IDFC First Credit Card: कैसे आवेदन करें Credit Card के लिए और कैसे मिलेगा 1 लाख तक का लिमिट, जानिए पूरी रिपोर्ट

IDFC First Credit Card: एक आम आदमी के पास अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाना एक आम समस्या है और उसे समय से गुजरने के लिए उनके पास एक Credit Card का होना बेहद मदद करती है। अगर कभी भी अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाता है मान लीजिए कुछ खरीदना पड़ जाता है और हमारे पास पैसे खत्म हो जाता है तो यह Credit Card एक बढ़िया मनी बैंक के हिसाब से काम करता है।

कई सारे बैंक है जो की Credit Card का सुविधा देता है लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसे बैंक क्रेडिट कार्ड होते हैं जो कि आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं और इस्तेमाल करके अपने मनचाहा चीज खरीद सकते हैं। ऐसे ही एक क्रेडिट कार्ड है IDFC First Credit Card इसके बारे में हम आज विस्तार से बताएंगे।

अगर आप आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं और एक आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड पाना चाहते हैं तो हमारे आज का यह जानकारी आपको अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि इसमें हमने आपको आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड क्या है और इसको पाने के लिए क्या-क्या प्रक्रिया अप्लाई करना पड़ता है सब कुछ डिटेल में बताया हैं। तो चलिए शुरू करते है।

IDFC First Credit Card कितने प्रकार है

IDFC First Credit Card के लिए अगर आप आवेदन करने वाले हैं तो सबसे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि कौन सा क्रेडिट कार्ड आपको लेना है। क्योंकि IDFC First Credit Card चार प्रकार के होते हैं और सभी कार्ड में आपको अलग-अलग सुविधा बैंक के द्वारा दिया जाता है।

  • IDFC Melenia Credit Card
  • IDFC First Classic Credit Card
  • IDFC First Select Credit Card
  • IDFC First Wealth Credit Card

IDFC First Credit Card के फायदे क्या है (IDFC First Credit Card Benefits)

  • आपको बिना किसी Fee के Credit Card मिल जाता है।
  • इस क्रेडिट कार्ड मे सबसे अच्छा है की Over Limit Charge नहीं लगता है।
  • अगर आप चाहो तो Point Redeem कर सकते हो जिसके लिए आपको शुल्क नहीं देना होगा।
  • आपको आपके Credit Score के आधार पर आपको एक Limit दिया जाता है यानि आपका Credit Score जितना अच्छा होगा उस हिसाब से लिमिट मिलेगा
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का अच्छे से इस्तेमाल करते है तो आपको Personal Loan या Loan Pre Approved का सुबिधा भी मिलेगा।
  • अगर आप इस क्रेडिट कलसे इस्तेमाल किया गया पैसे जल्दी लौटाएंगे तो आपका Cibil Score भी बढेगा।
  • आप इस IDFC Credit Card का 20% तक Cash Withdrawal कर सकते है
  • आपको IDFC Bank से तेहत कम से कम Document पर Credit Card Approval मिलता है।
  • अगर आप इस Credit Card को इस्तेमाल करते है तो हर Transaction पर Reward और Cashback सुनिश्चित मिलेगा।

Read Also: SBI E Mudra Loan Online Apply: अगर एसबीआई में अकाउंट है तो लोन लेना आसान बात है, जानिए पूरी रिपोर्ट और पाए 5 लाख का लोन

IDFC First Credit Card के लिए पात्रता (Eligibility Criteria For IDFC First Credit Card)

  • आवेदक का Cibil Score ठीक होना चाहिए।
  • आवेदक का एक स्टेबल Income Source होना चाहिए।
  • आवेदक का उम्र 21 या उससे ज्यादा होगा होगा।
  • अगर आवेदक Salaried है तो आय 12,000 होनी चाहिए और अगर Self Employed है तो कम से कम 15,000 होना होगा।
  • आवेदक का Pan Card और Aadhaar Card Linked होना चाहिए

IDFC First Credit Card के लिए जरुरी दस्ताबेज (Required Documents For IDFC First Credit Card)

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • यूटिलिटी बिल
  • बैंक स्टेटमेंट
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • अगर सैलरी मिलती है तो फार्म 16 या फिर 3 महीने का सैलरी का स्लिप
  • अगर Self Employed हुआ तो बैंक स्टेटमेंट या फिर आइटीआर

Read Also: Low Cibil Score Loan: अब चिंता की कोई बात नहीं, अपने खराब सिबिल पर भी मिलेगा 80000 तक की लोन, आज ही आवेदन करे

IDFC Credit Card के लिए कैसे अप्लाई करे

अगर आप IDFC Bank के फास्ट क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पूरी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ना जहां हम आपके पूरे स्टेप बाय स्टेप बताए हैं कि कैसे आप फर्स्ट क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको आईडीएफसी के इस लिंक पर जाना होगा

IDFC First Credit Card

  • इसके बाद आपको सबसे ऊपर ‘IDFC First Credit Card’ के लिए Apply Now बटन दिकज जायेगा कहा क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन पेज खुल कर आएगी जहां पर आपको आपका नाम, ईमेल पिन कोड, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर यह सब जानकारी दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा जो की 24 से 48 घंटे के अंदर रिव्यू किया जाएगा।
  • रिव्यु के लिए आपके पास एक कॉल भी आएगा कंफर्मेशन के लिए।
  • इसके बाद अगर आपका एप्लीकेशन अप्रूव होता है और आप एलिजिबल होते हैं तो आपको IDFC Credit Card मिल जाएगा।

IDFC First Credit Card पर ब्याज कितना है (IDFC First Credit Card Interest Rate)

अगर आप IDFC Credit Card Apply करने वाले है तो आपको हर महीने आपके इस्तेमाल की गई राशि पर 1% से लेकर 3% तक ब्याज देने पड़ सकते है।  इस ब्याज को अगर आप सालाना जोड़ेंगे तो ये लगभग 36% तक मिलेगा जो आपके Credit History और इस्तेमाल करने पर कम और ज्यादा हो सकता है।

IDFC First Credit Card के Cibil Score कितना चाहिए

IDFC First Credit Card ही नहीं बल्कि सभी क्रेडिट कार्ड लेने के लिए एक अच्छा सिबिल स्कोर का होना बेहद जरूरी होता है। IDFC First Credit Card के लिए भी आपका Cibil Score 750 या उससे ऊपर होना चाहिए तभी आपको यह क्रेडिट कार्ड के लिए अप्रूवल दिया जाता है।

और अगर आपका Credit Score 800 से ऊपर है तो आपको इस क्रेडिट कार्ड के लिए ज्यादा दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ता है।

IDFC First Credit Card का Bill कब बनता है

अगर आपके पास IDFC First Credit Card है या फिर आप क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो आपको इसके Bill Repayment के बारे में जरूर एक बार सोचना चाहिए।

ज्यादातर क्रेडिट कार्ड का बिल हर महीने 12 तारीख को बनता है जिसका भुगतान का समय अगले 2 तारीख तक दिया जाता है।

लेकिन कई क्रेडिट कार्ड का बिलिंग साइकिल कुछ अलग होता है जैसे आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड का बिल भी लगभग 12 तारीख को बनता है लेकिन इसमें बिल की तारीख एक जैसा नहीं रहता है।

ये भी पढ़े:

निष्कर्ष

अगर आप एक अच्छा क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो आज का यह जानकारी आपको जरुर हेल्प किया होगा। अगर ऐसे ही आप जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारे PMALLYOJANA के साथ बने रहिए जहां पर हम ऐसे ही जानकारी आपको देते रहते हैं।

Leave a Comment