PPF Loan Apply Process: जरूरत के वक्त यह लोन आप आपकी जरूर काम आएगी, जानिए कैसे लेना है

PPF Loan Online Apply Process: आज के इस जनरेशन में भी लोगों को ऐसी समस्या आती है कि अचानक बहुत सारे पैसों की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में वह लोग अपने पॉलिसी को दूर्वा के पैसे निकाल लेते हैं। लेकिन आपको इसके अलावा भी एक चमत्कार आईडिया देता हूं आप पीएफ लोन लेकर अपने जरूरत के वक्त पैसों की कमी को पूरी कर सकते हैं।

आज इस जानकारी में हम आपको ऐसा ही एक जानकारी के बारे में बताएंगे। आप कैसे पीएफ लोन ले सकते हैं और PPF Loan लेने का क्या-क्या फायदा है यह सभी जानकारी हम आपको बताने वाले हैं।  पीएफ लोन लेकर अपनी जरूरत को आसानी से आप पूरा कर सकते हैं और यह लोन पर्सनल लोन के तुलना में काफी सस्ता भी पड़ता है।

Public Provident Fund यानी PPF क्या है ?

PPF Loan Apply Process

Public Provident Fund (PPF) भारत सरकार द्वारा संचालित एक बचत योजना है। यह एक सुरक्षित और अनुशासित बचत योजना है जो आपको लंबी अवधि के लिए बचत करने और रिटायरमेंट के लिए पैसे जमा करने में मदद करती है।  PPF खाता खोलने के लिए, आपको किसी भी सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर एक आवेदन पत्र भरना होगा। PPF खाते में जमा करने के लिए, आपको हर महीने निश्चित राशि को अपने खाते में जमा करना होगा।

आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से जमा कर सकते हैं। PPF एक सुरक्षित और अनुशासित बचत योजना है जो आपको लंबी अवधि के लिए बचत करने और रिटायरमेंट के लिए पैसे जमा करने में मदद करती है। यदि आप एक सुरक्षित और अनुशासित बचत योजना की तलाश में हैं, तो PPF एक अच्छा विकल्प है।

अगर आप भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आप आपको इस पर बेहतर इंटरेस्ट तो मिलता ही है साथी कई अन्य फायदे भी मिलते हैं। इन्हीं फायदे में से एक फायदा है लोन की सुविधा।  PPF यानी Public Provident Fund पर मिलने वाला लोन पर्सनल लोन की तुलना में काफी सस्ता भी पड़ता है और यह मुसीबत के समय काफी काम भी आता है। यानी मुसीबत के समय अगर आपको अचानक बहुत सारे पैसों की जरूरत पड़ता है तो आपको किसी भी पॉलिसी को तुर्वाने की जरूरत नहीं।

आप चाहे तो PPF Loan लेकर अपने उसे जरूर को आसानी से पूरा कर सकते हैं। हालांकि पीपीएफ लोन को लेकर काफी सारे नियम भी है लेकिन अगर आप उसे नियम को अच्छे से समझ लेंगे तो पीपीएफ लोन लेना आपके लिए काफी आसान और काफी सरल होगा।

पर्सनल लोन की तुलना में काफी सस्‍ता ये PPF Loan

इस लोन की सबसे अच्छी बात यह है कि यह काफी सस्ता पड़ता है बाकी पर्सनल लोन के तुलना में , यह लोन काफी किफायती दरों पर मिल जाता है और इसके लिए आपको किसी चीज को गिरवी भी नहीं रखनी पड़ती। इसका कारण है कि यह PPF Loan आपको आपके अकाउंट में जमा राशि के आधार पर दिया जाता है जिसके लिए आपको ज्यादा परेशानी उठाने की जरूरत नहीं पड़ती।

इस लोन के Interest Rate की अगर बात करें तो नियम के अनुसार पीपीएफ खाते पर मिलने वाले लोन का इंटरेस्ट पीपीएफ खाते पर मिलने वाले ब्याज से एक फीसदी ज्यादा होता है। यानी मौजूदा समय में अगर आपका PPF Account पर 7.1% की दर से ब्याज मिलता है तो लोन पर आपको 8.1% की दर से ब्याज मिलेगा। दूसरी तरफ पर्सनल लोन की अगर Interest Rate की बात करें तो वह 10.50% से 17-18% तक की हो सकती है।

PPF Loan को कैसे चुकाए?

