Sahara Refund Portal Application Rejected : अगर आप भी सहारा इंडिया के निवेशक है और आपने भी सहारा इंडिया रिफन्ड पोर्टल पर पैसा रिफन्ड के लिए आवेदन किए थे तो अब आप अपना आवेदन की स्तिथि को देख सकते है। आवेदन की स्टैटस की देखने की पूरी प्रक्रिया को इस आर्टिकल मे बताया गया है। आप नीचे बताए गए सेप्स को फॉलो करके इसके ऑफिसियल वेबसाईट से अपना स्टैटस चेक कर सकते है। आवेदन की स्तिथि को देखने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
हम आपको बात दे की Sahara Refund Portal पर जितने निवेशकों ने अपना पैसा रिफन्ड के लिए आवेदन किए थे उनका आवेदन भारी मात्रा मे रिजेक्ट किया जा रहा है। आज हम आपको इस पोस्ट मे Sahara Refund Portal Application Rejected के कारण को बताने वाले है, की क्यों निवेशकों का आवेदन फॉर्म को रिजेक्ट किया जा रहा है।

Table of Contents
Sahara Refund Portal Application Rejected – Overview
Portal Name | CRCS Sahara India Refund Portal |
Article Name | Sahara Refund Portal Application Rejected |
Article Type | Latest Update |
Mode Of Application Status Check | Online |
Sahara India Refund Portal Official | Click Here |
PM All Yojana HomePage | Click Here |
Sahara Refund Portal Application Rejected के मुख्य कारण क्या है?
अगर आपने भी सहारा इंडिया पोर्टल पर पैसा रिफन्ड के लिए आवेदन किया था और आपका भी स्टैटस देखने पर आवेदन फॉर्म को रिजेक्ट बात रहा है, तो आज हम आपको Sahara Refund Portal Application Rejected के बारे मे पूरी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताने जा रहे है।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Sahara Refund Application Status Check को चेक करना होगा जिसकी पूरी प्रक्रिया को नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है और आवेदन की स्तिथि को देखने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है। निवेशक नीचे दिए गए ऑफिसियल लिंक से ही अपना आवेदन की स्टैटस चेक करें ।
हम आपको बता दे की Sahara Refund Portal Application Reject होने के कुछ मुख्य करना निम्न है:
- सहारा रिफन्ड पोर्टल मे आवेदन करते समय Account Number, Beneficiary ID and Other Details को गलत दर्ज किया गया हो।
- सहारा का पैसा रिफन्ड हेतु सीमा तय की गई है कि, पहली चरण मे इतना निवेश करने वालो को ही रिफंड किया जायेगा, आपके द्वारा उससे अधिक राशि को दर्ज करना ।
- Sahara Refund Portal पर आवेदन फॉर्म को सही तरह से Finalize करके सबमिट ना करना।
- अयोग्य या अमान्य दस्तावेजो को अपलोड करना।
- अपलोड किये गये दस्तावेजो का साफ ना दिखना अर्थात् उनमे जो जानकारी है वह सही से नहीं दिख रही होगी ।
Sahara Refund Application Status Check
अगर आपने भी सहारा इंडिया रिफन्ड पोर्टल पर अपना पैसा रिफन्ड के लिए आवेदन किया था , तो हम आपको बात दे की आपके किए हुए आवेदन की स्टैटस देखने के विकल्प को जारी कर दिया गया है। अब आप अपना आवेदन को स्तिथि को बड़े आसानी से नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते है।
Sahara Refund Application Status Check करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है। आप अपना स्टैटस चेक करने के लिए नीचे के स्टेप्स को फॉलो जरूर करे।
- Sahara India Reund Portal पर अपने आवेदन की स्तिथि को देखने के लिए आप सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाए जिसका लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।
- होमपेज पर आने के बाद आपको ऊपर के टैब “जमाकर्ता लॉगिन ” का विकल्प मिलेगा जिसपर क्लिक करना है।
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपना अपने आधार का अंतिम चार नंबर और आधार से रजिस्टर मोबाईल नंबर को भर Otp प्राप्त करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आधार से लिंक मोबाईल पर प्राप्त otp को भर कर लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन करने के बाद आपको Application Status के टैब मे आवेदन की स्तिथि दिख जाएगी।
इस तरह से आप अपने आवेदन की स्तिथि को देख सकते है। अगर आपको आवेदन की स्टैटस देखने या कोई प्रश्न हो तो आप हमसे नीचे के कमेन्ट सेक्शन मे अपना कमेन्ट करके पूछ सकते है।
Important Links
Sahara Refund Application Status Check | Click Here |
Sahara India Refund Portal | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
PM All Yojana HomePage | Click Here |