Bihar E Mapi Portal: अब जमीन की मापी करवाना हो गया और भी आसान, जानिए ऑनलाइन मापी की पूरी प्रोसेस

E Mapi Portal Apply Online Process: अगर आप बिहार में रहते हैं और जमीन मापी को लेकर बहुत चिंतित है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अगर आप जमीन माफी को लेकर बहुत झंझट में है तो आपको हमारा आज का यह जानकारी बहुत हेल्प करेगा। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन मापी के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया है जिसकी मदद से कोई भी आसानी से घर बैठे अपने Jamin ki mapi और जमीन की बुकिंग कर सकता है और आसानी से जमीन की मापी भी कर सकता है।

अगर आप भी जमीन माफी को लेकर चिंतित है तो हमारे E Mapi Portal Apply Online आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़िए। हम इस आर्टिकल में आपको विस्तार में E Mapi Portal के बारे में बताएंगे कि क्या है E Mapi Portal और इसकी मदद से कैसे आप जमीन मापी की बुकिंग कर सकते हैं और इसका स्टेटस भी देख सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और जान लेते हैं E Mapi Portal के बारे में।

अब जमीन की मापी करवाना हो गया और भी आसान – E Mapi Portal

बिहार राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा की मापी पोर्टल को लांच किया गया है। इस पोर्टल के द्वारा सभी नागरिक यानी भूमि के मालिक आसानी से अपने किसी भी जमीन की मापी करवा सकते हैं। सिर्फ यही नहीं मापि के लिए आवेदन ऑनलाइन खुद घर बैठे मोबाइल के माध्यम से कर सकता है। इसके लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है।

इस पोर्टल के द्वारा राज्य के आम नागरिकों को सहायता मिलेगा ताकि वह अपने भूमि विवाद से दूर रहे और इसको लेकर कोई भी चिंता ना करें अगर आप भी अपने भूमि को लेकर विवाद में है और माफी करवाना चाहते हैं तो आप इस पोर्टल की मदद से बहुत आसानी से कर सकते हैं।

Bihar E Mapi Portal

बिहार राज्य के सरकार ने मापी के लिए बहुत पहले ही कई सुविधा दिया था लेकिन अब मापी का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन लाने की कोशिश किया जा रहा है, इसीलिए इस नए E Mapi Portal को लांच किया गया है। अगर आप इस समस्या से गुजर रहे हैं तो आपको भी ऑनलाइन आवेदन कर लेना चाहिए जमीन की मापी बहुत ही महत्वपूर्ण है और अगर इसको लेकर कोई भी बात चल रहा है तो आपको इसे जरूर करना चाहिए। अगर आप अपने जमीन की मापी करवाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को जरूर अंत तक पढ़े, क्योंकि हमने इसमें बहुत आसानी से इसका प्रोसेस बताया है।

Article Title Bihar E Mapi Portal
Who Launched Chief Minister of Bihar, Nitish Kumar
When Launched 21st August 2023
Benefits View land records online, including maps, details of ownership, and encumbrances, ensuring transparency and reducing disputes
Who Apply All land owners in Bihar, including individuals, institutions, and government agencies
Apply Mode Online
Official Website emapi.bihar.gov.in

 

Read Also:

जमीन की मापी के लिए कितना पैसा देना होगा ?

जमीन की मापी करने के लिए आपको शुल्क देना होगा। जिसके लिए कुछ भाग रखा गया है जैसे की –

  • ग्रामीण इलाके में प्रति प्लॉट ₹500 शुल्क लगता है।
  • शहरी इलाकों में प्रति प्लॉट ₹1000 रुपया शुल्क लगता है।
  • तत्काल मापी हेतु ग्रामीण इलाकों में प्रती खेसरा ₹1000 रुपया लगता है।
  • तो वही तत्काल मापी हेतु शहरी इलाकों में ₹2000 शुल्क लिया जाता है।

इस शुल्क को आपको देना ही पड़ेगा नहीं तो आपका जमीन की मापी नहीं हो सकता।

इ मापी पोर्टल में अवेलेबिलिटी चेक कैसे करें – E Mapi Portal Availability Check Process

बिहार राज्य में रहनेवाला जिसको अपने जमीन की मापी उपलबध्ता यानि Availability को चेक कराना है उनको निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले Official Website पर जाना होगा।
  • होम पेज से “Go To Dept. Website” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब इसके बाद आपको फार्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करने के बाद आपको चेक नाव के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका उपलब्धता स्टेटस यानी अवेलेबिलिटी स्टेटस दिखा दिया जाएगा इसके बाद आप बुक ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके जमीन का मापी के लिए दिन चुन सकते हैं।

मापी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस – E Mapi Portal Apply Online Process

अगर आप बिहार राज्य में रहते हैं और ऑनलाइन अपना मापी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा हमने माफी हेतु आवेदन का सबसे आसान प्रक्रिया नीचे बताया है –

Step-1: Registration New

  • सबसे पहले आपको इसके Official Website पर जाना होगा जो कि आप इस लिंक से जा सकते हैं।
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आएगा –

E Mapi Portal

  • अब आपको “Don’t have an account?” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

E Mapi Portal

  • अगले पेज पर आपके सामने Registration Form आएगा जिसको ध्यान पूर्वक भरना है।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने के बाद आपको सबमिट कर देना है।
  • सबमिट करते ही आपके Login ID और Password दिया जाएगा।

Step-2: Login And Apply

  • Login डिटेल्स मिलने के बाद आपके लॉगिन करना है।
  • पोर्टल पर लोगिन करने के बाद ही आपके सामने Application Form आ जाएगा।
  • अब आपको Application Form में मांगी गई जानकारी को भरना है।
  • सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरने के बाद अगले पेज पर आपके डॉक्यूमेंट सबमिट करना है।
  • सब डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको सबमिट कर देना है।
  • सबमिट करते ही आपका मापी के लिए आवेदन संपन्न हो जाएंगे और आपको भी इसका लाभ मिलेगा।

निष्कर्ष

बिहार राज्य के सभी नागरिक जो कि अपने भूमि मापी को लेकर बहुत चिंतित थे उनके लिए आज का यह जानकारी बहुत हेल्पफुल है अगर आप भी बिहार के नागरिक है और अपने जमीन मापी को लेकर चिंतित है तो आपको इसमें जरूर आवेदन करना चाहिए हमने इस लेख में विस्तार से E Mapi Portal के बारे में बताया है कि कैसे आप इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और मापी के लिए आवेदन कर सकते हैं

उम्मीदें आपको हमारा यह जानकारी अच्छा लगा होगा। हमने इस आर्टिकल के अंत में आपको कुछ लिंक भी शेयर किया है ताकि आप आसानी से इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जा सके और इसके पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर सके। उम्मीद है यह जानकारी आपको हेल्पफुल लगा होगा। आगे भी ऐसे ही जानकारी पाने के लिए हमारे इस पोस्ट को जरुर शेयर करें।

Important Links

Official Website Click Here
Direct Link To Apply For Mapi Click Here
Check Application Status Click Here
Direct Link To Check Availability ClicK Here
Our Homepage Click Here

Leave a Comment