RBI Udgam Portal: अब बैंक मे पड़े रुपयों की कर पाएंगे खोज, आरबीआई ने लॉन्च किया पोर्टल

RBI Udgam Portal: अगर आपका पैसा भी किसी बैंक मे पड़ा हुआ है और आपको पता नहीं नहीं है? तो आज आपके लिए एक ऐसे ही अपडेट लेके आए है जिसमे आपको बैंक मे पड़े लवारिश पैसे की खोज करके देगा। आपको पोर्टल मे बस अपना बेसिक डिटेल्स भरना है, और आपके पैसे की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

आपको बता दे की भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इस पोर्टल को लॉन्च किया गया है। आप RBI Udgam Portal पर अपना डिटेल्स भर के बैंक मे पड़े पैसे की जानकारी को बड़े आसानी से प्राप्त कर सकते है। इस पोर्टल के बारे मे पूरी जानकारी को इस आर्टिकल मे विस्तार पूर्वक बताया गया है। अगर आप भी अपने लवारीश पैसे की खोज करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। आर्टिकल के अंत के टेबल मे इसका ऑफिसियल लिंक दिया गया है। जिसमे आप अपने डिटेल्स भरकर पैसे की खोज कर सकते है।

RBI Udgam Portal
RBI Udgam Portal

RBI Udgam Portal – Overview

Organization Name Reserve Bank of India (RBI)
Portal Name Udgam Portal
Article Name RBI Udgam Portal
Article Category Sarkari Yojana
Released Date 01 Sep, 2023
Official Website Click Here
PM All Yojana HomePage Click Here

RBI Udgam Portal क्या है?

RBI UDGAM Portal, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लॉन्च किया गया एक नया ऑनलाइन पोर्टल है, जिसका उद्देश्य व्यक्तियों को उनकी लावारिस जमा राशि या कई बैंकों में फैले खातों का पता लगाने में सहायता करना है। लोग बस इस पोर्टल पर पंजीकरण और लॉग इन कर सकते हैं, जो कि udgam.rbi.org.in/ पर उपलब्ध है, ताकि वे अपनी किसी भी लावारिस जमा राशि का पता लगा सकें। आरबीआई को उम्मीद है कि UDGAM Portal के माध्यम से लावारिस पैसे को ढूंढना और उसका दावा करना आसान हो जाएगा, जिससे सभी के लिए वित्तीय समावेशन और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।

UDGAM Portal को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर द्वारा 01 सितंबर 2023 को राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया गया है। यह पोर्टल एक केन्द्रीय पोर्टल है। इस पोर्टल का पूरा नाम Unclaimed Deposits  Gateway to Access Information है।

वर्तमान मे किस बैंक के रुपयों के मालिक की खोज होगी?

हम आपको बता दे की वर्तमान मे UDGAM Portal पर केवल नीचे दिए गए बड़े बैंक मे पड़ें लवारिश रुपयों की मालिक की खोज होगी। सभी बैंक की सूची नीचे दी गई है-

  • Bank of Baroda
  • Bank of India
  • Canara Bank
  • Central Bank of India
  • DBS Bank India Limited
  • Dhanlaxmi Bank Limited
  • Federal Bank Ltd.
  • HDFC Bank Ltd.
  • Indian Bank
  • Kotak Mahindra Bank Ltd.
  • Punjab National Bank
  • South Indian Bank Ltd.
  • State Bank of India
  • Union Bank of India

ऊपर दिए गए सभी बैंक का सेवा आप अभी ले सकते है। अन्य बैंक के लिए सेवा आने वाले 15 अक्टूबर 2023 से शुरू की जाएगी।

How to Register on RBI Udgam Portal

अगर आप भी अपने पड़े लवारिश पैसे की खोज के लिए RBI Udgam Portal मे अपना रेजिस्ट्रैशन करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़े आसानी से रेजिस्ट्रैशन कर सकते है। रेजिस्ट्रैशन करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।

  • RBI Udgam Portal पर रेजिस्ट्रैशन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर आना होगा, जिसका लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।
  • उसके बाद आपको ऊपर Do not have an account? Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रेजिस्ट्रैशन पेज खुल के आ जाएगा। अब इस फॉर्म को सही सही भर के अपना पासवर्ड बना लेना है।

How to Register on RBI Udgam Portal

  • उसके बाद आपको ऊपर Already have an account? Login के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको लॉगिन पेज पर अपना मोबाईल नंबर और पासवर्ड को भर कर next के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

How to Register on RBI Udgam Portal?

  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको मांगी गई जानकारी को सही सही भर के सबमिट कर देना है।

How to Register on RBI Udgam Portal?

  • सबमिट करने के बाद आपके सामने आपका सभी बैंक का डिटेल्स आ जाएगा जिस आप देख सकते है।

इस तरह से आप UDGAM Portal Registration कर सकते है, अगर आप रेजिस्ट्रैशन करने मे कोई दिक्कत आ रही हो या कोई प्रश्न हो तो आप हमे नीचे के कमेन्ट सेक्शन मे अपना कमेन्ट करके पूछ सकते है।

Important Link

Registration Click Here
Login Click Here
Official Website Click Here
Youtube Channel Click Here

 

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a Comment