भारत सरकार भारतीय किसानों की आय बढ़ाने और उनकी मदद के लिए बहुत सी सरकारी योजनाओं की शुरुआत कर रही है. इन योजनाओं की सहायता से भारत के ग़रीब किसानों की खेतों में सिंचाई से लेकर बहुत सी बड़ी बड़ी आर्थिक सहायता की जाती है. इस लेख के द्वारा हम किसानों के लिए बड़ी योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आप इन योजनाओं में अप्लाई नहीं किया है तो आप को झेलना होगा घाटा नहीं तो आपको अभी अप्लाई कर लेना चाहिए. आइए जानते है कि सरकार की कौन सी योजनाओं में आपको क्या-क्या लाभ मिलेंगे और साथ ही साथ क्या क्या सुविधाएँ मिलेगी।
Table of Contents
प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना
किसान के खेत की सिंचाई संबंधी एक बड़ी समस्या रही है उसी के समाधान के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुवात की गई है. इस योजना के तहत हर किसान अपने खेत में आसानी से पानी पहुँचा सकेंगे. सरकार ने किसानों के लिए न्यू सोर्स क्रिएशन, डिटेल, बोर्ड, फिल्ड एप्लीकेशन और साथ ही साथ डेवलपमेंट प्रैक्टिस पर शुरू से अंतिम तक व्यवस्था के साथ आकर्षक तरीके से प्रति डड्रिप अधिक फसल को पूरा करने का फैसला किया गया है. जो भारत सरकार द्वारा एक उचित योजना देखी और मानी जा रही है। जिसका लाभ सभी किसानों को देखने को मिल सकता है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
भारतीय केंद्र सरकार की ओर से एक और फसल बीमा योजना की नयी पहल की शुरुआत की गई है क्योंकि इसकी मदद से किसानों को उनकी फसलों के आपदाओं के नुकसान पर आर्थिक मदद दी जा सके. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को एक जगह लाने का प्रयास किया गया है जिससे किसान अपने आप को नीच महसूस ना किया करे इस योजना के लिए सरकार के पास एक विराट और मिशन है. फसलों को अवकासनिक आपदा से नुकसान, कीड़ा लगने या फसल का सूखा पड़ने पर बीमा योजना के तहत सरकार की और से सहायता दी जाती है. जिसकी सहायता से किसान को अब चिंता भी नहीं करनी पड़ेगी।
परम्परागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई)
Indian Central Goverment की इस नयी योजना के तहत भारत सरकार किसानों को 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की वर्षीय सहायता प्रदान की जायेगी जो जैविक उत्पादन में जैविक प्रक्रिया, प्रमाणीकरण, लेबलिंग, पैकेजिंग और परिवहन के लिए हर साल में सहायता दी जाती है. सरकार इस योजना के माध्यम से किसानों को उनकी मदद करती है. साथ ही जैविक खेती बारी यानी फर्टिलाइजर के द्वारा खेती करने के लिए उत्कर्षित करती है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत भारतीय केंद्र मंत्रालय यानी भारतीय केंद्र सरकार की ओर से की गई है, जो किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपये देती है. इस सरकारी योजना के तहत भारत देश का कोई भी ग़रीब किसान मुफ़्त में आवेदन कर सकता है. यह रकम सरकार की और से तीन बार की किस्त में दी जाती है, जो 4 महीने के बीच पर दी जाती है. इसे आप गवर्मेंट की अधिकारिक वेबसाइट के मदद से अप्लाई किया जा सकता है. हनरे देश भारतीय किसानों की वृद्धि बढ़ाने और उनकी सहायता के लिए यह सरकारी योजनाओं की शुरुआत भारत में की गई है. इन योजनाओं की मदद से भारतीय किसानों को सिंचाई से लेकर और भी बहुत बड़ी बड़ी सहायता की जाती है.
किसान क्रेडिट कार्ड
Indian Goverment द्वारा किसानों को उनकी खेती या कृषि वव्यसाय के लिए पर्याप्त स्ररर्ण प्रदान करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना को 1998 में भारतीय केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई है. इन कृषि या भारतीय केंद्र सरकार की नयी योजना के तहत भारत सरकार कृषि के लिए नयी सरकारी सब्सिडी के रूप में 4 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर पर एग्रीकल्चर लोन किस्त के साथ किसानों आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करती है. अभी हाल ही फ़िलहाल तक इस योजना का लाभ 2.5 करोड़ किसान उठा चुके हैं जो हमारे देश की किसानों की की आँकड़ो में एक बहुत बड़ा आँकड़ा है।