PPF Loan लेने के बाद अगर आप परेशान होते हैं कि इस लोन को कैसे का तो आपको बता दे इस लोन को चुकाना भी आसान है। पीएफ लोन लेने के बाद इस लोन को चुकाने के लिए आपको अच्छा खासा समय दिया जाता है। आप चाहे तो इस लोन को 36 किस्तों में ले सकते हैं या फिर इस लोन को आप इससे ज्यादा महीने का भी ले सकते हैं।

सबसे पहले आपको लोन का प्रिंसिपल अमाउंट चुकाना होता है बाद में भुगतान अवधि के हिसाब से ब्याज को हिसाब किताब करके आप चुका सकते हैं। बीच में अगर आपकी कहीं एक मुफ्त पैसा मिलता है तो एक बार में भी आप राशि चुका सकते हैं। अगर आप लोन नहीं चुका पाए तो दंड स्वरूप आपको PPF Loan पर मिलने वाले ब्याज से एक प्रतिशत अधिक की वजह 6% अधिक ब्याज दर से लोन चुकाना होगा।

Latest Upload:

PPF Loan Apply की शर्तें

अगर आप PPF Loan लेना चाहते तो इसके लिए आपको इस लोन पर दिए जाने शर्तों पर जरूर ध्यान देना चाहिए। पीपीएफ अकाउंट कम से कम एक वित्तीय साल पुराना होना चाहिए तभी आप पीपीएफ लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पीपीएफ अकाउंट के 5 साल पूरे होने के बाद इस पर लोन की सुविधा नहीं मिलती है तो जाहिर है 5 साल पुराने होने के बाद आप लोन के लिए आवेदन नहीं कर सकते। क्योंकि इसके बाद आप रकम को पार्शियली विड्रोल कर सकते हैं। अकाउंट में जितनी रकम मौजूद है उसकी 25% रकम ही आप लोन के रूप में ले सकते हैं।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड खाते पर आप लोन सिर्फ एक बार ही ले सकते हैं भले ही अपने पहले वाला लोन चुका दिया हो लेकिन फिर भी आपको दोबारा लोन नहीं मिल पाएगा। हालांकि यह सभी शर्तें काफी ज्यादा स्ट्रिक्ट है फिर भी आपको जरूरत के वक्त पीपीएफ लोन का सुविधा बहुत हेल्प करेगा।

PPF Loan Apply कैसे करे?

पीएफ लोन के लिए आप अगर आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले पीपीएफ अकाउंट होना आवश्यक है। आवेदन के लिए आपको जिस बैंक में पीपीएफ अकाउंट खुला है इसकी ब्रांच में जाकर फॉर्म भरना होगा। जैसे कि SBI PPF Loan के लिए “Form D” का इस्तेमाल करता है इसके साथ एक एप्लीकेशन में लोन की रकम और उसे चुकाने की अवधि लिखनी होती है। Form D कुछ इस तरह का हैं –

PPF Loan Apply Process

इससे पहले आपने अगर कोई लोन लिया है तो उसका भी जिक्र करना होगा नहीं तो पीपीएफ लोन लेने में आपको दिक्कत हो सकती है। इसके बाद PPF Passbook को जमा करना पड़ता है और पूरी प्रक्रिया हो जाने के बाद एक हफ्ते के भीतर ही आपको लोन का रकम मिल जाएगा।

Leave a Comment