Business Idea : आज के समय हर कोई अच्छे पैसे कमाना चाहता है और इसके लिए नए-नए आईडिया की तलाश में रहता है। इसी आपको भी नौकरी से हटकर कमाई के किसी अन्य साधन की तलाश है, तो आप किसी बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसा Business Idea लेकर आये हैं, जिसे आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको बस अपनी खाली पड़ी ज़मीन का इस्तेमाल करना है।
आप अपनी खाली ज़मीन का इस्तेमाल कर तगड़ी कमाई कर सकते हैं। दरअसल जिस Business Idea के बारे में हम बात कर रहे हैं वह है मोबाइल टावर का। आप किसी भी मोबाइल कंपनी से बात करके अपनी ज़मीन पर मोबाइल टावर लगवा सकते हैं। इसके बाद आपकी हर महीने तगड़ी कमाई होगी। आप अपनी छत पर भी टावर लगवा सकते हैं, इसके लिए घर की छत 500 वर्ग फिट की होनी चाहिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें बहुत सी मोबाइल कंपनियां हैं, जो अपने ग्राहकों को अच्छी सर्विस प्रदान करने के लिए मोबाइल टावर लगाती हैं। मोबाइल कंपनियों द्वारा इसके लिए जगह किराए पर ली जाती है। फिर कंपनी उस जगह पर अपना टावर लगती है। अगर आपको अपने घर पर मोबाइल टावर लगवाना है, तो आप सीधे मोबाइल कंपनी या टावर ऑपरेटर से संपर्क कर सकते हैं।
Business Idea : ऐसे लगवाएं मोबाइल टावर
अगर आपके पास 2000 से 2500 वर्ग फिट की जमीन खाली पड़ी है, तो आप मोबाइल टावर लगवा सकते हैं। वहीं छत पर टावर लगवाने के लिए कम जगह की जरुरत पड़ती है। इस बात का ध्यान रहे कि आपकी जमीन अस्पताल के 100 मीटर के दायरे में नहीं होनी चाहिए। इसी के साथ वह धनी आबादी वाला क्षेत्र नहीं होना चाहिए।
टावर लगवाने हेतु आपको मोबाइल कंपनी को एप्लीकेशन देना होगा। इसके बाद कंपनी द्वारा आपकी बताई गई जगह की जांच की जाएगी। अगर सब कुछ सही हुआ, तो एक एग्रीमेंट बनाया जायेगा। इस एग्रीमेंट में आपको कई सारी नियम औऱ शर्तें देखने को मिलेंगी। इसी के साथ इसमें यह भी लिखा होगा कि आपको कितना मिलेगा।
जरुरी दस्तावेज
इसके लिए आपको स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट की जरुरत पड़ेगी, जो यह दर्शाता है कि आपका घर कितना मजबूत है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही आपकी छत पर मोबाइल टावर लगाया जाता है। इसके अलावा आपको एक नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट की भी आवश्यकता होगी, जिससे किसी प्रकार का विवाद खड़ा न हो।
अगर आप किसी बड़ें शहर के पॉश इलाके में रहते हैं, तो आपको 1 लाख रुपये तक भी मिल सकते हैं। वहीं अगर आप छोटी जगह पर रहते हैं, तो आपको 60 हजार से लेकर 15 हजार रुपये के बीच मिल साकेत हैं।