Gov Of Bihar Online KYP Form: जाने बिहार सरकार के कुशल युवा प्रोग्राम में छात्र छात्राओं को क्या मिलेगा फ़ायदे, जाने कैसे करे आवेदन

Bihar New KYP Registration 2022 कुशल युवा प्रोग्राम के तहत सभी छात्र छात्राओं को मिलेंगे Free में लैपटॉप : जाने कैसे करें KYP आवेदन इस योजना की शुरुआत सबसे पहले 2015 वर्ष के क़रीब में शुरू की गई थी। इसके तहत बिहार सरकार द्वारा 10वीं एवम् 12वीं पास छात्र एवं छात्राओं के लिए मुफ्त में कंप्यूटर की जानकारी के साथ-साथ कई न्यू टेक्नोलॉजी वाली सारी चीजें सिखाई जाती है। इतना ही नहीं हाल ही में बिहार सरकार द्वारा घोषणा की गई है कि जो Students इस प्रोग्राम के अंतर्गत अपने कोर्स को पूरा कर लिया है या अभी कर रहा है उन्हें बिहार राज्य सरकार द्वारा Free में Laptop दिया जाएगा जो बिहार सरकार द्वारा वृतीत किया जाएगा KYP Online Registration 2022 से जुड़ी और भी जानकारी हासिल करने के लिए हमारे इस लेख को लास्ट तक अवस्य देखें

जाने बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया Bihar KYP Registration 2022 क्या है

इस KYP प्रोग्राम के अंतर्गत Students को Computer की बेसिक जानकारी जैसे WordPress, Exel जैसी तमाम चीजें और सॉफ्ट स्किल भी सिखाई जाती है। इतना ही नहीं इसके अंतर्गत छात्रों के बात चित करने के तौर-तरीके सिखाए जाते है की किसी से कैसे बात करना है, इसमें लिये हाल ही में राज्य सरकार ने एक और घोषणा की है की वैसे छात्र एवं छात्राएं जिन्होंने इस प्रोग्राम को पूरा कर लिया हो या अभी कर रहा हो, उन्हे अपनी पढ़ाई को और भी मजबूत बनाने के लिए बिहार सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है जिससे की Bihar Free Laptop Yojana 2022 के तहत सभी छात्र छात्राओं को मुफ्त में लैपटॉप बाँटा जाएगा जिससे की उनकी शिक्षा पहले से और भी बेहतरीन बन जायें।

Bihar KYP Online Registration 2022

तो चलिए आपको बताते है कि KYP के लिए Online Registration कैसे करे वैसे भी जिस छात्र को मुफ़्त में लैपटॉप चाहिये हो वह अभी तक बिहार सरकार के इस योजना में भाग लेना चाहिये कुशल युवा प्रोग्राम कोर्स को पूरा करने के लिए छात्रों से ₹1000 की फॉर्म राशि ली जाती है इसके बाद छात्रों को फिर से ली हुई राशि तब वापस की जाती है जब छात्र छात्रायें इस कोर्स को पूरा कर ले तब यह राशि उनको वापस कर ली जाती है अर्थात यह कोर्स आपको राज्य सरकार द्वारा मुफ्त में करवाया जा रहा है। इसीलिए यह कोर्स राज्य के हर Students को करना चाहिए। इस के तहत आपको पूरी जानकारी नीचे की तरफ़ दी गयीं है।

जाने इस Bihar KYP Online Registration 2022 से क्या क्या होंगे फ़ायदे

इस योजना के तहत मिलने वाले कई लाभ है जो निम्न है जिससे छात्र छात्रायें अपनी शिक्षा को केआर भी बेहतरीन बनायें इसके तहत छात्रों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही छात्रों को सॉफ्ट स्किल के बारे में जानकारी दी जाती है।
इस योजना के अंतर्गत Students को English एवं Hindi की भाषा लिखने एवं बोलने सिखाई जाती है। इसके अलावा हाल ही में भारत के राज्य सरकार द्वारा यह कहाँ गया है कि इस कुशल युवा प्रोग्राम(KYP) पूरा करने वाले Students को Free में Laptop बाँटा जायेगा जिससे की उनकी शिक्षा और आगे बढ़े।

KYP Registration 2022 Eligibility And Criteria

इस प्रोग्राम के आवेदन के लिए छात्र छात्राओं को न्यूनतम 10वीं 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही वह बिहार राज्य के स्थाई निवासी भी होना चाहिए।

इसके अलावा इस योजना के लाभ के लिए आवेदन हेतु कैंडिकेट के परिवार की वार्षिक इनकम 2 लाख रूपये से कम होना चाहिए। इस प्रोग्राम के आवेदन हेतु अभ्यार्थियों की न्यूनतम ऐज 15 वर्ष जबकि अधिक से अधिक ऐज 25 वर्ष के बीच होना आवश्यक है।

इसके लिए आवेदन वही व्यक्ति कर सकते हैं जो अपने आगे की पढ़ाई अगले कक्षा को जारी रख सकें।इसके अलावा अन्य वर्गों के आवेदक को उनकी जाति के आधार पर उम्र में छूट दी जाएगी जैसे को कोई नीच जाट का हो उन लोगों को यह सुविधा दी जायेगी

KYP Online Registration 2022 द्वारा लग रहे Documents

पहला 10th Marksheet, दूसरा 12th, तीसरा Marksheet चौथा, आवासीय प्रमाण पत्र, पाँचवा आय प्रमाण पत्र साथ ही Mobile No, Email Id और पासपोर्ट साइज फोटो। यह सब डॉकमेंट आपको KYP ऑनलाइन के वक्त ली जायेगी।

जाने KYP Registration Kaise करे

KYP Online Registration के लिए छात्र और छात्रायें को नीचे दिए गए ऑफिसियल Link पर Click करना है

KYP Online Registration Form :- https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/addFtrUserPage

इसके बाद New Applicant Registration के लिंक पर Click करना है। फिर Download हुए आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से भरकर Send OTP पर Click करना है।सब हो जाने के बाद OTP Verify करने के बाद कुशल युवा प्रोग्राम के विकल्प पर जाना है। इसके बाद प्राप्त User I’d एवं Password की मदद से Login करना होगा।
फिर कुशल युवा प्रोग्राम के आवेदन को फॉर्म को सही तरह से भरकर जमा कर देना है। ध्यान रखें कि फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की छोटी से मोटी गलती ना हो अन्यथा भरा हुआ KYP फॉर्म को कोई मान्यता नहीं होगा।

Leave a Comment