CSC Online Registration 2023: CSC Digital Seva Center Apply – जानिए कैसे नया सीएससी के लिए आवेदन करें

CSC Digital Seva Center या Common Service Center को इंडियन सरकार ने डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत खोलने की बात की थी। इस CSC Digital Seva Yojana से दो समाधान निकले हैं, एक जो सार्वजनिक सेवा प्रणाली को पुनर्जीवित करने में मदद करता है और साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करेगा। कॉमन सर्विस सेंटर योजना भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक पहल है।

CSC Center अब भारत के गांवों तक विभिन्न डिजिटल सेवाएं पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण जरिया के रूप में कार्य कर रहा है। Common Service Center के माध्यम से नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने के लिए एक केंद्रीकृत संरचना प्रदान की गई है। इस लेख में हम सीएससी योजना, सीएससी लॉगिन, डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण को विस्तार से समझेंगे।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने Common Service Center Yojana लॉन्च किया है। जो उम्मीदवार डिजिटल इंडिया प्रोग्राम मिशन परियोजनाओं के तहत Common Service Center या CSC Center खोलना चाहते हैं, वे ऑनलाइन मोड में सीएससी पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा, यदि उम्मीदवार सीएससी वीएलई पंजीकरण प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, टीईसी प्रमाणपत्र (टीईसी प्रमाण पत्र) पंजीकरण जानना चाहते हैं, तो इस लेख विवरण की जांच कर सकते हैं।

सीएससी डिजिटल सेवा (C S C Digital Seva Center) क्या है?

हम सभी ये जानते है की डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के द्वारा Common Service Center यानी CSC लॉन्च किया गया है। इस सर्विस सेंटर का मुख्य उद्देश्य है भारतीय नागरिकों को डिजिटल सेवाएं प्रदान करना है। सीएससी पोर्टल के माध्यम से, नागरिक विभिन्न G2C, B2B और B2C सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।  हम जब भी कोई नया योजना या अभियान के लिए अप्लाई करने की सोचते है वो सब यही सीएससी सेंटर से हम कर सकते है। इसके अलावा नागरिक विभिन्न प्रमाणपत्रों के लिए भी यह जाके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और सरकारी सेवाओं तक पहुंच सकते हैं।

आप इस टाइप के सेंटर के जरिए व्यक्ति योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं, छात्र परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।  CSC New Registration प्रक्रिया बोहोत सिंपल और पूरी तरह से ऑनलाइन है, यानी आवेदक को सेंटर खोलने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है।

Article NameCSC Online Registration 2023
Who LaunchedMinistry of Electronics and Information Technology(MeitY)
Scheme NameDigital Seva Center
CategorySarkari Yojana
Launched DateAugust, 2015
Official Websitecsc.gov.in

सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र का उद्देश्य ( Digital Seva Center)

Common service centre शुरू करने के पीछे निम्नलिखित उद्देश्य हैं-

  • इस सेंटर के जरिए नागरिकों को पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन सर्विसेज के वितरण के लिए एक केंद्रीकृत मंच प्रदान करना
  • आम जनतायों को G2C (Government to citizen) और B2C (Business to citizen) सेवाओं के वितरण के दायरे में लाना
  • ये सेंटर समाज के ग्रामीण लोगों के लिए सामूहिक कार्रवाई को बढ़ावा देना और सामुदायिक भागीदारी को सक्षम बनाना
  • Common Service Center के वितरण के माध्यम से वीएलई (Village Level Enterprises) की सेवा को बढ़ाने के लिए और महिलाओं को VLE के रूप में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना
  • CSC पर सेवा वितरण को जवाबदेह,पारदर्शी और कुशल बनाना ताकि नागरिको को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े

एक CSC Center खोलने के लिए क्या क्या चाहिए?

  • 100-150 वर्ग मीटर का जमीन होना चाहिए 
  • 5 घंटे बैटरी बैकअप या पोर्टेबल जनरेटर सेट के साथ यूपीएस के साथ 2 पीसी।  पीसी में Windows XP-SP2 या उससे ऊपर का लाइसेंस प्राप्त ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए
  • दो प्रिंटर  (इंकजेट+डॉट मैट्रिक्स)
  • 512 एमबी रैम
  • 120 जीबी हार्ड डिस्क ड्राइव
  • डिजिटल कैमरा/वेबकैम
  • वायर्ड/वायरलेस/वी-सैट कनेक्टिविटी
  • बैंकिंग सेवाओं के लिए बायोमेट्रिक/आईआरआईएस प्रमाणीकरण स्कैनर
  • सीडी/डीवीडी ड्राइव

Latest: PM Krishi Sichai Yojana 2023: क्या है ये योजना और कैसे मिलेगा कृषि में पानी के लिए केंद्र द्वारा 75% अनुदान?

Common Service Center के सुविधाएं

  • इन सेंटर्स के सहयोग से आवास योजना, फ़ास्ट टैग, पैन कार्ड, पासपोर्ट, चुनाव सम्बन्धी,आधार कार्ड, बीमा से जुड़े काम, बिजली का बिल देना,पानी का बिल आदि दे सकते है
  • प्राइवेट सेक्टर द्वारा चलायी जा रही सभी सर्विसेज आप इसी CSC Centre के मध्यम से भी कर सकते है।  जैसे की आईआरसीटीसी का सेवा, AIR और बस टिकट बुकिंग  सेवाएँ, मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज, कृषि सेवाएँ, इत्यादि
  • ग्रामीण क्षेत्रों में सेंटर के माध्यम से कई बैंकिंग सेवाएं भी मिल सकता है
  • CSC Digital Seva Center के माध्यम से बीमा सेवाएं 
  • कॉमन सर्विस सेंटर से ली जा सकती है शैक्षणिक सेवाएं, स्वास्थ्य सेवाएं, इनकम टैक्स फाइलिंग, कृषि सम्बन्धी सेवाएं इत्यादि

Latest: PM Bhartiya JanAushadhi Yojana 2023: अब मरीजों को मिलेगा कम दाम में दवा, जानिए कैसे ले सकते है इसका लाभ

TEC Certificate के लिए कैसे आवेदन करें ?

