Online Passport Apply 2023: अब घर बैठे बैठे बनाये अपना पासपोर्ट, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

Online Passport Apply Kaise Kare:- हेलो दोस्तों पासपोर्ट के बारे में कौन नहीं जानता। अगर आपको अपने देश से किसी दूसरे देश में बिजनेस के लिए पढ़ाई के लिए घूमने के लिए या फिर नौकरी के लिए जाना पड़ता है तो आपको पासपोर्ट के जरिए जाना होगा। यानी पासपोर्ट के बिना आप भी देश भ्रमण नहीं कर सकते। अगर हम सरल भाषा में समझे तो जिस प्रकार आप अपने जाति के प्रमाण पत्र के लिए जाति प्रमाण पत्र कार्ड बनाते हैं उसी प्रकार विदेश में अपने देश के नागरिकता को प्रमाणित करने के लिए पासपोर्ट बनाना पड़ता है।

हम आज इस जानकारी में आपको ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनाएं (Online Passport Kaise Banaye), पासपोर्ट के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट जरूरत पड़ती है और पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं इत्यादि सभी जानकारी प्रदान करेंगे तो इस जानकारी को जरूर अंत तक पढ़े।

आमतौर पर किसी देश की सरकार के द्वारा अपने देश के नागरिकों को Passport जारी किया जाता है जो की एक यात्रा दस्तावेज के रूप में पेश होता है।  विदेश यात्रा के उद्देश्य से और अपने खुद के देश के नागरिकता को प्रमाण करने में पासपोर्ट अहम भूमिका निभाता है। अपने धारा की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है यह पासपोर्ट। पासपोर्ट में पासपोर्ट की धारक का नाम जन्मतिथि, जन्म स्थान तस्वीर सिग्नेचर और अन्य सभी जानकारी मौजूद रहती है।

पासपोर्ट के लिए बहुत लोग परेशान रहते हैं इसलिए वह Online passport kaise banaye इस जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं। तो चलिए आज हम इस जानकारी में आपको ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं इसके ऊपर विस्तारित जान लेते हैं।

पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं (How Many Types of Passport)

पासपोर्ट यानी यात्रा दस्तावेज कई तरह के हो सकते हैं। भारत में पासपोर्ट के कई तरह के प्रकार देखे जाते हैं। पासपोर्ट के रंगों के आधार पर भी हमें कई तरह के पासपोर्ट देखने को मिलते है। तो अगर हम इन रंगों के आधार पर पासपोर्ट का वर्गीकरण करें तो हमें तीन प्रकार के पासपोर्ट देखने को मिलता है:-

  • › नीला पासपोर्ट: यह नीला पासपोर्ट साधारण तौर पर आम लोगों के लिए है जो की रेगुलर और तत्काल यात्रा को निर्देश करता है।
  • › सफेद पासपोर्ट: सफेद पासपोर्ट ऑफिशल पासपोर्ट है। ये सरकारी कामकाज से विदेश जाने वाले लोगों के लिए है।
  • › मरून पासपोर्ट: भारतीय डिप्लोमेट्स और सीनियर सरकारी अधिकारी के लिए है ये मरून पासपोर्ट। यानी कि यह पासपोर्ट डिप्लोमेटिक पासपोर्ट है।

Passport Application Fees Structure

Type Of Passport 36 page Booklet 60 page Booklet
New or fresh passport (10-year validity) Rs.1,500 Rs.2,000
Renewal/reissue of passport (10-yearvalidity) Rs.1,500 Rs.2,000
Additional booklet in existing passport (10 year validity) Rs.1,500 Rs.2,000
Lost/stolen/damaged passport replacement Rs.3,000 Rs.3,500
Replacement for change in personal details/change in ECR (10 year validity) Rs.1,500 Rs.2,000
Replacement for change in personal details/change in ECR for minors Rs.1,000 NIL
Fresh/reissue for minors between 15-18 years (validity till applicant reaches 18 years) Rs.1,000 NIL
Fresh/reissue for minor between 15-18 years (10 year validity) Rs.1,500 Rs.2,000
Fresh/reissue for minors below 15 years Rs.1,000 NIL

पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents For Online Passport Apply)

अगर आप भी किसी भी जरूरत से पासवर्ड बनाना चाहते हैं तो फिर आपको कुछ दस्तावेज की आवश्यक जरूरत है। यह जरूरी डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए अगर आप Online Passport Apply करना चाहते हैं तो।

  • आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र
  • आवेदक का स्थानांतरण/मैट्रिकुलेशन/स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस
  • आवेदक का वोटर आईडी कार्ड या EPIC
  • आवेदक के नाम पर किया गया जीवन बीमा पॉलिसी के कागजात

Online Passport Apply Application कैसे भरें?

