PM Digital Saksharta Abhiyan 2023: ग्रामीण क्षेत्रों में दिया जायेगा कम्प्यूटर की फ्री ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट, अभी आवेदन करें

PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए इस अभियान को चलाई जा रही है। PMGDISHA अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में रहनेवाले सभी नागरिकों को कंप्यूटर व डिजिटल उपकरणों जैसे टेबलेट, स्मार्टफोन आदि की ट्रेनिंग, ईमेल भेजना व रिसीव करना, इंटरनेट चलाना, इंटरनेट से सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाना, इंटरनेट पर जानकारी ढूँढना व ऑनलाइन पेमेंट करना आदि डिजिटल सभी जानकारियां दी जाएगी और अंत में उनको सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा।

Pradhanmantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan 2023 क्या है

PMGDISHA यानी की Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan एक ऐसा अभियान है जिसके जरिए ग्रामीण क्षेत्र के सभी नागरिकों को कंप्यूटर इंटरनेट या डिजिटल सभी जानकारियां प्रदान किया जाएगा। इस अभियान को केवल देश के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों के लिए लॉन्च किया गया है।  इस अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के एक परिवार से एक व्यक्ति इस अभियान का लाभ उठा सकता है।  जो लोग इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें PMGDISHA पर लॉग इन करके इस योजना में आवेदन करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है। नागरिक pmgdisha.in के इस पोर्टल से लॉगइन कर सकते हैं।  इस अभियान के मध्यम से दिया गया प्रशिक्षण आपको इंटरनेट का उपयोग करना सिखाएगा, नए डिजिटल उपकरणों के बारे में जानकारी दी जाएगी, सरकार द्वारा ऑनलाइन दिए जाने वाले लाभों का लाभ कैसे उठाएं। PM Digital Saksharta Abhiyan के माध्यम से आपको ऑनलाइन भुगतान आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Article Name Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharata Abhiyan
Scheme PM Digital Saksharta Abhiyan
Launched Date February 2017
Who Launched Prime Minister Narendra Modi
Category  Sarkari Yojana
Benefit Free Training and Certificate
Official Website pmgdisha.in

PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan के लाभ

देश के ग्रामीण नागरिकों को PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan के क्या फायदे है –

  • PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के एक परिवार में से किसी एक व्यक्ति को दिया जायेगा।
  • यदि ग्रामीण क्षेत्र के किसी परिवार में एक भी व्यक्ति डिजिटल साक्षर नहीं है तो उसे इस अभियान में पात्र माना जायेगा। वो चाहे पति या पत्नी, बच्चे और माता-पिता कोई भी इस अभियान में शामिल हो सकते है।
  • इस अभियान में दिए जाने वाले प्रशिक्षण में नागरिकों को इंटरनेट, डिजिटल उपकरण, ऑनलाइन फॉर्म, ऑनलाइन पेमेंट, सरकारी सुविधा का लाभ, ईमेल जैसे सभी महत्वपूर्ण चीजों के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan 2023 में प्रशिक्षण के बाद आवेदक को सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा।
  • इस अभियान में दिए जानेवाला प्रशिक्षण में अनुसूचित जाती (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), गरीबी रेखा के नीचे (BPL), महिलाओं, दिव्यांग व अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • Gramin Digital Saksharta Abhiyan के लाभार्थियों की पहचान CSC-SPV द्वारा डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसाइटी (DeGS), ग्राम पंचायतों तथा ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारीयों के साथ मिल कर की जाएगी।

PM Digital Saksharta Abhiyan का मुख्य उद्देश

National Sample Survey Office यानी NSSO द्वारा 2014 में किये गए सर्वे के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के केवल 6% परिवार में ही कंप्यूटर होते है। भारत के ग्रामीण क्षेत्र के 15 करोड़ परिवारों के पास कंप्यूटर नहीं है और ना ही वो कंप्यूटर इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे ज्यादा कुछ जानते है। ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक कम पढ़े होते है और अनपढ़ होने के कारन कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं करते। PMGDISHA यानी PM Digital Saksharta Abhiyan का मुख्य उद्देश यही है। की इस अभियान से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को कंप्यूटर और इंटरनेट सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जाए। Rural Digital Literacy Campaign 2023 के माध्यम से परिवारों में डिजिटल जागरूकता व शिक्षा को बढ़ावा दिया जायेगा।

