How to Make EWS Certificate Online 2023: घर बैठे खुद से EWS Certificate कैसे बनाएं, जानिए इसका पूरा प्रोसेस

Make EWS Certificate Online: आज हम भारत के सभी लोगों के लिए कुछ महत्वपूर्ण बात करने जा रहे हैं। हम EWS Certificate Online 2023 नामक एक विशेष प्रमाणपत्र कैसे प्राप्त करें इसके बारे में जानेंगे। यह अजीब लग सकता है, लेकिन भारत में बहुत से लोग अब आर्थिक रूप से कमजोर माने जाते हैं। लगभग हर कोई इस श्रेणी में है या जल्द ही होगा। यह प्रमाणपत्र वास्तव में महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपको कई लाभ देता है। जब आप बीमार हों या जब आप सरकारी नौकरी चाहते हों तो यह आपकी मदद कर सकता है। यह आपकी कई तरह से मदद करता है. तो आइए जानें कि इस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कैसे करें।

EWS Certificate Online किस प्रकार से बनाया जाता है इसको लेकर कई लोग परेशान रहते हैं।  लेकिन आज हम इस जानकारी में आपको EWS Certificate के बनाने के लिए जो जो जानकारी चाहिए वह सभी विस्तार से बताएंगे।  

जैसे कि Make EWS Certificate बनाने के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी EWS Certificate Online की वैलिडिटी कितने दिन रहती है EWS Certificate बनने में कितना समय लगता है आदि सभी जानकारी आपको देने वाले हैं।  तो जरूर से इस जानकारी को अंत तक पढ़ना और अगर अच्छा लगता है तो अपने अन्य लोगों के साथ इसको शेयर जरूर करना।  

भारत में अब बस कुछ ही परसेंट ऐसे लोग रहते हैं जो की EWS कैटेगरी से बाहर है अन्यथा प्रत्येक व्यक्ति ही इस श्रेणी के अंदर आ चुका है या तो आने वाला है।  इसीलिए आज हम EWS Certificate के बारे में बात करेंगे क्योंकि यह सर्टिफिकेट इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन के जितने भी लोग हैं उनको कई सारे लाभ उपलब्ध करवाता है।  

तो अगर आपके पास भी EWS Certificate नहीं है तो आज ही आवेदन करें एक Make EWS Certificate New के लिए।  हमने इस जानकारी के नीचे इसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताया है और कहां से इसको आवेदन कर सकते हैं उसको भी मेंशन किया है।

Article How to Make EWS Certificate Online 2023
Scheme EWS Certificate Online
Topic Latest Update
Application Fee Free
Benefit 10% reservation
Apply online/offline
Official Website edistrict.andaman.gov.in

EWS Certificate 2023 क्या है और इसको शुरवात किसने किया

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हाल ही में सामान्य वर्ग के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया था।  जिससे कि सामान्य वर्ग के जितने भी नागरिक है उनका आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके।  सामान्य वर्ग के लोगों को सरकार की ओर से अभी तक कोई भी आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली योजना नहीं मिला था।  लेकिन इस EWS Certificate की मदद से उनको सरकार की तरफ से कई लाभ मिलना शुरू होंगे।  सरकार की ओर से अभी तक कोई भी आर्थिक सहायता प्रदान नहीं किया गया था इसीलिए नरेंद्र मोदी ने स्वयं इस योजना का ऐलान किया है।  सिर्फ यही नहीं इसके साथ-साथ रिजर्वेशन सिस्टम को भी लागू किए जाने का फैसला भी इसमें शामिल किया गया है। 

भारत में एससी, एसटी, ओबीसी के नागरिकों के साथ जनरल कैटेगरी के नागरिक को भी अभी आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाएगा।  जिसके लिए सरकार ने इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन सर्टिफिकेट यानी कि EWS Certificate प्रदान करने का फैसला लिया है।  और इसके आधार पर अब सामान्य वर्ग के लोगों को भी आरक्षण का लाभ हासिल होना शुरू होगा। 

Latest Update

EWS Certificate Online के लिए पात्रता

 EWS Certificate के लिए आपको कुछ योग्यता का होना जरूरी है जैसे की –

  • आवेदक को भारतीय नागरिक होना होगा
  • आवेदक को  सीएससी एससी एसटी या ओबीसी कैटेगरी के अंतर्गत नहीं  होना होगा
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 8 लख रुपए से कम होना होगा।
  • EWS Certificate केवल सामान्य वर्ग के लोगों के लिए ही है। 
  • कृषि के लिए भूमि 5 एकड़ से कम होना होगा। 
  • यह अनुशंसा की जाती है कि रेजिडेंशियल प्लॉट एरिया 100 वर्ग गज से कम होना चाहिए

EWS Certificate Online बनाने के लिए जरुरी दस्तावेजों की सूची 

EWS Certificate Online बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।  यह दस्तावेज आपको आवश्यक जरूरी है। 

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • एड्रेस प्रूफ (Address Proof)
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • बैंक अकाउंट (Bank Account)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • फोन नंबर (Phone Number)

EWS Certificate 2023 आवेदन प्रक्रिया (EWS Certificate Apply Online)

  • इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक हमने निचे दिया है।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे। जहां आपको Register बटन पे क्लिक करना है।

EWS Certificate

  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खोलके आएगा जिसको फील करके रजिस्टर करना है। 
  • इसके बाद लॉगिन करना है।

EWS Certificate

  • इसके बाद आपको New EWS Certificate के बिकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको ‘Apply Now’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा।
  • इसमें आपको अपना Mobile Number दर्ज करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Application Form खुल जाएगा जिसमें आपको पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको दिए गए फॉर्मेट के अनुसार जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद आपको ‘Submit’ बटन पर क्लिक करना होगा।

EWS Certificate Validity कितनी दिन रहती है ?

आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र एक निश्चित अवधि के लिए वैध होंगे। EWS Certificate Online की वैधता राज्यों के नामित अधिकारियों द्वारा निर्धारित की जाती है। हालाँकि, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानि की EWS Certificate 2023 की वैधता आम तौर पर जारी होने की तारीख से एक वर्ष है।

प्रवेश या भर्ती के उद्देश्य के लिए EWS Certificate Online का उपयोग करने से पहले, आवेदकों को यह जांचना होगा कि आय प्रमाणपत्र वैध है या नहीं। प्रमाणपत्र की वैधता के बारे में अधिक जानकारी के लिए, व्यक्ति को संबंधित राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के जारीकर्ता प्राधिकारी से संपर्क करना चाहिए।

Important Links

Offical Page Click Here
Login Page Click Here
Register Here Click Here
Other Update Click Here

Leave a Comment