आप सबने TATA Motors की गाड़ियों की सेफ्टी की चर्चा तो सुनी ही होगी। एक बार फिर टाटा ने अपनी सेफ्टी का लोहा मनवा दिया है। आपको बता दें टाटा मोटर्स की कई गाड़ियों जैसे नैनो, जेस्ट, नेक्सॉन, अल्ट्रोज, टिगोर, टियागो और आदि ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में काफी अच्छे अंक प्राप्त किए हैं, लेकिन अभी तक टाटा की प्रमुख एसयूवी कारों हैरियर और सफारी की टेस्टिंग नहीं हुई थी।
मगर आपको बता दें हाल ही में कंपनी द्वारा हैरियर और सफारी के फेसलिफ्ट मॉडल को क्रैश टेस्ट के लिए भेजा गया था। दोनों ही SUV ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए न केवल क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल की, बल्कि ग्लोबल NCAP अडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग में सबसे ज्यादा स्कोर हासिल किया। इसी के साथ यह दोनों गाड़ियां भारत की सबसे सुरक्षित SUV बन चुकी हैं।
TATA Motors को साइड इम्पेक्ट में भी मिले अच्छे अंक
TATA Motors की हैरियर और सफारी द्वारा अडल्ट सेफ्टी में 33.05 और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 45 अंक हासिल किये गए। दोनों SUV ने साइड इम्पेक्ट सेफ्टी में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अच्छे स्कोर हासिल किए।
आपको बता दें TATA Motors की नई टाटा हैरियर और सफारी ने अडल्ट सेफ्टी में 34 में से 33.05 अंक हासिल किये, जिसके चलते इन्हे 5 स्टार रेटिंग मिली। टेस्टर्स द्वारा दोनों मॉडल में ड्राइवर और यात्री के सिर तथा गर्दन की सुरक्षा को बेहतर बताया गया, जबकि ड्राइवर और यात्री के सीने की सुरक्षा पर्याप्त मानी गयी। बात करें बॉडीशेल की, तो दोनों एसयूवी स्थिर रही है और फ्रंट का भार झेलने में सक्षम हैं।
Also Read : Vehicle Details By Number: क्या आप भी गाड़ी के नंबर से नाम का पता करना चाहते है? तो जल्दी इस प्रोसेस को
हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट को चाइल्ड सेफ्टी टेस्ट में 49 में से 45 अंक प्राप्त हुए और 5 स्टार रेटिंग मिली। ग्लोबल NCAP द्वारा 18 महीने और 3 साल के बच्चे की डमी के साथ TATA Motors की इन दोनों SUV का परीक्षण किया गया। इन्हे आई-साइज एंकरेज और एक सपोर्ट लेग की सहायता से कार में रखा गया और दोनों ने सामने की दुर्घटना में सिर को जोखिम से बचाया। सीआरएस द्वारा साइड इम्पेक्ट में पूर्ण सुरक्षा हासिल की गई।