New Traffic Rules List 2024: ट्रैफिक के नियमों में हुआ बदलाव, अभी जान ले नया नियम क्या है नहीं तो पढ़ सकते हैं मुश्किल में

New Traffic Rules List 2024: देश में हर साल लाखों संख्या में रोड एक्सीडेंट होते हैं जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं और कई ऐसे परिवार है जिन्हें अपनों को खोना पड़ता है। सरकार कोशिश करती रहती है इन सभी रोड एक्सीडेंट को कैसे रोका जाए लेकिन फिर भी इसकी संख्या दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है। कई लोगों की मृत्यु हो जाती है और कई लोगों का इलाज करवाने में ही काफी ज्यादा खर्च हो जाता है। इन सभी समस्या का समाधान के लिए सरकार हर साल अपने Old Traffic Rules को परिवर्तन करता रहता है।

इन सभी समस्याओं पर सरकार ने जब नजर डाला, तो सरकार को पता चला कि अक्सर नाबालिकों को गाड़ी चलाने से एक्सीडेंट हो जाती है, या फिर कई सारे ट्रैफिक नियमों को तोड़ा जाता है और कई ऐसे ट्रैफिक नियम अभी तक बनाया भी नहीं गया है, जिससे कि लोग मुश्किल में पढ़ रहे हैं। इसीलिए सरकार ने अब फिर से 2024 के लिए ट्रैफिक नियमों में बदलाव करने के बारे में सोच लिया है और इस साल का नया ट्रैफिक नियम लागू कर दिया है। आज के इस पोस्ट में हम इसी नए ट्रैफिक रूल्स के बारे में बात करने वाले हैं।

अगर आपको New Traffic Rules के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो हमारे आज के इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा। हम आज के पोस्ट में आपको 2024 के New Traffic Rules के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं अगर आप अक्सर ऐसी समस्याओं का सामना किया है तो आपको भी इन सभी ट्रैफिक रूल्स के बारे में पता होना चाहिए। तो चलिए शुरू करते हैं और जान लेते हैं 2024 New Traffic Rules के बारे मे।

ट्रैफिक के नियमों में हुआ बदलाव – New Traffic Rules List 2024

अपराध (Crime) चालान या जुर्माना (Old Rules) चालान और जुर्माना (New Rules)
सामान्य (177) ₹100 ₹500
रेड रेगुलेशन नियम का उल्लंघन (177A) ₹100 ₹500
अथॉरिटी के आदेश की अहेलना (179) ₹500 ₹2000
अनाधिकृत गाड़ी बिना लाइसेंस चलाना (180) ₹1000 ₹5000
अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग (182) ₹500 ₹10000
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना (181) ₹500 ₹5000
ओवर साइज वाहन (182B) ₹5000
ओवर स्पीडिंग (183) ₹400 ₹1000
खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना (184) ₹1000 ₹5000
शराब पीकर गाड़ी चलाना (185) ₹2000 ₹10000
रेसिंग और तेज गति से गाड़ी चलाना (189) ₹500 ₹5000
ओवर लोडिंग (194) ₹2000 और ₹10000 प्रति टन अतिरिक्त 20000 पर और ₹2000 प्रति टन
सीट बेल्ट न लगाना (194B) 100 रुपए ₹1000
बिना परमिट के गाड़ी चलाना ((192A) ₹5000 ₹10000
लाइसेंस कंडीशन का उल्लंघन (193) 25000 पैसे ₹100000 तक
यात्रियों की ओवरलोडिंग (194A) 1000 रुपए प्रति व्यक्ति
दो पहिया वाहन पर ओवरलोडिंग ₹1000 ₹2000 और 3 महीने के लिए लाइसेंस रद्द
हेलमेट ने लगाना ₹100 ₹1000 और 3 महीने के लिए लाइसेंस रद्द
इमरजेंसी वहां को रास्ता ना देना (194E) ₹10000
बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाना (196) ₹1000 ₹2000
दस्तावेजों को लगाने की अधिकारियों की शक्ति (206) 183,184,185,189,190,194c,194D,194E के तहत ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया जाएगा
अधिकारियों को लागू करने किए गए अपराध (210B) संबंधित अनुभाग के तहत दो बार जुर्माना

 

2024 के नए ट्रैफिक रूल्स क्या है – New Traffic Rules 2024

हमारे देश में हर साल रोड एक्सीडेंट में बढ़ोतरी देखने को मिलता है इसीलिए सरकार ने इन सभी रोड एक्सीडेंट के समस्या को कम करने के लिए संसद में ट्रैफिक को लेकर नया नियम कानून पास किया है। नीचे उन सभी नियम को हमने विस्तृत में बताया है –

  • New Traffic Rules के अनुसार अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस के जो नियम है उल्लंघन किया जाता है तो ऐसे व्यक्ति पर सरकार के द्वारा 1 लाख तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
  • ट्रैफिक नियम के अनुसार ड्राइविंग करने के दौरान अगर कोई व्यक्ति गाड़ी चलाने के साथ-साथ अपने मोबाइल चलाता है तो ऐसे में उन्हें भी जुर्माना देना पड़ेगा।
  • ट्रैफिक जाम करके गलत दिशा में ड्राइविंग करने वाले ड्राइवर को भी भारी जुर्माना दिया जाएगा।
  • नियम के अनुसार अगर किसी नाबालिक व्यक्ति को गाड़ी चलाते हुए पुलिस के द्वारा पकड़ा जाता है तो नाबालिक व्यक्ति जिसकी गाड़ी चला रहा है उसे गाड़ी के मालिक को 25,000 का जुर्माना देना पड़ेगा।
  • अगर कोई भी गलत काम गाड़ी से किया जाता है और पकड़ा जाता है तो आरटीओ के द्वारा गाड़ी के रजिस्ट्रेशन को खत्म कर दिया जाएगा।
  • नए ट्रैफिक के अनुसार तेज गति से सड़क पर गाड़ी चलाने पर हजार से लेकर 2000 रुपए तक का फाइन देना होगा।

