जाने इस आप्लिकेशन Money View से Loan कैसे ले वह भी आसानी से: हमारी आर्थिक स्थिति जैसी भी हो, लेकिन वैसी स्थिति हमेशा नहीं रहती है. जी हां दोस्तों कभी ना कभी हमें बैंक लोन की ज़रूरत पड़ती है. चाहे वह किसी भी कार्य के लिए क्यों न हो. जैसे कि घर में किसी वक़्ति की शादी हो या घर की देख रेख करवानी हो या अचानक से हमारे परिवार में कोई बीमार पड़ जाए लेकिन भगवान जड़े की कोई बाइकर ना हो लेकिन वैसे में तो हमें वहां पर पैसों की बहुत जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में हमें अपने आस पड़ोस के लोगों के सामने हाथ फैलाना पड़ता है और क्या पता वे लोग उस समय पैसे देने से इंकार कर दे तो इसी को देखते हुए हम आज के इस लेख में एक ऐसे लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे है जहां से आप अपने जरूरत के हिसाब से ₹5000 से लेकर ₹5,00,000 तक का इंस्टेंट पर्सन लोन ले सकेंगे इस एप्लीकेशन का नाम Money View है जो की आपको प्ले स्टोर में देखने को मिल जाएगा अन्यथा हम इसकी डाउनलोड लिंक नीचे प्राप्त करवा देंगे जहां से आप लिंक पर कीलिक कर इस ऐप को डाउनलोड कर सकेंगे।
आइए आज के इस पोस्ट में हम इस ऐप के बारे में पूरी लंबी चौड़ी जानकारी लेते है। की मनी व्यू लोन आप क्या है Money View App से लोन कैसे मिलेगा Money View Loan एप्लीकेशन पर लोन के लिए कैसे अप्लाई करें सहित और भी जानकारी, जिसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा. इसके साथ साथ अनेक जानकारी जो आपके दिमाग़ में चल रहा हो।
जाने इस Money View Personal Loan एप्लीकेशन का पर्सनल View
Money View एक Loan App है जहां से आप छोटी क़ीमत ₹10,000 से लेकर बड़ी क़ीमत ₹500000 तक का किस्त ले सकते है. आपको आपकी जनज़री के लिये बता दें कि मनी व्यू एप्लीकेशन App और Website दोनों माध्यम से इंटरनेट पर उपलब्ध है. अपने जरूरत के हिसाब से आप यहां से अच्छा खासा बड़ा लोन प्राप्त कर सकते हैं और वो भी किस्त के बहुत ही कम ब्याज दरों पर. इस एप्लीकेशन में सबसे बड़ी अच्छी बात यह है कि यह काफी आसानी के साथ अपना अहम रोल निभाते हैं. क्योंकि अक्सर ऐसे एप्लीकेशन के फ्रॉड केस हमारे सामने आते हैं कि काफी सारे Loan App जिस समय लोन देती है. उस समय वे अपने किस्त के ब्याज दरों के बारे में नहीं बताती है और बाद में ग्राहक से दिये गयें किस्त का मोटा ब्याज वसूला करते है लेकिन यहां पर ऐसी बात नहीं है. यह एप्लीकेशन पूरी तरीक़े से सेफ और सुरक्षित है इस एप्लीकेशन की और भी जानकारी के लिए हमारे लेख को अंतिम तक जरूर पढ़ें और इस एप्लीकेशन के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करे।
जाने इस Money View Personal Loan एप्लीकेशन के फ़ायदे
यह Loan एप्लीकेशन पूरी तरह से सुरक्षित और सेफ है. यहां पर लोन लेने के लिए आपको अपने डॉकमेंट की बहुत सारे जानकारी देने की आवश्यकता नहीं है इनहिंसब करण से यह एप्लीकेशन अच्छी और आसान है जिसे कोई भी वक्ति उसे कर सकता है. बल्कि आपको कुछ भी जानकारी देने के बाद आप 2 मिनट में पता कर सकते हैं कि आप Loan लेने के लायक़ हैं या नहीं. इससे आपका लंबा समय भी बच सकता है. अगर आप पात्र हैं तो आप अपने पैन कार्ड के लोन के सिबिल स्कोर के अनुसार किसी भी लोन राशि के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस ऐप में सबसे बड़ी अच्छी बात यह है कि यह आपको आपके ज़रूरत अनुशआर लोन भुगतान करने का समय देती है. यानी कि पर्सनल लोन चुकाने के लिए आपको अधिकतम 60 महीने तक का भी लंबा समय दिया जाता है. लेकिन यह आपको लिये गयें लोन की राशि को देख कर एप्लीकेशन के द्वारा दी जाती है
इतना ही नहीं इस एप्लीकेशन में बहुत ही कम ब्याज दर यानी की Rupees Intrest है जो की 1.33% प्रत्येक माह के अनुसार आपको लोन उपलब्ध करवा दी जाती है, जो आपके खाते में 24 घंटे के भीतर भेज दी जाती है यहां पर आपको पेपरलेस सुविधाएं उपलब्ध होती है जो एक एक छूटे से ऑनलाइन वीडियो कॉल के द्वारा देनी होती है और अगर आप का क्रेडिट स्कोर कम भी है तो भी यहां पर आप Loan के लिए एक छोटी से एप्लीकेशन दे के अप्रूव होने तक इंतज़ार करना होगा फिर आपको आपकी माँगी गई लोन राशि दी जायेगी।