PM Bhartiya JanAushadhi Yojana 2023: अब मरीजों को मिलेगा कम दाम में दवा, जानिए कैसे ले सकते है इसका लाभ

PM Bhartiya JanAushadhi Yojana 2023: यदि आप अच्छी गुणवत्ता वाली दवा खोजते हैं और उसे किफायती दामों पर चाहते हैं, तो उन्हें प्राप्त करना संभव नहीं होगा।  भारत में सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं को वास्तविकता बनाने के लिए, फार्मास्यूटिकल्स विभाग ने एक नया योजना का शुरवात की है जिसका नाम है प्रधान मंत्री जन औषधि योजना।  यह दोतरफा लाभ वाली योजना है जिसमें ग्राहकों और फार्मासिस्ट दोनों को फायदा होगा।  इस योजना में शामिल दवाएं जेनेरिक दवाएं होंगी जो बाजार मूल्य से कम कीमत पर उपलब्ध होंगी और इस तरह लोगों को रियायती कीमतों पर महंगी दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। यह योजना अक्टूबर 2015 में लॉन्च हुई थी और इस योजना से कई मरीज़ अभी भी फायदा उठा रहे है।

PM Bhartiya JanAushadhi Yojana 2023 क्या है ?

PM Bhartiya JanAushadhi Yojana 2023 या PMBJY 2023 देश की फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा केंद्रीय फार्मा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सहयोग से शुरू किया गया एक अभियान है, जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र नामक समर्पित दुकानों के माध्यम से जनता को सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराना है। इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार जेनेरिक दवाएं बहुत कम कीमत पर उपलब्ध कराना चाहते है। इन दवाओं की क्षमता खुले बाजार में उपलब्ध महंगी ब्रांडेड दवाओं की तुलना में कम करने की कोशिश रखी गई है।

बीपीपीआई यानी Bureau of Pharma PSUs of India ने सभी राज्य सरकारों को अपने राज्यों में जन औषधि स्टोर खोलने और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से पूरी प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने का निर्देश दिया है।  इन जन औषधि स्टोरों को खोलने के लिए संबंधित राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक स्थान और अन्य व्यवस्थाएं प्रदान की जाएंगी। ये स्टोर अस्पतालों के भीतर ऐसे स्थान पर खोले जाएंगे जो ओपीडी रोगियों के लिए आसानी से पहुंच योग्य हो और न्यूनतम क्षेत्र होना चाहिए।  दुकान के लिए नियुक्त किया गया अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को राज्य सरकार की ओर से यह भी निर्देश दिया जाएगा कि वे जितना संभव हो सके जेनेरिक दवाएं लिखें ताकि किसी भी मरीज की जेब पर पड़ने वाला खर्च काफी कम हो जाए।

Article Nameप्रधानमंत्री जन औषधि योजना 2023
Scheme NamePM Bhartiya JanAushadhi Yojana 2023
Category Sarkari Yojana
Who StartedPradhan Mantri Narendra Modi
Launched Date2015
BenefitMedical Facilities
Application Fee₹ 5000 (Non Refundable)
Official Website www.janaushadhi.gov.in

PM Bhartiya JanAushadhi Yojana 2023 का उद्देश्य क्या है ?

  • सभी के लिए सस्ती कीमतों पर Quality medicines, उपभोग्य वस्तुएं और सर्जिकल सामान इत्यादि उपलब्ध कराना
  • उपभोक्ताओं या मरीजों के होने वाले खर्च को कम करना।
  • लोगो के बीच जेनेरिक दवाओं को लोकप्रिय बनाना और इस प्रचलित धारणा को दूर करना कि कम कीमत वाली जेनेरिक दवाएं निम्न गुणवत्ता वाली या कम प्रभावी होती हैं।
  • भारत में सभी महिलाओं के लिए जनऔषधि सुविधा ‘सैनिटरी नैपकिन’ की आसान उपलब्धता सुनिश्चित करना।
  • PM Bhartiya JanAushadhi स्टोर खोलने में व्यक्तिगत उद्यमियों को शामिल करके रोजगार पैदा करें।

Latest Update: PM Vishwakarma Yojana 2023: श्रमिकों को मिलेगा मुफ्त ट्रेनिंग और 20 लाख तक का लोन

PM Bhartiya JanAushadhi Yojana 2023 कब शुरू हुई ?

फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा केंद्रीय फार्मा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सहयोग से शुरू किया गया योजना PM Bhartiya JanAushadhi Yojana 2023 का शुरवात किया गया था 2015 में।

PM Bhartiya JanAushadhi Yojana 2023 का लाभ या विशेषता

सरकार ने कुछ प्रोत्साहनों की रूपरेखा तैयार की है जो स्टोर खोलने में मदद और सुविधा प्रदान करेगी।  सरकार स्टोर के मालिकों को 2,00,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता के साथ-साथ Computer Hardware और अन्य बुनियादी ढांचे की खरीद के लिए 50,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता प्रदान करेगी।

नियमित प्रोत्साहन के रूप में स्टोर मालिकों को जेनेरिक दवाओं की MRP पर 16% की छूट दी जाएगी।  यह दवाओं की कीमत पर शुद्ध मार्जिन होगा जो स्टोर मालिकों के लिए लाभ होगा।  इसके साथ ही, सरकार सभी स्टोर मालिकों को प्रति वर्ष उनकी कुल बिक्री के आधार पर अधिकतम और न्यूनतम प्रोत्साहन भी प्रदान करेगी।

  • देश के सभी राज्‍य एवं केन्‍द्रशासित प्रदेश में 4200 जन औषधि केंद्र स्‍थापित किये जा रहे हैं।
  • Jan Aushadhi Kendra 2023 के अंतर्गत फर्नीचर और फ्रिक्‍स्‍चर की 1 लाख प्रतिपूर्ति की जाएगी।
  • Bhartiya JanAushadhi Yojana के अंतगर्त 1 लाख रूपये शुरूआत में मुफ्त दवाओं के माध्‍यम से दिये जायेंगे।
  • इस PM Bhartiya JanAushadhi Yojana 2023 के अंतर्गत कंप्‍यूटर, इंटरनेट, प्रिंटर, आदि के लिए प्रतिपूर्ति के रूप में 50 लाख रूपये लाभार्थी को मिलेंगे।
  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र 2023 के अंतर्गत लाभार्थी को दवा की प्रिंट कीमत पर 20% तक का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के तहत 12 महीने की ब्रिकी करने पर लाभार्थी को 10% अतिरिक्‍त इंसेंटिव मिलेगा, जो लगभग 10,000 हर महीने का राशि होगा।
  • इस प्रकार जन औषधि केंद्र के संचालक कुल 50000 रूपये से 10000 रूपये तक हर महीने कमा सकते है।
  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र 2023 के अंतर्गत उतर पूर्वी राज्‍यों, नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों वाले लाभार्थी को 15% इं‍सेंटिव दिया जायेगा।

Latest Update: पीएम किसान सम्मान निधि सुधार 2023 | PM Kisan Correction Online, Aadhar, Bank Details, Mobile Number @pmkisan.gov.in Correct Now Fa

प्रधानमंत्री जन औषधि स्टोर खोलने के लिए क्या आवश्यकताएं हैं?

किसी व्यक्ति या इकाई द्वारा PM Bhartiya JanAushadhi योजना के तहत स्टोर खोलने के लिए निम्नलिखित आवश्यकता की जरूरत है –

  • आवेदक के पास अपना स्थान होना चाहिए जहां उन्हें स्टोर खोलना है।  संपत्ति/स्थान किराए पर या पट्टे पर लिया गया है तब भी आप खोल सकते है।
  • स्टोर के लिए न्यूनतम आवश्यक स्थान 120 वर्ग फुट है। यह न्यूनतम क्षेत्र बीपीपीआई द्वारा निर्धारित किया गया है।
  • आवेदक के पास सक्षम प्राधिकारी से बिक्री लाइसेंस यानी रिटेल ड्रग लाइसेंस के साथ एक सक्रिय टिन नंबर होना चाहिए।
  • आवेदक को या तो स्वयं एक बेरोजगार फार्मासिस्ट होना चाहिए या एक प्रमाणित फार्मासिस्ट को नियोजित करना चाहिए, जिसका पंजीकरण नंबर राज्य परिषद के साथ आवेदन में प्रदान किया जाना चाहिए।
  • आवेदक की पिछले तीन वर्षों की वित्तीय स्थिति भी अद्यतन होनी चाहिए।  उनके खाते अंकेक्षित खाते के रूप में होने चाहिए।  उन्हें अपनी बिक्री रिटर्न के साथ-साथ बैंक विवरण भी दिखाना चाहिए।

PM Bhartiya JanAushadhi Yojana 2023 में आवेदन कैसे करे ?

