मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2023 के अन्तर्गत Bihar Board मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम डिवीसन से उतरीर्ण हुए विद्यार्थियों को मिलेगी लाभ, यह से करे चेक

Matric 1st Division Scholarship 2022-23 बिहार बोर्ड से जो भी छात्र एवं छात्राएं मैट्रिक कक्षा की परीक्षा में उतरीर्ण होते है,उन्हें बिहार सरकार की ओर से मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन Yojana के तहत ₹10000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है जो एक भेट के समान होती है। कौन कौन सा डॉक्यूमेंट देना होगा ? पूरी जानकारी आज इस लेख के द्वारा हम लोग जानेंगे तो कृपया आप इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़े। Online आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक हम अपने लेख के निचले हिसे में उपलब्ध करा देंगे जिसकी सहायता से आप आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे. मिस्टेंडिंग चेक करने के लिए User Id और Password प्राप्त करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दिया गया है. और वेबसाइट के खुलने तक इंतज़ार करे फिर अपना आईडी पास डाल के आगे की प्रक्रिया में शामिल होकर आगे बढ़े।

सहायता राशि प्राप्त करने के लिए जिन विद्यार्थियों ने Online आवेदन किया है उनका पैसा उनके बैंक के खातों में भेजा जा रहा है. लेकिन अगर आपके बैंक में अभी तक Scholarship का पैसा नहीं आया है तो आप गवर्मेंट की जारी की गयी Payment List में अपना नाम चेक कर सकते हैं.

जाने E Kalyan Scholarship User Id And Password Kab Aayega

जो भी छात्र और छात्राएं बिहार छात्रवृत्ति योजना के लिए Online आवेदन किए थे। उनका यूजर आईडी एवं पासवर्ड कुछ लोगों का आना शुरू भी हो चुका है। हालांकि ये वैसे कैंडिकेट हैं जिनका डॉकमेंट का डाटा आपस में Match नहीं कर रहे हैं। जैसे कि किसी स्टूडेंट्स का मार्कशीट में जन्मतिथि एवं उनके आधार कार्ड में जन्मतिथि अलग अलग होने के कारण मैच नहीं कर रहा हो, तो उन्हें एक User I’d एवं Password को मैसेज के रूप में भेजा जा रहा है। उसमें बताया जा रहा है कि वह अपने दस्तावेज के डाटा को सुधार कर और प्राप्त यूजर आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से पोर्टल पर Login कर Documents को फिर से दुबारा अपलोड करें। सभी छात्र ध्यान दें कि अभी हाल ही में कुछ ही लोगों को User I’d एवं Password मिलना शुरू हुआ है। तो कृपया आप कुछ वक्त का इंतजार करें कुछ समय बाद आपको भी आपके जारी किए गयें मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा यूजर आईडी एवं पासवर्ड भेजा जायेगा।

बिहार सरकार Matric 1st Division Scholarship 2022-23

Online आवेदन करने की तिथि हाल ही में निर्धारित कर दी गई है मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना 2023 के तहत मैट्रिक पास छात्र-छात्राओं के लिए Online आवेदन शुरू कर दिया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 2 नवंबर रखी गई है. Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 एवं Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 के लिए छात्रवृति से जुडी सम्पूर्ण जानकारी निचे लेख में उपलब्ध है और Online आवेदन से जुड़ी जरुरी दस्तावेज की भी ध्यान पूर्वक अवस्य पढ़े।

Bihar Board 10th Pass Scholarship

आपको बताना चाहेंगे कि जो भी Students 2023 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास किए हैं, उनके लिए बिहार सरकार की ओर से Bihar Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana 2023 के तहत प्रथम पोस्शन से पास होने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को ₹10000 जबकि अनुसूचित जाती एवं जनजाति द्वितीय श्रेणी से पास छात्र-छात्राओं को ₹8000 प्रोत्साहन राशि DBT के रूप में उनके दिये गयें बैंक के खाते में भेज दी जाती है। जिसके लिए आपको शूरवाती में E कल्याण की वेबसाइट पर आपको Online आवेदन करनी होती है जिसके द्वारा आपका नाम भी इस E कल्याण के चैनित होता है।

Bihar Board 10th 1st Division Scholarship

आपको आपकी अपनी जानकारी के लिए बता दूं कि बिहार सरकार के द्वारा E Kalyan Matric Scholarship में बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्शाहन योजना अथवा Bihar Board Matric First Division Scholarship के तहत प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को DBT के माध्यम से उनके खाते में ₹10000 की राशि भेज दी जाएगी। छात्रवृत्ति राशि प्राप्त करने के लिए आप e-kalyan के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Online आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी-

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2021 Required Documents पहला आपको Registration No दूसरा Date of Birth/Total Marks तीसरा Aadhaar :- Number & Name Bank Account चौथा IFSC Code Bank Account Holder Name पाँचवा Mobile Number Income Certificate Matric 1st Division Scholarship 2021-22 बिहार बोर्ड से जो भी छात्र एवं छात्राएं मैट्रिक कक्षा पास करते हैं,उन्हें बिहार सरकार की ओर से मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ₹10000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। Bihar Board 10th Pass कैंडिकेट इस फॉर्म को कैसे अप्लाई करे कौन कौन सा डॉक्यूमेंट देना होगा ? इसकी पूरी जानकारी आप लोगों को अभी तक मिल गई होगी।

Leave a Comment