Read Also:

New Traffic Rules For Two Wheelers

सरकार द्वारा सिर्फ चार पहिए गाड़ियों के लिए ही नहीं बल्कि दो पहिए वाहनों के लिए भी कई नियम में बदलाव किया गया है। संसद द्वारा यह सभी ट्रैफिक रूल्स को कानूनी तौर पर पास भी कर दिया गया है। हमने नीचे दो पहिए वाहनों के लिए नियमों को बताया है –

  • दो पहिए गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनना आवश्यक है।
  • दो पहिए गाड़ियों का पापुलेशन सर्टिफिकेट जरूर होना चाहिए।
  • अगर कोई चप्पल पहन के बाइक चलाते हुए पकड़ा जाता है तो हजार रुपए का जुर्माना देना होगा।
  • अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए नजर आता है तो उन्हें भी भारी जुर्माना देना होगा।
  • जिनके पास लाइसेंस नहीं है अगर ऐसे व्यक्ति गाड़ी चलाते हुए नजर आते हैं तो उनको भी भारी जुर्माना देना होगा।
  • जो व्यक्ति दोपहिया गाड़ी के पीछे वाली सीट पर बैठेगा उसे भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

हर साल सरकार द्वारा नया ट्रैफिक नियम जारी किया जाता है और इन सभी नियमों के द्वारा सरकार कोशिश करती है देश में रोड एक्सीडेंट कम करने की। लेकिन फिर भी कई लोग ऐसे भी होते हैं जो ट्रैफिक रूल्स को नहीं मानते और अपने मनमानी दिखाते हैं। सरकार के द्वारा Hit And Run कानून का प्रावधान रखा गया था यानी कि ट्रैफिक के पुराने नियम जो की एक्सीडेंट करने पर 2 साल की सजा और जुर्माना देने का प्रावधान सरकार के द्वारा रखा गया था उसमें भी बदलाव करके नया नियम जारी किया गया है जिसको Hit And Run कानून बताया गया है।

अगर आप कोई गाड़ी चला रहे हैं और आपके द्वारा उसे गाड़ी से कोई भी दुर्घटना हो जाता है और किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाता है तो पकड़े जाने पर आपको 10 साल तक का जय हो सकता है। यदि एक्सीडेंट में व्यक्ति का मृत्यु हो जाता है तो 10 साल का सजा गाड़ी के मालिक को दिया जाएगा और उसके ऊपर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा भी चलाया जाएगा। यहां तक की इस मामले पर आपके ऊपर 7 लाख तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

इस New Traffic Rules के अंतर्गत अगर आप से रोड एक्सीडेंट हो गया है और कोई व्यक्ति घायल हो गया है तो आपको उसे रोड पर छोड़कर भागना नहीं है बल्कि उसे व्यक्ति को जल्द से जल्द नजदीकी अस्पताल में ले जाने का प्रयास करना है।

क्या New Traffic Rules लागु कर दिया गया है ?

इस New Traffic Rules नए कानून के कुछ अपडेट सामने आया है जिसमें देश में ड्राइवरों के द्वारा बड़े पैमाने पर हड़ताल कर दी गई थी और चक्का जाम कर दिया गया था उनका कहना था कि कभी-कभी लोग आत्महत्या करने के इरादे से भी उनके गाड़ी के सामने आ जाते हैं जिससे उनकी मौत हो जाती है ऐसे में ड्राइवर पर ही आखिर मुकदमा लगाया जाता है। साथ ही ड्राइवर का यह भी कहना था कि एक्सीडेंट होने पर अगर हम रुकते हैं तो भीड़ हमें जान से मार सकती है और हमारी गाड़ी भी जला सकती है।

ड्राइवर भाइयों ने इस बात का पूर्व जोड़ विरोध किया था जिसके बाद सरकार ने इस बात को क्लियर कर दिया है कि उपरत्न नियम अभी लागू नहीं हुए हैं कुल मिलाकर सरकार ने ऊपर के नए नियम को अभी लागू नहीं करने का फैसला लिया है। यानी कि पुराने जो ट्रैफिक नियम है वही अभी भी लागू है, नए नियम को अभी तक लागू करने के बारे में सोचा जा रहा है।

निष्कर्ष

हमने आज के इस पोस्ट में आपको New Traffic Rules के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दिया है। अगर आपको हमारा आज का यह New Traffic Rules (New Traffic Rules) से संबंधित जानकारी अच्छा लगता है तो इसको जरुर शेयर करें। हमारे वेबसाइट में ऐसे ही अपडेट पाने के लिए हमेशा से जुड़े रहना क्योंकि हम हर रोज कोशिश करते हैं आपसे नए-नए अपडेट शेयर करने की। New Traffic Rules को सरकार द्वारा अभी तक लागू नहीं किया गया है, अगर सरकार द्वारा इस नए नियम को लागू किया जाता है तो हमारे साइट में हम जरूर अपडेट कर देंगे इसके लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहना।

Leave a Comment