आप Passport के लिए Online या Offline आवेदन कर सकते हैं। हालांकि ऑफलाइन में ही आपको इस पासपोर्ट कंप्लीट करने की प्रक्रिया को करना होता ह। क्योंकि आप जब Online Passport Apply करते हैं तो वह आवेदन नहीं आपका बस अपॉइंटमेंट फिक्स होता है, बाकी का काम आपको Passport Seva Office में जाकर ही करना पड़ता है।

  • सबसे पहले  Passport Seva के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए।

Online Passport Apply

  • अगर आपने इस वेबसाइट पर पहले भी अपना अकाउंट क्रिएट किया है तो फिर आपको सिर्फ Login करना है और अगर आपने अपना New Account Create नहीं किया है तो फिर आपको Register पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Login बटन पे क्लिक करें।
  • फिर आपको “Apply for Fresh Passport/ Re-issue of Passport” के बटन पर क्लिक करना होगा।

Online Passport Apply

  • आपके सामने एक Application Form खुल जाएगा जिसको ध्यान पूर्वक मांगी गई सभी जानकारी को देखकर भरना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • सबमिट करने के बाद आपको होम पेज पर वापस आना है और इस “View Saved/Submitted Applications” लिंक पर क्लिक करना होगा।

Online Passport Apply

  • फिर उस नये पेज के अंदर से आपको  “Pay and Schedule Appointment” के बिकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Application Form के लिए चार्ज भरने होंगे जो कि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से ही भर सकते हैं। और फिर आप अपने हिसाब से टाइम एंड शेड्यूल Appointment के लिए फिक्स कर सकते हैं।
  • अंत में आपको इस ‘Print Application Receipt’ पर क्लिक करके अपना एक रेपिस्ट कॉपी या स्टेटस कॉपी निकाल लेना है जो कि आपको अपॉइंटमेंट के दौरान ले जाना है।

Latest Update

 

  • *आपको यह ध्यान रखना होगा कि अगर आपके पास पहले से पासपोर्ट मौजूद है तो फिर आपको इसके लिए दोबारा आवेदन नहीं कर सकते।
  • ** याद रखें आपको आपके मोबाइल नंबर पर या दिए गए ईमेल आईडी पर एक मैसेज मिलेगा जो कि आपको अपॉइंटमेंट के दौरान जरुरत पड़ेगा। यानि इस कॉपी को ले जाना उतना जरुरी नहीं होगा।
  • ***याद रखें अपॉइंटमेंट के दौरान आपके ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स प्रूफ के लिए ले जाना जरूरी है।

ऑनलाइन पासपोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें (How To Check Passport Status Online)

दोस्तों अब हम जान लेते हैं कि अगर आप पासपोर्ट बनाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किए हैं तो आपका Online Passport Application Status आप कैसे चेक कर सकते हैं

  • Online Passport Status Check करने के लिए आपको सबसे पहले भारत सरकार के Passport Seva Portal पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप जैसे ही पासपोर्ट सेवा पोर्टल के अधिकारी को वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • Menu Options के अंदर आपको Track Application Status का एक ऑप्शन दिखेगा जहां पर आपको क्लिक करना है।

Online Passport Apply

  • इसके बाद आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद Track Application Status के लिए आपसे कुछ जानकारी मांगे जाएगी।
  • सबसे पहले आपको Application Type सेलेक्ट करना होगा और अपने पासपोर्ट के प्रकार को चुनना होगा।

Online Passport Apply

  • अपने Type Of Application चुनने के बाद नीचे मांगी गई सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका पासपोर्ट के स्थिति (Status Of Passport Application) देखने को मिल जाएगा।

पासपोर्ट मिलने मे कितना समय लगता है?

अगर आप ऊपर दिए गए सभी प्रक्रिया को ठीक से फॉलो करते हैं और अंत में आपका Passport Appointment कंप्लीट हो जाता है तो फिर आपको चिंता की कोई बात नहीं ह। आपका जो पासपोर्ट है वह आपको इंडिया पोस्ट के स्पीड पोस्ट के माध्यम से मिल जाता है। 

सामान्य पासपोर्ट आवेदकों के लिए Passport प्रसंस्करण समय 30 से 45 दिन है।  हालाँकि, तत्काल मोड के तहत किए गए आवेदनों के लिए पासपोर्ट आवेदन का समय 7 से 14 दिन है। आप इंडिया पोस्ट के स्पीड पोस्ट पोर्टल पर उपलब्ध ट्रैकिंग यूटिलिटी सुविधा पर जाकर डिलीवरी स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।

Online Passport Helpline Number

अगर आपको ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने के वक्त कोई भी समस्या होती है तो फिर आप पासपोर्ट बनाने के आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर (Passport Helpline Number) पर समस्या को बता के समाधान पा सकते हैं। Online Passport Apply यानी पासपोर्ट सेवा पोर्टल का आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर नीचे दिया गया है।

Helpline Number-1800-258-1800

Important Links

Official Website Click Here
Register Here Click Here
Login Here Click Here

 

Latest Update

Leave a Comment