Namo Tablet Yojana 2023 – सरकार दे रही है छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन

Namo Tablet Yojana 2023 – सरकार दे रही है छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन : Namo Tablet Yojana 2023 के अंतर्गत छात्रों को पढ़ाई हेतु फ्री में टेबलेट दिया जा रहा है। आजकल छात्रों को पढ़ाई हेतु काफी डिजिटल टेक्नोलॉजी की जरूरत पड़ती है इसलिए यह योजना सभी छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।Namo Tablet Yojana की शुरुआत गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रुपाणी द्वारा किया गया था। अगर आप भी Namo Tablet Yojana 2023 के द्वारा टेबलेट प्राप्त करना चाहते हैं एवं इस योजना से संबंधित जानकारियां जैसे आवेदन फॉर्म कैसे भरें, आवेदन करने के लिए दस्तावेज की जरूरत इत्यादि के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें।

Namo Tablet Yojana 2023

हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा छात्रों के लिए हमेशा नई-नई योजनाओं का आरंभ करते है, इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ने Namo Tablet Yojana की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत छात्रों को मात्र ₹1000 में पढ़ाई हेतु टेबलेट मिल सकेगा। इस योजना को सबसे पहले गुजरात सरकार द्वारा लागू किया गया है जिस कारण गुजरात के काफी छात्र इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। सरकार के अनुसार इस योजना के लिए 252 करोड रुपए की राशि आवंटित की गई है। Namo Tablet Yojana 2023 के अनुसार लगभग 300000 मेधावी छात्र इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।

Namo Tablet Yojana 2023 हेतु आवेदन

इस योजना की शुरुआत सबसे पहले कॉलेज के सभी छात्रों के लिए की गई है। Namo Tablet Yojana 2023 के अंतर्गत पॉलिटेक्निक कार्यक्रम के प्रथम वर्ष के छात्र एवं अन्य एवं अन्य कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा। लाभ उठाने के लिए छात्र इस योजना के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं। इस योजना के लिए योग्यता, जरूरी दस्तावेज एवं आवेदन कैसे करें जैसी जानकारियों के लिए लेख को अंत तक पढ़े।

Namo Tablet Yojana 2023

Namo Tablet Yojana 2023 के लाभ

सरकार द्वारा जारी Namo Tablet Yojana 2023 के अनेकों लाभ हैं।
1. इस योजना के अंतर्गत छात्र मात्र ₹1000 में टेबलेट प्राप्त कर पाएंगे।
2. Namo Tablet Yojana के अंतर्गत महिलाओं को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा।
3. सरकार के अनुसार टेबलेट का मूल्य ₹8000 है लेकिन छात्रों को कम मूल्य पर टेबलेट प्राप्त कराया जाएगा।
4. योजना के अनुसार लगभग 3 से 350000 छात्रों को इस योजना के माध्यम से टेबलेट देने की सुविधा प्राप्त कराई जाएगी।

Namo Tablet Yojana 2023 की जरूरी पात्रता

1. सबसे पहले छात्र के पास इस योजना का लाभ उठाने हेतु योग्यता होनी चाहिए।
2. इस योजना का लाभ केवल गुजरात के छात्र उठा पाएंगे
3. Namo Tablet Yojana 2023 के अंतर्गत गरीब परिवार के छात्र योजना का लाभ उठा पाएंगे।
4. आपको आवेदन देने के लिए निवास प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी।
5. आवेदनकर्ता के पास 12वीं पास होने का डिग्री होना चाहिए एवं वह सनातन कक्षा में प्रथम वर्ष में किसी भी कॉलेज में होने चाहिए।

Namo Tablet Yojana 2023 जरुरी दस्तावेज

1. आधार कार्ड
2. निवास प्रमाण पत्र
3. वोटर आई कार्ड
4. जाति प्रमाण पत्र
5. 12वीं पास के लिए प्रमाण पत्र
6. ग्रेजुएशन में प्रथम वर्ष के दाखिले का प्रमाण पत्र
7. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले छात्रों के लिए राशन कार्ड।

Namo Tablet Yojana 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया

Namo Tablet Yojana 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नीचे दी गई है।
1. आपको सबसे पहले आपने स्कूल या कॉलेज द्वारा योजना हेतु पंजीकरण करना होगा।
2. आपको Namo Tablet Yojana 2023 के ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
3. आपको रजिस्ट्रेशन साइट पर लॉग इन करने के बाद छात्र जोड़े के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
4. अब एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसे विद्यालय द्वारा भरा जाएगा।
5. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी एवं दस्तावेज ध्यानपूर्वक भरे।
6. आवेदन फॉर्म भरने के बाद ₹1000 का भुगतान करना होगा जिसके बाद आप ₹1000 की रसीद का प्रिंट आउट करा लीजिए।
7. सफल रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात आपको कुछ दिनों में
Namo Tablet Yojana 2023 के अंतर्गत टैबलेट प्राप्त हो जाएगा।

Namo Tablet की विशेषता

सरकार द्वारा जारी इस टेबलेट की स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

Namo Tablet RAM 1GB
Namo Tablet Processor 1.3GHz MediaTek
Chipset Quad-Core
Namo Tablet Internal Memory 8GB
Namo Tablet External Memory 64GB
Namo Tablet Camera 2MP (Rear), 0.3MP (Front)
Namo Tablet Display 7inch
Namo Tablet Touch Screen Capacitive
Namo Tablet Battery 3450 MAh Li-Ion
Namo Tablet Operating System Android V5.1 Lollipop
Namo Tablet SIM Card Yes
Namo Tablet Voice Calling Yes
Namo TabletConnectivity 3G
Namo Tablet Price Rs. 8000-9000
Namo Tablet Manufacturer Lenovo/Acer
Namo Tablet Warranty 1 Year For The Handset, 6 Months For In-Box Accessories

FAQ’s Namo Tablet Yojana 2023

Q. Namo Tablet Yojana 2023 के द्वारा हम कितने मूल्य में हैं टेबलेट प्राप्त कर सकते हैं?
A. इस योजना के माध्यम से आप मात्र ₹1000 में टेबलेट प्राप्त कर सकते हैं।

Q. Namo Tablet Yojana 2023 के अंतर्गत टेबलेट किन बच्चों को दिया जाएगा?
A. जो बच्चे 12वीं पास है एवं ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष में है उन बच्चों को Namo Tablet Yojana के अंतर्गत टेबलेट दिया जाएगा।

Leave a Comment