  • TEC Certificate के आवेदन के लिए सबसे पहले इस लिंक पर जाना होगा
CSC Digital Seva Center Registration
  • उसके बाद Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) ऑप्शन के निचे Register बटन पे क्लिक करें
  • आपके सामने इसका एक नया रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा जिसको ध्यान से भड़ना है
CSC Digital Seva Center Registration Online
  • ध्यान से सब फील करने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब यहां पर आपको 1,479 रुपयो का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा
  • सब होने जाने के बाद आपको इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि

CSC Digital Seva Center Registration Online आवेदन कैसे करें ? 

CSC Digital Seva Center
  • अगर आप अपना नया CSC Centre खोलना चाहते है तो फिर आपको सबसे पहले सीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो की है ’register.csc.gov.in’।
CSC Digital Seva Center
  • अब आपके सामने इस वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। होमपेज पर सबसे ऊपर आपको Apply Now बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद “New Registration” बटन पर क्लिक करके आपका नया अकाउंट बना लेना है।
  • अगले पेज पर जाने के बाद ड्रॉप-डाउन मेनू से रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन प्रकार चुनने का विकल्प आएगा। यहां आपको “CSC VLE” ऑप्शन का चयन करना होगा।
CSC Digital Seva Center
  • अब आपको अपना TEC Certificate का नंबर, एक्टिव मोबाइल नंबर, स्क्रीन पर प्रदर्शित कैप्चा दर्ज करना होगा।
  • सब डिटेल्स डालने के बाद आपको आगे बढ़ने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • इसके बाद ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे उधर बॉक्स के अंदर टाइप करना होगा।
  • इसके बाद अपना एक जीमेल देना होगा और उसको भी वेरिफाई कर लेना है।
  • इसके बाद आपको एक फॉर्म मिलेगा। उस फॉर्म के अंदर आपको अपना Aadhaar Card Number देना है।
  • Authentication Type का चयन करें और कैप्चा कोड भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • एक प्रमाणीकरण विकल्प दिखाई देगा जो आईआरआईएस स्कैन, फ़िंगरप्रिंट स्कैन या वन-टाइम पासवर्ड के माध्यम से ध्यान से करना होगा।
  • अंत में आपको कैप्चा भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना पर्सनल डिटेल्स भरने होंगे।
  • उसके बाद अपना ग्राम पंचायत और केंद्रों की GeoTAG की गई छवियां अपलोड करनी होंगी।
  • सबसे अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट करने के बाद आपके सामने एक “CSC VLE Number” जो की आपका एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर है उसको ध्यान से रख दीजिएगा। 

Latest: PM Vidya Lakshmi Loan Yojana 2023: बिद्यार्थिओं को 7 लाख तक का लोन मिलेगा इस योजना के तहत, जानिए कैसे मिलेगा ये लोन

CSC Registration Status कैसे देखे ?

अगर आपने पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया और अभी अपना रजिस्ट्रेशन का स्टेटस जानना चाहते है तो फिर नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो कर सकते है 

  • सबसे पहले सीएससी के आधिकारिक पोर्टल यानी कि register.csc.gov.in पर जाइए।
  • उसके बाद आपको मेनू ऑप्शंस में में ‘Check Application Status’ पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना CSC Registration Application Reference Number दर्ज करना होगा। 
  •  नंबर डालने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर आप अपने CSC Registration Status देख सकते हैं।

CSC Digital Seva Center खोलने के लिए योग्यता

  • CSC Center खोलने के लिए अठारह वर्ष से अधिक आयु का होना चाहिए
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की certificate होना चाहिए।
  • कॉमन सर्विस सेंटर CSC में आवेदक को स्थानीय बोली को पढ़ने और लिखनी आनी चाहिए और अंग्रेजी भाषा में थोड़ा सा ज्ञान होना आवश्यक है
  • आवेदक को सामान्य कंप्यूटर ज्ञान भी हो।
  • CSC में रजिस्ट्रेशन के लिए TEC Certification
  • Number अनिवार्य कर दिया है तो इसीलिए आपको CSC केंद्र रजिस्ट्रेशन करने से पहले ये TEC Course सर्टिफिकेशन बनवाना होगा

CSC केंद्र रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पैन कार्ड
  • शैक्षिक योग्यता
  • आवेदक के रिज्यूम
  • TEC Certificate

CSC Registration New Helpline Number

अगर आपको ऑनलाइन सीएससी रजिस्ट्रेशन में कभी भी दिक्कत आई तो आप इनके ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सुविधा ले सकते हैं। सिर्फ यही नहीं आप इनके ईमेल पर भी अपने सहायता के हेतु कांटेक्ट कर सकते हैं। नीचे सीएससी का ऑफिशियल ईमेल और हेल्पलाइन नंबर दिया गया है 

CSC Helpline Number – 18001213468

CSC Official Gmail[email protected]

Important Links

CSC Registration LinkClick Here
CSC Registration Status Check LinkClick Here
CSC Official LinkClick Here
TEC RegistrationClick Here

Leave a Comment