Health Insurance For Senior Citizens: सीनियर के लिए Health Insurance लेने में अगर परेशानी है, तो इन बातों पर गौर करें

Health Insurance For Senior Citizens: आज के समय में Health Insurance काफी जरूरी हो गया है। हेल्थ इंश्योरेंस अगर होता है तो मेडिकल खर्च भी बहुत कम हो जाता है। लेकिन जब Health Insurance For Senior Citizens करवाना होता है तो उन्हें कुछ परेशानी का सामना करना पड़ता है जो की काफी दिक्कत वाली बात है। सीनियर सिटीजन के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होता है जो कि हम आज विस्तार से बताएंगे।

Health Insurance For Senior Citizens

अगर आप एक सीनियर सिटीजन के कैटेगरी में आते हैं तो आपके लिए हेल्थ इंश्योरेंस करने में कुछ दिक्कत का सामना करना हो सकता है। लेकिन आप अगर इस जानकारी को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ लेते हैं तो आप आसानी से इसको सॉल्व कर पाएंगे और अपने लिए हेल्थ इंश्योरेंस शुरू कर पाएंगे। तो चलिए जान लेते हैं वह कौन से बात है जो की Health Insurance For Senior Citizens के पहले जान लेना चाहिए।

 देश की राजधानी में बढ़ाने प्रदूषण ने लोगों की सेहत पर बहुत बड़ा असर डाला है जिस वजह से छोटे बच्चों से लेकर सीनियर सिटीजन तक सभी ज्यादातर बीमार पड़ जाते हैं। बीमारी चाहे प्रदूषण के लिए हो या चाहे कुछ और वजह से हो हेल्थ इंश्योरेंस एक मसीहा के रूप में काम करता है। एक अच्छा Health Insurance होना बहुत जरूरी होता है आज के जिंदगी में क्योंकि बढ़ती उम्र में कई गंभीर बीमारियों के बारे में हमें पता नहीं होता। कब कैसे बीमारी सामने आ जाए यह कोई भी नहीं जानता। इसीलिए हेल्थ इंश्योरेंस काफी मददगार साबित होता है।

Health Insurance For Senior Citizens

Health Insurance सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि एक सीनियर सिटीजन के लिए भी काफी असरदार होता है और काफी मददगार भी साबित हुआ है। सीनियर सिटीजन के लिए कोई हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदना आसान नहीं होता। अगर आप भी एक सीनियर सिटीजन कैटेगरी के अंदर है या फिर अपने घर में कोई सीनियर सिटीजन के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ बातों को ध्यान रखना पड़ेगा।

Health Insurance For Senior Citizens लेने में क्या दिक्कतें आती है

हमारे देश में हाल ही में एक सर्वे हुआ था जिस सर्वे के मुताबिक देश में अभी तक 98% सीनियर सिटीजन के पास हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है। ऐसे में Health Insurance For Senior Citizens लेने में काफी परेशानी का सामना हो जाता है। तो चलिए उन परेशानियों के बारे में अच्छे से जान लेते हैं –

प्रीमियम (Too Much Premium)

जैसे-जैसे एक आदमी की उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ता जाता है। यह सीनियर सिटीजन के लिए पॉलिसी लेते वक्त सबसे बड़ी चुनौती हो जाती है, क्योंकि उम्र के साथ Health Insurance For Senior Citizens खरीदना काफी महंगा हो जाती है। ऐसे में कई बार सीनियर सिटीजन खुद या फिर उनके बच्चे भी चाह कर भी हेल्थ इंश्योरेंस नहीं ले पाते इस महंगाई के कारण।

बीमारियों की कवरेज (Disease Coverage)

बीमारी कभी भी बात कर नहीं आती है ऐसे में उम्र के बढ़ने के साथ-साथ बीमारी भी बढ़ने लगती है। इस वजह से कई बार इंश्योरेंस कंपनी कुछ बीमारी को Health Insurance For Senior Citizens मे कवर करने के लिए मना कर देती है या उसके लिए अलग से प्रीमियम मांगती है। यह ज्यादा प्रीमियम का पैसा देने में कोई भी मंजूरी नहीं देती है जिस वजह से यह एक सबसे बड़ी दिक्कत बैन जाती

बहुत कम हेल्थ इंश्योरेंस ऑप्शन (Few Health Insurance Options)

भारत में सीनियर सिटीजन के हेल्थ इंश्योरेंस के ऑप्शन भी काफी कम है जिस वजह से अगर कोई भी अपने लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेना भी चाहे तब भी उसके पास ऑप्शन नहीं होता। ऑप्शन की कमी की वजह से अपनी जरूरत के हिसाब से हेल्थ इंश्योरेंस मिलना भी मुश्किल हो जाता है।

Senior Citizens के लिए Health Insurance (Health Insurance For Senior Citizens)

अगर आपके घर में आपके दादा-दादी या फिर मम्मी पापा या फिर कोई भी सीनियर सिटीजन है जिनके लिए आप Health Insurance For Senior Citizens लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ ऑप्शन होते हैं। सीनियर सिटीजन के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेना भले ही मुश्किल है पर नामुमकिन कुछ भी नहीं है। वह भी हमारे करीबी होते हैं तो उनके लिए भी सोचना बहुत जरूरी होता है जिस वजह से हम आपके पास कुछ उपाय लेकर आए हैं।

कई कंपनी सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान (Health Insurance For Senior Citizens) लॉन्च किया है जो प्लान सीनियर सिटीजन को देखते हुए ही बनाया गया है ताकि उनका हेल्प मिल सके। आप इस तरह के प्लान को सर्च करके उनके बारे में डिटेल्स देख सकते हैं।

फैमिली फ्लोटर प्लान (Family Floater Plans)

Family Floater Plans में एक व्यक्ति के साथ पूरे परिवार को कवरेज मिलता है अगर कोई पॉलिसी में सीनियर सिटीजन को कवरेज नहीं मिलता है तो उनको Family Floater Plans मैं शामिल कर सकते हैं। ऐसे में सीनियर सिटीजन के लिए कोई भी अलग से प्लान नहीं लेना पड़ेगा एक ही प्लान के अंदर सब फैमिली मेंबर कवर हो जाएंगे।

ग्रुप मेडिकल इंश्योरेंस (Group Medical Plans)

Group Medical Plans मैं सीनियर सिटीजन को हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ मिल सकता है जो कि दूसरे प्लेन से काफी अलग है। यह इंश्योरेंस कर्मचारियों के साथ उनके पूरे परिवार के लिए होता है। आप ग्रुप मेडिकल इंश्योरेंस के जरिए भी अपने परिवार के अंदर सीनियर सिटीजन को लाभ दे सकते हैं।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM JanAragya Yojana)

सरकार की तरफ से एक ऐसी स्कीम है जो कि बुजुर्गों को उनके हेल्थ इंश्योरेंस की तरह ही लाभ देती है। इसका नाम है PM JanAragya Yojana । इस योजना में 5 लख रुपए तक का हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है जो कि बुजुर्गों के लिए काफी अच्छी बात है। सबसे बढ़िया है कि यह एक सरकारी योजना है जो कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती है। इस योजना का लाभ पाने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होता है जैसे कि आपको आयुष्मान कार्ड बनवाना पड़ता है और प्रीमियम का भुगतान भी करना पड़ता है लेकिन यह प्रीमियम का पैसा दूसरे स्कीम से बहुत कम है।

ये भी पढ़े:

Leave a Comment