Patna Zoo Ticket Online Booking 2023 : Ticket Price, Opening and Closing Timing

Patna Zoo Ticket Online Booking: अगर आप भी पटना जू घूमना चाहते है, और आपको इसके लिए पहले से ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग करनी है, तो आज आपको इस आर्टिकल मे पटना जू का टिकट ऑनलाइन बुकिंग की पूरी प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताने वाले है।

आज आपको Patna Zoo Ticket Online Booking, Patna Zoo Ticket Price, Patna Zoo Timing से लेकर पटना जू के और भी अधिक जानकारी को को विस्तार पूर्वक को बताने वाले है आग आप भी पटना जू के से संबंधित सभी जानकारी को चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढे। पटना जू का टिकट बुकिंग करने का ऑफिसियल लिंक इस आर्टिकल के नीचे टेबल मे दिया गया है।

Patna Zoo Ticket Online Booking 2023
Patna Zoo Ticket Online Booking 2023

Patna Zoo Ticket Online Booking 2023 : Overview

Zoo Name Sanjay Gandhi Biological Park (Patna Zoo)
Article Name Patna Zoo Ticket Online Booking 2023
Article Type Latest Update
State Bihar
Location Bailey Road, Rajbansi Nagar, Patna, Bihar
Patna Zoo Timing 05am-06pm (March – October)

06am-05pm (November- February)

Patna Zoo Close on Monday
Ticket Booking Mode Online/Offline
Official Website Click Here

Patna Zoo की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Sanjay Gandhi Biological Park (Patna Zoo) की स्थापना बिहार सरकार द्वारा 13 अप्रैल 1970 को श्री नित्यानंद कानूनगो की अध्यक्षता में एक वनस्पति उद्यान के रूप में की गई थी। पटना चिड़ियाघर 34 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। यह उद्यान संजय गांधी जैविक उद्यान के नाम से प्रसिद्ध है।

पटना चिड़ियाघर के अंदर, आपको लगभग 355 पक्षी, 338 स्तनधारी और विभिन्न प्रकार की 471 सरीसृप प्रजातियाँ मिलेंगी। जो लोग भी पटना चिड़ियाघर का आनंद लेना चाहते हैं और टिकट बुकिंग, समय और टिकट की कीमत से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें आज इस आर्टिकल के जरिए सभी जानकारी को प्रदान करने वाले है।

Patna Zoo Timing 2023

अगर आप भी पटना जू घूमना चाहते है और आपको Patna Zoo Timing के बारे मे पता नहीं है तो हम आपको इस पटना जू के टाइमिंग के बारे नीचे बताए हुए है :

Patna Zoo Opening Time 06 AM
Opening Time for Visitors 08 AM
Closing Time for Visitors 05PM
Holiday Monday

Patna Zoo Ticket Price 2023

Ticket  Price
Adult 30/-
Child > 5 years 10/-
Child < 5 years free
Students Group min 10 members 5/-
Adults Group (10 people) 25/-
Toy Train Price
Adult 15/-
Children 10/-
Boating Price
Four Seater 100/-
Two-Seater 80/-
Camera Price
Camera 100/-
Professional Shoot 3000/-
Movie Shooting 20,000/-

How to Book Patna Zoo Ticket Online

अगर आप भी Patna Zoo Ticket Online Booking करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के पटना जू के ऑनलाइन टिकट को बुक कर सकते है। टिकट बुक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट का लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है। आप निम्न प्रक्रिया को फॉलो करके अपना टिकट बुक करे :

  • टिकट बुक करने के लिए आप सबसे पहले Patna Zoo Ticket Booking के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाए, जिसका लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।
  • उसके बाद आपको अपना मोबाईल नंबर भर कर next के बटन पर क्लिक कर देना है।
    How to Book Patna Zoo Ticket Online
  • अब आपको दिए गए मोबाईल नंबर पर एक otp आएगा जिसे आपको भर देना है, और next के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपके सामने टिकट Patna Zoo Ticket Booking Dashboard आएगा जिसमे आपको बुकिंग की तिथि और और कितने व्यक्ति है इसका चुनाव कर लेना है।
  • How to Book Patna Zoo Ticket Online
  • उसके बाद आपको फिर से next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको टिकट के Price को Pay करने के लिए जिस भी ऑप्शन से आप पेमेंट्स करना चाहते है। उसको चुन ले, उसके बाद आप भुगतान कर ले।
  • टिकट का पेमेंट्स करने के बाद आपको उसका पटना जू का ऑनलाइन टिकट मिल जाएगा, जिसे आपको प्रिन्ट कर लेना है।

इस तरह आप Patna Zoo Online Ticket Booking कर सकते है। अगर टिकट बुकिंग मे कोई दिक्कत हो रही हो या कोई प्रश्न हो तो आप हमे नीचे के कमेन्ट सेक्शन के जरिए पूछ सकते है।

Important Links

Book Ticket Online Click Here
Patna Zoo Official Website Click Here
Youtube Channel Click Here

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a Comment