Samsung लेकर आया 2 नए सस्ते टैबलेट, भारत में इतने में मिल रहा 5G वेरिएंट

हाल ही में Samsung द्वारा भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने के लिए दो नए टैबलेट लॉन्च किए हैं। आपको बता दें कंपनी द्वारा Galaxy Tab A9 एवं Galaxy Tab A9+ को मार्केट में उतारा गया है। अगर आप इन डिवाइस को खरीदना चाहते हैं, तो आप इन्हे सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट या ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं।

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर ऑफर के तहत आपको Galaxy Tab A9 का 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वाला वाई-फाई वेरिएंट 12,999 रुपये में देखने को मिल जायेगा। वहीं इसका वाई-फाई + 5G वेरिएंट आपको 15,999 रुपये में देखने को मिल जायेगा। Galaxy Tab A9+ के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वाई-फाई वैरिएंट की कीमत 20,999 रुपये, जबकि वाई-फाई + 5G वेरिएंट की कीमत अभी सामने नहीं आई है। यह दोनों मॉडल आपको डार्क ब्लू, ग्रे और सिल्वर कलर में देखने को मिल जायेंगे।

Samsung Galaxy Tab फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Tab A9 में आपको 8.7 इंच की IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यदि आपको इससे बड़ी डिस्प्ले चाहिए तो आप Galaxy Tab A9 Plus के लिए जा सकते हैं। बेस मॉडल में आपको एंड्रॉइड 13 बेस्ड वन यूआई 5.1 ओएस, मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर, 4GB RAM + 64GB स्टोरेज देखने को मिलती है। आपको माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलता है, जिससे आप स्टोरेज बड़ा सकते हैं।

अगर बात करें कैमरे की तो Samsung Galaxy Tab A9 में 8MP का रियर कैमरा एवं 2MP फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जाता है। यह 15W चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें 5,100mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी मिलती है। Samsung Galaxy Tab A9+ में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 11 इंच IPS LCD डिस्प्ले मिलती है। इसमें आपको 7040mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। आपको इसमें स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट के साथ 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलती है। Galaxy Tab A9+ में आपको 5MP फ्रंट कैमरा और 8MP रियर कैमरा मिलता है।

Leave a Comment