  • PM Bhartiya JanAushadhi Yojana के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
PM Bhartiya JanAushadhi Yojana 2023
  • होम पेज पर आपको अप्लाई फॉर PMBJK के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको क्लिक हियर टू अप्लाई “Click Here To Apply” ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
PM Bhartiya JanAushadhi Yojana 2023
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको रजिस्टर नाउ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
PM Bhartiya JanAushadhi Yojana 2023
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खोलकर आएगा।
  • इस फॉर्म में आपका अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्टेट, यूजर आईडी पासवर्ड आदि दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Latest Update: PM Krishi Sichai Yojana 2023: क्या है ये योजना और कैसे मिलेगा कृषि में पानी के लिए केंद्र द्वारा 75% अनुदान?

Application form for Opening PM Jan Aushadhi Kendra

आप फॉर्म डाउनलोड करके ऑफलाइन भी PM Jan Aushadhi Kendra के लिए आवेदन कर सकते है।

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं या फिर हमारे नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर ले। फॉर्म को डाउनलोड किए गए फॉर्म को प्रिंट करें। इसे निर्धारित प्रारूप में भरें और नीचे दिए गए पते पर पोस्ट कर दे।

To,
The General Manager (Marketing & Sales),
Bureau of Pharma Public Sector Undertakings of India (BPPI),
8th Floor Videocon Tower, Block E1,
Jhandewalan Extension, New Delhi – 110055

प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि योजना २०२३ के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

अगर आप इंडिविजुअल और साथ ही स्पेशल इंसेंटिव

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सर्टिफिकेट ऑफ एससी/एसटी या दिव्यांग सर्टिफिकेट
  • फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • इनकम टैक्स रिटर्न पिछले 2 वर्ष का
  • बैंक स्टेटमेंट पिछले 6 माह की
  • जीएसटी डिक्लेरेशन
  • अंडरटेकिंग
  • डिस्टेंस पॉलिसी की डिक्लेरेशन

अगर इंडिविजुअल है तो

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • इनकम टैक्स रिटर्न पिछले 2 वर्ष का
  • बैंक स्टेटमेंट पिछले 6 माह की
  • जीएसटी डिक्लेरेशन
  • डिस्टेंस पॉलिसी की डिक्लेरेशन

अगर आपका इंस्टीट्यूट/एनजीओ/चैरिटेबल इंस्टिट्यूट/हॉस्पिटल है तो

  • एनजीओ की स्थिति में दर्पण आईडी
  • पैन कार्ड
  • रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • आइटीआर 2 वर्ष का
  • 6 माह की बैंक स्टेटमेंट
  • जीएसटी डिक्लेरेशन
  • डिस्टेंस पॉलिसी की डिक्लेरेशन

अगर आपका गवर्नमेंट/गवर्नमेंट नॉमिनेटेड एजेंसी है

  • डिपार्टमेंट की डिटेल
  • पैन कार्ड
  • सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट
  • फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • पिछले 2 वर्षों का आईडिया (प्राइवेट एंटिटी की स्थिति में)
  • पिछले छह माह की बैंक स्टेटमेंट प्राइवेट एनटीटी की स्थिति में
  • जीएसटी डिक्लेरेशन
  • डिस्टेंस पॉलिसी की डिक्लेरेशन

PM Bhartiya JanAushadhi Yojana 2023 में आवेदन की लास्ट डेट कब है ?

PM Bhartiya JanAushadhi Yojana 2023 में आवेदन की लास्ट तारीख नही है, अगर आप चाहे तो कभी भी आवेदन भेज सकते है।

PM Bhartiya JanAushadhi Yojana 2023 Helpline Number

PM Bhartiya JanAushadhi Yojana 2023 का एक हेल्पलाइन नंबर दिया गया है जहा से आप हेल्प के लिए जानकारी ले सकते है। हेल्पलाइन नंबर है –

टोल-फ्री नंबर: 1800-180-8080 

याद रखे टोल-फ्री नंबर से जुड़े ग्राहक सेवा अधिकारी सोमवार से शुक्रवार सुबह 9.30 बजे से शाम 6.00 बजे तक उपलब्ध रहते है।

Important Links

Download Application FormDownload Form
Official Jan Ashuddhi WebsiteClick Here
Login PageClick Here
Our PageVisit Here

Leave a Comment