PAN Link to Aadhar Online: घर बैठे अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऐसे करें लिंक

PAN Link to Aadhar Online: अगर आपका भी पैन कार्ड है और आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं तो आप इसे जल्दी लिंक करा ले। सरकार द्वारा सभी लोगों को अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का आदेश दिया गया है। अगर आप अपने पैन कार्ड को लिंक नहीं कराते है तो आपका पैन कार्ड को निष्क्रिय कर दिया जाएगा।

आज के इस आर्टिकल मे हम आपको पैन कार्ड को आधार से घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से लिंक करने के पूरी प्रक्रिया को बात रहे है। अगर आप भी अपना पैन कार्ड को आधार से लिंक करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढे इस आर्टिकल मे आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है की नहीं? इसे चेक करने की भी प्रक्रिया को बताए हुए है। अगर आपका पैन कार्ड आपके आधार से लिंक नहीं है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके PAN Link to Aadhar कर सकते है।

PAN Link to Aadhar Online
PAN Link to Aadhar Online

PAN Link to Aadhar Online: Overview

Department Name Income Tax Department, Govt. Of India
Article Name PAN Link to Aadhar Online
Article Category Sarkari Yojana
Mode of Linking Online
Official Website Click Here
HomePage Click Here

आधार कार्ड से पान कार्ड को लिंक करना क्यों है अनिवार्य?

अगर आपका भी पैन कार्ड आपके PAN Link to Aadhar Online नहीं है तो आपको इसे जल्द ही लिंक कर लेना है। आधार और पैन कार्ड को लिंक करना इसलिए अनिवार्य है की आधार द्वारा प्रदान की जाने वाली विशिष्ट पहचान यह सुनिश्चित करती है कि प्रत्येक व्यक्ति के पास केवल एक पैन कार्ड हो, जिससे पहचान धोखाधड़ी और कई पैन कार्डों के दुरुपयोग की संभावना कम हो जाती है। यह कदम वित्तीय प्रणाली की अखंडता को मजबूत करता है और जवाबदेही को बढ़ावा देता है।

आपको बता दे की आधार को पैन से लिंक करने की समय सीमा 31 मार्च 2022 से बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी गई थी। उसके बाद 31 मार्च 2023 तक आधार को पैन से लिंक कर सकते थे। अब आपको 30 जून 2023 तक 500 रुपये और 1 जुलाई 2023 से 1000 रुपये का शुल्क देना होगा।

अगर आप भी अपना पैन कार्ड को आधार से लिंक करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल PAN Link to Aadhar Online को अंत तक ध्यान से पढे, क्योंकि आप इस आर्टिकल को पढ़ के अपने पैन कार्ड को आपे आधार कार्ड से लिंक कर सकते है। पैन कार्ड को आधार से लिंक करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।

PAN Link to Aadhar Online – पैन को आधार से लिंक ना होने के नुकसान क्या है?

यदि आपका भी Pan Card Adhar Card Link नहीं है तो आपको इसको नुकसान हो सकते है। Pan Adhar Link ना होने के कुछ नुकसान को हमने नीचे बताया हुआ है।

  • Income Tax Returns दाखिल नहीं कर पाएंगे।
  • हम आपको बता दे की आपका पैन कार्ड अमान्य हो सकता है।
  • आप ज्यादा रुपये का लेनदेन नहीं कर पाएंगे।
  • Tax Refund की प्रक्रिया मे देरी हो सकती है।

PAN Aadhaar Link Status Check Kaise Kare?

अगर आप भी PAN Aadhaar Link Status Check करना चाहते है की आपका पैन कार्ड आपके आधार से लिंक है या नहीं तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इसके आपण PAN Aadhaar Link Status Check कर सकते है पैन आधार लिंक स्टैटस चेक करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।

  • PAN Aadhaar Link Status Check करने के लिए आपको सबसे पहले Income Tax के ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आ जाना है।
  • उसके बाद आपको Quick Links के सेक्शन मे Link Aadhar Status का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक कर देना है।

Pan Aadhar Link Status Chek

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको अपना पैन नंबर और आधार नंबर को भर View Link Aadhar Status के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

PAN Aadhaar Link Status Check

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने अगर आपका Pan Card Adhar Card Link है तो आप Your Pan is Already Linked With Aadhar करके आएगा। जैसा की नीचे के इमेज मे है।

 

PAN Aadhaar Link Status Check

 

  • अगर आपका Pan Card Adhar Card Link नहीं है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना Pan Card Adhar Card Link कर सकते है।

How to Link Pan Aadhaar Online?

अगर आप भी अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड के साथ घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से लिंक करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके Pan Aadhaar Link कर सकते है। पैन आधार लिंक करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।

  • Pan Aadhaar Online Link करने के लिए आपको सबसे पहले Income Tax के ऑफिसियल वेबसाईट पर आना होगा, जिसका लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।
  • वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आपको Quick Links के सेक्शन मे Link Aadhar का विकल्प मिलेगा, जिसपर क्लिक कर देना है।

How to Link Pan Aadhaar Online?

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने अपना पैन नंबर और आधार नंबर डालने के लिए कहा जाएगा, जिसमे आपको अपना पैन और आधार नंबर को भरकर Validate के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

How to Link Pan Aadhaar Online?

  • क्लिक करने के बाद आपके आधार से लिंक मोबाईल नंबर पर एक Otp आएगा, जिसे यहाँ भर देना है।
  • उसके बाद आपका PAN Link to Aadhar Online कर दिया जाएगा ।

इस तरह से आप अपने PAN Aadhaar Link Status Check कर सकते है, और PAN Link to Aadhar Online कर सकते है, अगर आपको अपने पान कार्ड को आधार कार्ड से PAN Link to Aadhar Online करने मे कोई परेशानी हो रही हो या कोई प्रश्न हो तो आप हमे नीचे दिए गए कमेन्ट सेक्शन मे अपना कमेन्ट करके पूछ सकते है।

Important Links

PAN Aadhaar Link Status Check Click Here
Pan Aadhaar Online Link Click Here
Official Website Click Here
YouTube Channel Click Here

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

2 thoughts on “PAN Link to Aadhar Online: घर बैठे अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऐसे करें लिंक”

  1. Heloo sir mai apply kiya tha pan adhar link mera nhi tha to ek Mahina Se jyda ho gya lekin Status check karte hai to Abhi tak link nhi huwa hai kya kare Company ko call karte hai To call nhi utha rha hai koi solution haj hai Aapke pass plz help mee

    Reply

Leave a Comment