Small Savings Scheme Update: सरकार की तरफ से आयी बड़ी घोषणा, PPF और सुकन्या समृद्धि जैसी छोटी बचत स्कीम्स पर ब्याज को लेकर बातें

Small Savings Scheme Update: अक्टूबर महीने से दिसंबर तिमाही के लिए सरकार ने Small Savings Scheme पर ब्याज दरों की घोषणा कर दी है। इस बार सिर्फ 5 साल की RD पर ब्याज दर को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी किया गया है। अन्य बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर महीने के तिमाही के लिए Small Savings Scheme पर ब्याज दरों की घोषणा कर दी है। इस बार एक को छोड़कर किसी भी स्कीम की ब्याज दर में बदलाव नहीं हुआ है। केवल 5 साल की RD पर ब्याज दर को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी किया गया है। और भी कई सारे स्कीम जैसे की सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), पीपीएफ (PPF), किसान विकास पात्र (KVP) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) इत्यादि में पुरानी ब्याज दर ही लागू होगी।

Small Savings Scheme में मिलेगा 8% ब्याज

वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार शाम 1 अक्टूबर, 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक की अवधि के लिए Small Savings Scheme पर ब्याज दरें जारी की हैं। इसके अनुसार बचत खाते पर 4% ब्याज दर मिलती रहेगी। Senior Citizen Savings Scheme पर 8.2 फीसदी की ब्याज दर को बरकरार रखा गया है। इसी तरह Monthly Income Account Scheme में 7.4 फीसदी, National Savings Certificate पर 7.7 फीसदी, PPF पर 7.1 फीसदी और किसान विकास पत्र पर 7.5 फीसदी ब्याज दर मिलती रहेगी। उधर Sukanya Samridhii Yojana योजना में भी पहले की तरह 8 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा।

आरडी पर भी बढ़ा है ब्याज

Time Deposite की बात करें, तो 1 साल के TD पर 6.9 फीसदी, 2 साल के टीसुडी पर 7 फीसदी, 3 साल के टीडी पर 7 फीसदी और 5 साल के टीडी पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा। सरकार ने अगली तिमाही के लिए 5 साल की RD पर ब्याज दर को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया है।

Latest Update:

Leave a Comment