UMSAS Free Handicraft Training Program 2024: क्या आप 7बीं पास है तोह जल्दी इस फ्री ट्रेनिंग के लिए Apply करें, जानिए ऑनलाइन प्रोसेस

UMSAS Free Handicraft Training Program 2024: अगर आप एक स्टूडेंट है और 7वीं कक्षा पास कर चुके हैं या फिर आपके घर में आपका भाई-बहन कोई भी हो जो की सातवीं कक्षा पास कर चुका है तो उनके लिए आज का यह जानकारी बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। UMSAS नाम का एक संस्थान द्वारा इन बच्चों के लिए Free Handicraft Training Program शुरू किया जा रहा है जिसमें की सातवीं कक्षा पास करने वाले सभी छात्र आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले भी कई संस्थान ऐसे प्रशिक्षण प्रोग्राम लेकर आए थे जहां पर छात्र या फिर कोई भी कैंडिडेट फ्री में ट्रेनिंग कर सकते थे।

UMSAS भी एक ऐसा संस्थान है जो कि छात्रों को फ्री में ट्रेनिंग देता है और उसके बाद इस ट्रेनिंग के लिए सर्टिफिकेट भी प्रदान करता है। तो आज हम इस जानकारी में इसी विषय को विस्तार में जानेंगे कि इस Free Handicraft Training Program के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है और इसमें आवेदन करने का क्या प्रक्रिया है। तो अगर आप भी ऐसा Free Handicraft Training Program करना चाहते हैं तो इस जानकारी को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा। तो चलिए शुरू करते हैं और जान लेते हैं Handicraft Free Training Program के फायदे।

UMSAS Free Handicraft Training Program क्या है

UMSAS Free Handicraft Training Program 2024

UMSAS Handicraft Training Program एक फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम है जहां पर छात्रों या फिर कैंडिडेट को फ्री में हैंडीक्राफ्ट के कोई भी ट्रेनिंग दिया जाता है। यह प्रोग्राम Upendra Maharathi Shilp Anusandhan Sansthan (UMSAS) द्वारा आयोजित एक छह माह का हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में स्थित है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आवेदक की आयु 16 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए आवेदक को हस्तशिल्प में रुचि होनी चाहिए और उसे हस्तशिल्प के किसी भी क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने की इच्छा होनी चाहिए।

UMSAS द्वारा चालू किया गया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिदिन छह घंटे का प्रशिक्षण (6 Hours) दिया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान, प्रशिक्षुओं को हस्तशिल्प के विभिन्न तकनीकों में प्रशिक्षित किया जाता है। प्रशिक्षण के अंत में, प्रशिक्षुओं को एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।

Article Title UMSAS Free Handicraft Training Program 2024
Scheme Name UMSAS Handicraft Training Program
Organization Upendra Maharathi Shilp Anusandhan Sansthan (UMSAS)
Vacancy 400
Last Date 19 दिसंबर 2023
Category Education
Launched By Upendra Maharathi Shilp Anusandhan Sansthan (UMSAS)
Official Website  Click Here

 

UMSAS Free Handicraft Training Program के लिए जरुरी जानकारी

  • आवेदक को अपना आवेदन पत्र अधोलिखित विहित प्रपत्र में समर्पित करना होगा।
  • ऑनलाईन आवेदन अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2023 तक स्वीकृत किया जायेगा।
  • प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्रायोगिक और योग्यता प्रमाणपत्र के आधार पर किया जायेगा।
  • दिनांक 21 दिसंबर 2023 को पूर्वाहन 10:30 बजे से संस्थान के संबंधित शाखाओं में आवेदकों का प्रायोगिक और इंटरव्यू  परीक्षा लिया जायेगा।
  • इस टाइम, आवेदक के पास  सभी प्रमाणपत्रों यथा आवासीय, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाणपत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति की कॉपी आवश्यक है।
  • जो भी इस प्रक्रिया मे सिलेक्टेड होगा उनका प्रशिक्षण 1 जनवरी 2024 से प्रारम्भ होगा।
  • आवेदक को बिहार के निवासी होने का प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा आदि।

UMSAS Free Handicraft Training Program में क्या क्या ट्रेनिंग दिया जायेगा ?

