Bihar Post Matric Scholarship 2023-24: Registration, Login, Online Apply, Last Date, Documents & Eligibility,

Bihar Post Matric Scholarship 2023-24: अगर आप भी बिहार के विद्यार्थी है। और आप पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है। तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको इस Bihar Post Matric Scholarship 2023 के बारे मे पूरी जानकारी जैसे: रेजिस्ट्रैशन कैसे करें, लॉगिन करके अनलाइन आवेदन कैसे करें, इसके लिए योग्यता क्या क्या होनी चाहिए, जरूरी दस्तावेज से लेकर, इस पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के लिए आवेदन करने का अंतिम तिथि क्या है। सभी टॉपिक को विस्तार पूर्वक जानने वाले है।

हम आपको बता दे की इस Bihar Post Matric Scholarship 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त 2023 से शुरू किया गया है, और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 है। इसके स्कालरशिप के लिए सभी मैट्रिक पास विधार्थी आसानी से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को इस पोस्ट मे बताया गया है।

Bihar Post Matric Scholarship 2023
Bihar Post Matric Scholarship 2023

Bihar Post Matric Scholarship 2023 : Overview

Department Name Department of Education Govt. of Bihar
Article Name Bihar Post Matric Scholarship 2023
Article Category Scholarship
Academic Session 2023-24
State Bihar
Application Start Date 16 August 2023
Application Last Date 30 September 2023
Application Mode Online
Official Website www.pmsonline.bih.nic.in

Bihar PMS Scholarship 2023 Eligible Category

  • पिछड़ा वर्ग  (Backward Class – BC)
  • अति पिछड़ा वर्ग  (Extremely Backward Class – EBC) 
  • Schedule Caste (SC)
  • Schedule Tribe (ST)

Eligible Course For Bihar Post Matric Scholarship 2023

  • Intermediate (10+2) : I.A / I.Sc , / I.Com – 1st Year & 2nd Year
  • UG Regular & Vocational Courses : B.A / B.Sc. / B.Com , BCA / BBA / BBM & Others.
  • PG Regular & Vocational Courses : M.A / M.Sc. / M.Com & MCA / MBA / BLIS & Others
  • Professional Courses : B.Tech / M.Tech / Diploma / B.Ed. / D.EI.Ed / MLIS / Nursing / Paramedical Etc

Bihar Post Matric Sholarship Amount

Course Scholarship Amount
Intermediate (10+2) – Arts/Science/Commerce Rs. 2,000/-
Gradutaion (BA/ B.sc/B.Com/ etc.) Rs. 5,000/-
Post Gradutaion (MA, M.Sc/ M.Com/ etc.) Rs. 5,000/-
Industrial Training Institute (ITI) Rs. 5,000/-
3 years Diploma/ Polytechnic Rs. 10,000/-
Engineering, Medical, Law, Management and Agriculture Rs. 15,000/-
Indian Institute of Management  Bodh Gaya Rs. 75,000/-
Chandragupta Institute of Management, Lalit Narayan Mishra Institute of Economic Development and Social Change, etc. Rs. 4,00,000/-
IIT Patna Rs. 2,00,000/-
NIT Patna Rs. 1,25,000/-
NIFT Patna, AIIMDS and Central Agricultural Institute etc. Rs. 1,00,000/-
National Law University established by State Act Rs. 1,25,000/-

Recent Posts

Required Documents For Bihar Post Matric Scholarship 2023-24

Bihar Post Matric Scholarship 2023-24 के लिए आवेदन करने मे लगने वाले जरूरी दस्तावेज की लिस्ट नीचे दी गई है।

  • 10th Marksheet
  • Bonafide Certificate
  • Admission Fee Receipt
  • Aadhar Card
  • Bank Passbook
  • Passport Size Photo
  • Income Certificate
  • Cast Certificate
  • Residencle Certificate
  • Active Mobile No. & Email Id

How to Apply For Bihar Post Matric Scholarship 2023-24

Bihar Post Matric Scholarship 2023-24 सेशन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस स्कालरशिप योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

Steps: PMS Online New Students Registration 2023

  • आवेदन करने के लिए आवेदक सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाए जिसका लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।
  • इस वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आप जिस केटेगरी के है। उसके विकल्प पर क्लिक करेंगे ।
  • क्लिक करने के बाद अब आपको Mukhyamantri Post Matric Scholarship 2023 के लिए आवेदन करने का विकल्प मिलेगा, जिसपे आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपको New Students Registration के विकल्प मिलेगा उसपे क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको इन सभी निर्देशों को अच्छे से पढ़कर टिक कर देना और नीचे दिए गए Continue के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक रेजिस्ट्रैशन फॉर्म खुल के आएगा जिसमे मांगे गए जानकारी को सही सही भर कर ईमेल और मोबाईल नंबर पर otp आएगा जिसे भर के verify कर देना है।
  • और उसके बाद आप captcha code को भर Next के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपका New Student Registration सफल हुआ।
  • अब आपके मोबाईल पर एक मैसेज आएगा, जिसमे आपको अपना यूजर आइडी और पासवॉर्ड मिलेगा।

Steps: PMS Online Apply 2023

  • अब आपको फिर से वही आना है जाना आपने New Student Registration किया था, वहाँ आने के बाद उसके नीचे आपको Login for Already Registered Student का विकल्प मिलेगा। जिसपे आपको क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लॉगिन का पेज खुल के आएगा जिसे आपको अपने मोबाईल पर मिले यूजर आइडी और पासवर्ड के सहायता से भर के लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल के आएगा, जिसको आपको सही सही भर देना है।
  • उसके बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट के स्कैन करके स्कैन कॉपी को अपलोड कर देना है।
  • अपलोड करने के बाद फाइनल सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना आवेदन पूरा करें।
  • अंत मे आवेदन का प्रिन्ट आउट जरूर ले ले ।

तो इस तरह हम इस Bihar Post Matric Scholarship 2023 के लिए आवेदन कर सकते है।

Important Link

Registration BC/EBC             SC/ST
Login/ Apply Online BC/EBC             SC/ST
Official Website Click Here
Youtube Channel Click Here

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a Comment