Sahakar Pragya Yojana: सहकारी समिति मे किसानों को मिलेगा फ्री प्रशिक्षण, सर्टिफिकेट और रोजगार के अवसर

Sahakar Pragya Yojana: अगर आप भी एक किसान है और बिना फसल के मौसम मे बेरोजगार और मंदी रहते है तो हम आपको बता दे की आज हम आपके लिए एक ऐसे ही योजना के बारे मे बताने जा रहे है, जो आपके लिए मुफ़्त प्रशिक्षण, सर्टिफिकेट और रोजगार के अवसर प्रदान करने वाली है।

आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Sahakar Pragya Yojana के बारे मे पूरी जानकारी विस्तृत से बताने जा रहे है , इसीलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें। किसानों को फ्री प्रशिक्षण, सर्टिफिकेट और रोजगार के सुनहरे अवसर वाले इस योजना की पूरी जानकारी को हम आप तक पहुंचाते रहे इसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब कर लीजिए। हमारे यूट्यूब चैनल का लिंक इस आर्टिकल के नीचे के टेबल मे दिया गया है।

Sahakar Pragya Yojana
Sahakar Pragya Yojana

Sahakar Pragya Yojana – Overview

Institute Name National Cooperative Research and Development Academy
Article Name Sahakar Pragya Yojana
Article Category Sarkari Yojana
PM All Yojana HomePage Click Here
YouTube Channel Click Here

सहकार प्रज्ञा योजना क्या है?

Sahakar Pragya Yojana सहकारी क्षेत्र को मजबूत करने का एक कदम है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य इस प्रकार हैं: भारत में सहकारी क्षेत्र में क्षमता विकास में मदद करना। नए प्रशिक्षण मॉड्यूल के माध्यम से किसानों को ज्ञान, कौशल और संगठनात्मक क्षमताएं हस्तांतरित करना है।

अनेक व्यक्तियों या संस्थाओं द्वारा किसी समान उद्देश्य की प्राप्ति के लिये मिलकर प्रयास करना सहकार कहलाता है। समान उद्देश्य की पूर्ति के लिये अनेक व्यक्तियों या संस्थाओं की सम्मिलित संस्था को सहकारी संस्था कहते हैं। ‘सहकारिता’ शब्द की उत्पत्ति दो शब्दों से मिलकर हुई है- सह +कार।

किसानों को मिलेगा फ्री प्रशिक्षण, सर्टिफिकेट और रोजगार के अवसर

हमारे भारत देश के सभी ग्रमीण क्षेत्रो मे निवास करने वाले हमारे किसान भाई – बहन जो कि, साल के 6 महिने बेरोजगारी की मार झेलते है उन्हें बेरोजगारी की समस्या से बचाने और उनका कौशल विकास करने के लिए Sahakar Pragya Yojana को लांच किया है। इस सहकार प्रज्ञा योजना का मुख्य उद्देश्य कुछ इस प्रकार से हैं –

  • हम आपको बताना चाहते है कि यह सहकार प्रज्ञा योजना National Cooperative Research and Development Academy (NCDC) द्वारा शुरु की गई एक नई पहल है जिससे किसानों को ना केवल फ्री कौशल विकास का लाभ मिलेगा बल्कि हमारे किसानों को कौशल विकास के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा ताकि वे अपने क्षेत्र से संबंधित रोजगार प्राप्त कर सकें या फिर अपनी  खेती को ही विकसित व उन्नत करके बेहतर उत्पादन कर बेहतर मुनाफा कमा सकें।
  • इसके साथ साथ हम आपको बता दे कि Sahakar Pragya Yojana को National Cooperative Research and Development Academy  द्धारा भारत के कुल 18 प्रमुख कृषि प्रधान क्षेत्रीय केंद्रो मे संचालित किया जायेगा ताकि इस योजना की मदद से अधिक से अधिक मात्रा मे किसानों को सहकारी समितियों द्धारा फ्री कौशल प्रशिक्षण दिया जा सके और उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।

Sahakar Pragya Yojana के लाभ और विशेषता

  • Sahakar Pragya Yojana को किसानों का आत्मनिर्भर सशक्तिकरण करने के उद्धेश्य से NCDC द्धारा जारी किया गया है।
  • हम आपको बता दें कि, सहकार प्रज्ञा योजना को NCDC द्धारा देश कुल 18 प्रमुख कृषि प्रधान क्षेत्रीय केंद्रो मे संचालित किया जायेगा।
  • साथ मे हम आपको बता देना चाहते है कि, सहकार प्रज्ञा योजना के तहत कुल 45 प्रशिक्षण मॉड्यूल को तैयार किया गया है।
  • वहीं दूसरी तरफ आपको बता देना चाहते है कि, LINAC द्धारा हर साल कम से कम 5,000 किसानो को सहकारी समितियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जायेगा।
  • इस नई पहल का लाभ सभी राज्यो के किसान प्राप्त कर सके इसके लिए NCDC द्धारा इस पहल के तहत कॉपवॉच पर 18 राज्यो की भाषाओें मे स्थानीय जरुरत की आपूर्ति करने का प्रयास किया जायेगा।

इस तरह के और भी योजनाओं के जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाईट को विज़िट करते रहे। और साथ मे हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब कर ले। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो आप हमे नीचे के कमेन्ट सेक्शन मे अपना कमेन्ट करके पूछ सकते है।

Important Link

NCDC Official Website Click Here
YouTube Channel Click Here
PM All Yojana Homepage Click Here

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a Comment