दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में आने वाले एलन मस्क अपने नयें अन्दाज़ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने कुछ समय पहले बहुत बड़ी सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को अपने नाम किया था. ख़रीदने के कुछ समय बाद इलोन मस्क ने ट्विटर का नाम चेंज कर दिया है और एक्स (X) कर दिया है. अब ऐसा लग रहा है कि इलोन मुस्क अब गूगल की सबसे बड़ी लोकप्रिय वेबसाइट विकिपीडिया का नाम बदले की सोच में लगे है।
हाल ही में ट्विटर का नाम बदले जाने से ऐसे विचार में सोच रहे लोग ताजे घटनाक्रम में एलन मस्क ने विकिपीडिया को नाम बदलने का ऑफर दिया है. उन्होंने यह कहा है कि अगर विकिपीडिया का नाम बदला जाता है तो वह इसके लिए विकिपीडिया के कंपनी को 1 बिलियन डॉलर देंगे जो की एक बहुत बड़ी रक़म हुई. एलन मस्क के ऑफर के बाद इस घटना पे हर ओर चर्चा होने लग गई है. इस ऑफर को ट्विटर का नाम बदलकर एक्स रखे जाने से भी जोड़ा जा रहा है कहा जा रहा है कि वह कुछ दिन में हर चीज़ को अपना कर उसका नाम बदल देंगे।
जाने कहा से शुरू हुआ पूरा मामला
इस पूरे प्रक्रिया की शुरुआत एलन मस्क के एक social Media अपडेट से ही हुई जो अभी हाल ही में उनके अकाउंट द्वारा की गई. उन्होंने विकिपीडिया के एक पेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें विकिपीडिया के फाउंडर जिम्मी वेल्स की एक अपील थी जो इलोन मुस्क ने अपने एक्स अकाउंट पे शेयर किया. उस पोस्ट में लिखा गया है की विकिपीडिया बिक्री के लिए नहीं बनी है. जिस पोस्ट में इतना ही नहीं लिखा था कि पाठकों जो इस साईट की उपयोग करते है उनसे वेकीपीडिया वाले डोनेशन की सोच में थे यही देख कर मज़ाक़िया अन्दाज़ में इलोन मुस्क ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया।
एलन मस्क को इस बात पर हुई बहुत हैरानी
उसके बाद एलन मस्क ने आकोंग अपडेट के साथ जोड़ा कि आखिर विकिमीडिया फाउंडेशन को इतने पैसों की जरूरत उन्हें क्यों है? जो वह लोग अपने रीडर से माँगने में कागे है विकिमीडिया फाउंडेशन ही विकिपीडिया का संचालन करता है जो इस इन एक बहुत बड़ी कंपनी बन चुका है एलन मस्क सवाल उठाते हैं कि निश्चित तौर पर सिर्फ विकिपीडिया को चलाने के लिए विकिमीडिया को इतने पैसों की जरूरत नहीं पड़ सकती है. उन्होंने हैरानी जाहिर और बिना सोचे समझे ट्वीट करते हुए अपने सोशल मीडिया पे सवाल उठाया कि आखिर पैसे मांगे क्यों जा रहे हैं. वह भी बिना कुछ कारण के जिससे मुस्क ने यह बात अपने एक्स अकाउंट पर सब के साथ साझा किया।
इलोन ने कहा साल भर रखना होगा नया नाम
उसके बाद सबसे बड़े धनकुबेर ने कटाक्ष करते हुए ऑफर दिया. उन्होंने कहा कि अगर Wikipedia अपना नाम बदलकर Dickipedia कर ले तो वह इसके लिए कंपनी के फाउंडर को 1 बिलियन डॉलर दे सकते हैं. एक यूजर के रिप्लाय में आगे उन्होंने बताया कि 1 बिलियन डॉलर पाने के लिए विकिपीडिया को कम से कम एक साल के लिए अपना नाम Dickipedia करना होगा. जो एक बहुत बड़ी बात हुई आज के समय में विकिपीडिया गूगल पे सबसे आगे और सबसे बेस्ट वेबसाइट है।