Bihar Nal Jal Yojana Complaint Kaise Kare: नल जल मे गड़बड़ी होने पर ऑनलाइन यहाँ से करें शिकायत

Bihar Nal Jal Yojana Complaint Kaise Kare: अगर आपके भी गाँव के नल जल मे कोई गड़बड़ी है, या आपके गाँव के नल मे पानी समय से नहीं आ रहा है तो आप घबराए नहीं, अब आपका परेशानी का समाधान के लिए सरकार से खुद शिकायत कर सकते है, वह भी घर बैठे ऑनलाइन और टोल फ्री के माध्यम से । आप बड़े आसानी से अपने नल जल योजना समस्या के समाधान हेतु शिकायत खुद कर सकते है, बस आपको इस आर्टिकल मे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर शिकायत दर्ज करना है।

तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको अपने गाँव के Nal Jal Yojana Complaint करने के बारे मे बताने वाले है। अगर आप भी अपने गाँव के नल जल के बद्दतर हालत के बारे मे शिकायत करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा, इस आर्टिकल मे हम आपको नल जल योजना शिकायत करने का पूरा प्रोसेस को विस्तार पूर्वक बताए हुए है। आपके शिकायत करने के बाद आपके समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिस की जाती है।

Bihar Nal Jal Yojana Complaint
Bihar Nal Jal Yojana Complaint

Bihar Nal Jal Yojana Complaint – Overview

Portal Name Neer Nirmal Seva, Govt. of Bihar
Article Name Bihar Nal Jal Yojana Complaint
Article Category Yojana Update
Complaint Mode Online
Complaint Fee Free
Toll Free No.   1800-1231-121
Official Website phedcgrc.in

Nal Jal Yojana Complaint Portal – नल जल योजना शिकायत

बिहार सरकार द्वारा बहुत बड़े स्तर पर नल जल योजना का शुभारंभ किया गया था। लेकिन बहुत से कारणों से इस नल जल योजना मे बहुत से सारी शिकायाते आ रही थी। इस नल जल योजना मे होने वाले गड़बड़ी के अगर कोई व्यक्ति शिकायत करना चाहते है, तो इसके लिए बिहार सरकार ने एक पोर्टल लॉन्च किया है। उस पोर्टल पर आप अपने गाँव, मोहल्ले के नल जल योजना से जुड़ी शिकायत को दर्ज कर सकते है।

आपके Bihar Nal Jal Yojana Complaint दर्ज करने के बाद जल्द से जल्द आपके शिकायत पर एक्शन लिया जाएगा, और आपके समस्या का हाल निकाला जाएगा। बस आपको अपने राज्य, जिले, अनुमंडल, ब्लॉक, पंचायत, और वार्ड नंबर का चयन कर अपने शिकायत को दर्ज करना है। इस योजना के समस्या के समाधान हेतु शिकायत करने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढे, इसमे आपके नल जल योजना के शिकायत के बारे मे पूरी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया गया है। और शिकायत करने का लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।

नल जल योजना के लिए किस विषय मे शिकायत कर सकते है ?

अगर आप भी नल जल योजना के लिए शिकायत करना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए की आप किस विषय पर शिकायत कर सकते है। नीचे शिकायत करने के विषय को बताया गया है। जिसपे आप नल जल योजना के लिए शिकायत कर सकते है।

Complaint Category Complaint Sub-Category
Handpump/ Tubewell Related Repairing of Handpump/Tubewell
Piped Water Supply Related
Water is not coming from Standpost
Motor Burnt
Water does not reaches to the Tower
Operator does not runs the motor
Water Quality Related
Dirty Water Supply
Bacterial Contamination in Water
High Amount of Arsenic in Water
High Amount of Flouride in Water

How to Complaint for Nal Jal Yojana Bihar ?

अगर आप भी अपने गाँव/ मोहल्ले के नल जल योजना के बायरे मे शिकायत करना चाहते है, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Bihar Nal Jal Yojana Complaint के लिए शिकायत कर सकते है:

  • Bihar Nal Jal Yojana के लिए शिकायत करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर आना होगा, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • यहाँ पर आने के बाद आपको नीचे कॉर्नर मे Online Complaint Registration का विकल्प मिलेगा जिसपे आपको क्लिक कर देना है।
  • How to Complaint for Nal Jal Yojana Bihar
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Nal Jal Yojana Complaint Form खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको इस शिकायत फॉर्म को सही सही भर के सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • How to Complaint for Nal Jal Yojana Bihar
  • सबमिट करने के बाद आपका शिकायत दर्ज कर लिया गया है।
  • आपके एक Complaint Number मिलेगा जिसे अपने Complaint का Status देखने के लिए सेव कर के रख ले।
  • अब आपके शिकायत का समाधान जल्द ही ठीक करने की कोशिश की जाएगी।

Nal Jal Yojana Complaint Number : ऐसे देखे अपने नल जल योजना का शिकायत स्टैटस

नल जल योजना के लिए अगर आपने शिकायत दर्ज कर दिए दिए है, तो आप Nal Jal Yojana Complaint Number के जरिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके इसकी शिकायत की स्तिथि देख सकते है।

  • Nal Jal Yojana Complaint Number के जरिए आपको शिकायत की स्टैटस देखने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर आना होगा। जिसका लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।
  • उसके बाद आपको नीचे Grievance Status के सेक्शन मे आपको अपना Nal Jal Yojana Complaint Number और मोबाईल नंबर को भर देना है।
  • Nal Jal Yojana Complaint Number 
  • अब आपके सामने आपके द्वारा किए गए Nal Jal Yojana Complaint का स्तिथि दिख जाएगा।

तो इस तरह से हम Nal Jal Yojana के लिए शिकायत कर सकते है। और शिकायत करने के बाद प्राप्त Complaint Number से शिकायत की स्तिथि देख सकते है। अगर आपको शिकायत करने मे कोई दिक्कत आ रही हो या कोई प्रश्न हो तो आप हमसे नीचे के कमेन्ट सेक्शन मे पूछ सकते है।

Important Links

Nal Jal Yojana Complaint Online Click Here
Complaint Number Status Check Click Here
Official Website Click Here
Toll Free No.   1800-1231-121
Youtube Channel Click Here

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a Comment