Vidyadhan Scholarship 2023: 10th, Graduation और Postgraduate छात्रों के लिए सरकार का आर्थिक अनुदान