Mukhyamantri Nasta Yojana: मिड-डे मिल के बाद बच्चों को फ्री नाश्ता देगी सरकार, जाने पूरी जानकारी

Mukhyamantri Nasta Yojana: अगर आप तमिलनाडु के रहने वाले है और आपका बच्चा तमिलनाडु के सरकारी स्कूल मे पढ़ता है। यदि आप अपने बच्चे के शिक्षा के साथ साथ शारीरिक विकास को लेकर चिंतित है तो हम आपको बता दे की अब आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है। क्यूंकी तमिलनाडु के सरकार से नाश्ता योजना को लॉन्च किया है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मदुरै में कक्षा 1 से 5 तक के सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए Mukhyamantri Nasta Yojana योजना शुरू की। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि कई अध्ययनों ने निष्कर्ष निकाला है कि नाश्ते के कार्यक्रमों से सीखने के कौशल और स्कूल में उपस्थिति में सुधार हुआ है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको इस नाश्ता योजना के बारे मे पूरे विस्तार से अपडेट देने वाले है। इसलिए इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़ें।

Mukhyamantri Nasta Yojana
Mukhyamantri Nasta Yojana

Mukhyamantri Nasta Yojana: Overview

Scheme Name Mukhyamantri Nasta Yojana
State Tamilnadu
Article Name Mukhyamantri Nasta Yojana
Article Type Sarkari Yojana
PM All Yojana HomePage Click Here

मुख्यमंत्री नाश्ता योजना की विशेषताएं

अगर आप भी इस लाभकारी योजन के विशेषता के बारे मे जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिलके को ध्यान से पढ़ना चाहिए इस आर्टिकल मे इस Mukhyamantri Nasta Yojana से संबंधित सभी जांकरी को विस्तार पूर्वक बताया गया है।

हम आपको बता दे की तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर किए संबोधन में मुफ्त नाश्ता योजना के विस्तार की घोषणा की थी। स्टालिन ने 15 सितंबर, 2022 को मदुरै में नाश्ता योजना शुरू करने के दौरान दिवंगत पेरियार ईवी रामासामी, सीएन अन्नादुरई और एम. करुणानिधि का हवाला देते हुए कहा था कि चाहे वह गरीबी हो या जाति, कुछ भी शिक्षा तक पहुंच में बाधा नहीं होनी चाहिए। और इस नाश्ता योजना का शुभारंभ किया ।

नाश्ता योजना के दिन लॉन्च के मौके पर संबोधित करते हुए स्टालिन ने कहा कि योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्र बिना भूख के स्कूल आएं।  कुपोषण को रोका जाए, एनीमिया को खत्म किया जाए, छात्रों की उपस्थिति बढ़ाई जाए और कामकाजी माताओं का काम का बोझ कम किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से तमिलनाडु को कई लाभ मिलने वाले हैं।

किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा नाश्ता योजना की शुरुआत की गई?

तमिलनाडु के विद्यार्थियो को गुणत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही साथ उनके शारीरिक विकास  को सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री नाश्ता योजना को तमिलनाडु सरकार ने लांच  किया गया है। हम आपको बता दे की इस योजना के तहत अब तमिलनाडु राज्य के विद्यार्थियो को फ्री नाश्ता  दिया जायेगा ताकि विद्यार्थियो का शैक्षणिक एंव शारीरिक विकास  सुनिश्चित हो सकें।

मुख्यमंत्री स्टालिन ने छात्रों से कहा कि चूंकि वे सुबह नाश्ता छोड़कर स्कूल आ रहे हैं, इसलिए सरकार ने सरकारी स्कूलों में नाश्ता उपलब्ध कराने का फैसला किया है। इसके तहत, जहां तक संभव हो, क्षेत्र में उपलब्ध बाजरे से बना नाश्ता छात्रों को सप्ताह में कम से कम दो दिन उपलब्ध कराया जा सकता है। प्रत्येक छात्र को सब्जियों के सांबर के साथ 150-500 ग्राम नाश्ते का पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

नाश्ते में 50 ग्राम चावल या सूजी (प्रति बच्चा प्रति दिन) या स्थानीय रूप से उगाए गए अनाज, 15 ग्राम दाल सांभर और स्थानीय रूप से उपलब्ध सब्जी प्रदान की जाएगी।

कितने स्कूल के विद्यार्थियों को मिलेगा इसका लाभ ?

हम आपको बात दे की तमिलनाडु राज्य भर में कुल 17 लाख छात्रों को कवर करने वाले 31,000 सरकारी स्कूलों में Mukhyamantri Nasta Yojana का लाभ प्रदान किया जाएगा। सभी स्कूलों मे पढ़ने वाले बच्चों को फ्री मे नाश्ता दिया जाएगा ताकि उनका शैक्षणिक और शारीरिक विकास हो सके । 

Mukhyamantri Nasta Yojana Breakfast Menu Card

SI. No. Day Type of Menu Menu Deatils
1. Monday Uppama Rava Uppama + Vegetable Sambhar/ Vermicelli Uppama + Vegetable Sambhar/ Rice Uppama + Vegetable Sambhar/ Wheat Rava Uppama + Vegetable Sambhar
2. Tuesday Kitchadi Rava Vegetable Kitchadi/ Vermicelli Vegetable Kitchadi/ Sorghum Vegetable Kitchadi/ Wheat Rava Vegetable Kitchadi
3. Wednesday Pongal Rava Pongal + Vegetable Sambhar/ Pongal + Vegetable Sambhar
4. Thrusday Uppama Vermicelli Uppama + Vegetable Sambhar/ Rice Uppama + Vegetable Sambhar/ Rava Uppama + Vegetasble Sambhar/ Wheat Rava Uppama + Vegetable Sambhar
5. Friday Sweet  Sweet Pongal/Rava Kesari/Vermicelli Kesari

 

इस तरह से आज हमने Mukhyamantri Nasta Yojana के बारे मे पूरी जानकारी को जाना। अगर अभी भी आपके मन मे कोई प्रश्न हो तो आप हमे कमेन्ट सेक्शन के जरिए अपना कमेन्ट करके पूछ सकते है।

Important Link

Youtube Channel Click Here
PM All Yojana Homepage Click Here

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a Comment