PM Digital Saksharta Abhiyan के लिए पात्रता

इस प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान का लाभ लेने के लिए ग्रामीण नागरिकों में क्या पात्रता होनी चाहिए –

  • पहले तो आवेदक को भारत देश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक को ग्रामीण इलाका का ही होना चाहिए।
  • इस डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत आवेदक की आयु 18 से 60 के बिच में होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत अनुसूचित जाती (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), गरीबी रेखा के नीचे (BPL), महिलाओं, दिव्यांग व अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान में आवेदन के लिए आवेदक के पास मांगी गई सभी दस्तावेज होना जरुरी है।
  • एक परिवार में केवल एक व्यक्ति को ही प्रशिक्षण दिया जायेगा।

PM Digital Saksharta Abhiyan मे आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

इस PM Gramin Digital Saksharta मे अगर आप रजिस्ट्रार करना चाहते है तो नीचे दिए गए सभी डॉक्यूमेंट्स की अवेशक्ता होगी।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • उनकी पहचान पत्र
  • फैमिली की आयु प्रमाण पत्र
  • उनका मोबाइल नंबर
  • उनका एक पासपोर्ट साइज फोटो

PM Digital Saksharta Abhiyan मे आवेदन कैसे करें?

अगर आप भी ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान में आवेदन करना चाहते हैं तो फिर नीचे दिए गए सभी प्रक्रिया को आपको ध्यान से पढ़ना होगा और उन प्रक्रिया को फॉलो करके ही आप यहां पे आसानी से आवेदन कर सकते है।

स्टेज 1: नया अकाउंट बनाए

  • सबसे पहले इस अभियान की आधिकारिक वेबसाइट यानी pmgdisha.in पर जायें।

  • होमपेज पर आपको “Direct Candidate” करके एक ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जहा पे Login ऑप्शन के पास Register का ऑप्शन दिखाई देगा। उस रजिस्टर पर क्लिक करें।

  • इसके बाद आपके सामने एक “Registration Form” खुल जायेगा।

  • Registration Form को ध्यानपूर्बक भरना होगा।
  • भरने के बाद आपसे कुछ कंडीशंस का सहमति मांगी जाएगी। उसपे आपको “✓” कर देना है।
  • इसके बाद अगले पेज पी चले जायेंगे। जिस पेज पर आपको e-KYC की सभी प्रक्रिया को पूरा करना होगा। 
  • आपको अपने आधार कार्ड और उसके मोबाइल नंबर के OTP के माध्यम से इस ई–केवाईसी प्रक्रिया को पूरी कर सकते है।
  • e-KYC Validation प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन फॉर्म को Final Submit कर दे। 
  • इसके बाद आपको आपका Username और Password प्रदान किया जायेगा।

स्टेज 2: ये है लॉगिन की प्रक्रिया

  • रजिस्टर करने के बाद आपको Username और Password मिल जाएगा। 
  • आपको आधिकारिक वेबसाइट पर उनके जरिए लॉगिन कर लेना है।
  • लोगिन करने के बाद आपके सामने एक ऑप्शन दिख जाएगा प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान संबंधित।
  • के बाद उसे ऑप्शन पर क्लिक करके आप इस अभियान में भाग ले सकते हैं।

PM Digital Saksharta Abhiyan Helpline Number

PM Digital Saksharta Abhiyan सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए निचे दिए गए Helpline Number पर संपर्क सकते है और अपने समस्या का समाधान पा सकते है। आप चाहे तो ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है।

Helpline Number 180030003468
E-mail [email protected]

PM Digital Saksharta Abhiyan 2023 Important Links

Official Website  Click Here
Register Here Click Here
Login Here Click Here

 

Latest Update

Leave a Comment