7बीं कक्षा पास करनेवाले और इस ट्रेनिंग में भाग लेनेवाले सभीको निचे दिए गए सभी तरह के ट्रेनिंग दिया जायेगा –

  • लकड़ी का काम
    • लकड़ी की नक्काशी
    • लकड़ी की मूर्तिकला
    • लकड़ी के फर्नीचर का निर्माण
  • धातु का काम
    • पीतल का काम
    • तांबे का काम
    • चांदी का काम
  • मिट्टी का काम
    • मूर्तिकला
    • बर्तन बनाना
    • खिलौने बनाना
  • कागज़ का काम
    • पेपर मेकिंग
    • कागज़ की सजावट
  • हस्तनिर्मित कांच
    • कांच की नक्काशी
    • कांच की मूर्तिकला
  • कताई और बुनाई
    • सूती बुनाई
    • रेशमी बुनाई
    • ऊनी बुनाई
  • रंगाई और छपाई
    • कपड़ा रंगाई
    • कागज़ की छपाई
  • टोकरी बनाना
    • बांस की टोकरी बनाना
    • लकड़ी की टोकरी बनाना

शाखा के अनुसार रिक्तियों का विवरण – UMSAS Free Handicraft Training Program?

शाखा का नाम रिक्त सीटों की संख्या
मधुबनी ( मिथिला ) पेटिंग 50 सीटें
टिकुली पेटिंग 25 सीटें
मंजुषा पेंटिंग 25 सीटें
पेपरमैशी शिल्प 20 सीटें
मृणमय ( टेराकोटा ) 20 सीटें
एप्लिक / काशीदाकारी 20 सीटे
काष्ठ तक्षण / काष्ठ खिलौना 20 सीटे
रंगाई / छपाई ( ब्लॉक प्रिंटिंग ) 20 सीटे
चर्म शिल्प 20 सीटे
सुत बुनाई 20 सीटें
पाषाण ( स्टोन ) शिल्प 20 सीटे
मैटल क्राफ्ट 20 सीटे
सिक्की कला 20 सीटें
सेरामिक शाखा 20 सीटे
वेणु शिल्प 20 सीटे
सुजनी शाखा 20 सीटे
गुड़िया शाखा 20 सीटे
जूट शाखा 20 सीटे
रिक्त कुल सीटों की संख्या 400 सीटें

 

UMSAS Free Handicraft Training Program के  लाभ एंव फायदें

अगर कोई भी इस योजना के तहत आवेदन करता है तो उसको कई सारे लाभ मिलते हैं –

  • इस योजना के तहत आप सभी आवेदकों को उपेंद्र महारथी हस्तशिल्प कला योजना के तहत जनवरी 2024 से लेकर जून 2024 तक पूरे 6 महीने फ्री ट्रेनिंग दिया जाएगा।
  • इस ट्रेनिंग के दौरान प्रतिमा हजार रुपए की छात्रवृत्ति भी दिया जाएगा।
  • पटना नगर निगम क्षेत्र से बाहर के ट्रेनिंग करने वाले महिलाओं को छात्रावास और भजन हेतु प्रति माह 1500 रुपए की राशि अलग से दिया जाएगा।
  • पटना नगर निगम क्षेत्र से बाहर के पुरुष प्रशिक्षण आर्थियों को आवास एवं भोजन हेतु प्रति माह ₹2000 की राशि दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत फ्री में हैंडीक्राफ्ट ट्रेनिंग दिया जाएगा।
  • इस हैंडीक्राफ्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रति दिन 6 घंटे तक होगा।

UMSAS Free Handicraft Training Program के लिए पात्रता

अगर आप इस UMSAS Handicraft Free Training Program 2024 में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा। तो चलिए जान लेते हैं वह Eligibility Criteria क्या है-

  • आवेदक को के को सातवीं कक्षा पास होना होगा।
  • आवेदक की आयु 16 से 40 वर्ष के बीच होना होगा। और आयु का निर्धारण दिनांक 1 January 2024 से किया जायेगा।
  • इस प्रोग्राम मे पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त आवेदक भी आवेदन कर सकते है।

अगर इस UMSAS Free Handicraft Training Program में कोई भी आवेदन करना चाहते हैं तो उसको ऊपर दिए गए सभी योग्यताओं को पूरा करना होगा तभी वह यहां पर आवेदन कर सकते हैं।

UMSAS Handicraft Training Program के लिए दस्तावेज 

  • आवेदन पत्र (आवेदन पत्र UMSAS की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।)
  • पासपोर्ट आकार का फोटो
  • आयु प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • आवेदक का आधार कार्ड

Handicraft Free Training Program में ज्वाइन का प्रोसेस – How to Apply Online Handicraft Training Program 2024

UMSAS Handicraft Training Program प्रोग्राम का जो 2024 में नया बैच शुरू हो रहा है उसमें अगर आप भाग लेना चाहते हैं जिसके तहत आप हैंडीक्राफ्ट ट्रेनिंग कर सकते हैं, तो आपको नीचे दिए गए सभी प्रक्रिया को अच्छे से फॉलो करना है। तो चलिए अब हम UMSAS Handicraft Training Program में ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें जान लेते हैं-

  • UMSAS Handicraft Training Program मे ज्वाइन होने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर जाना होगा।
  • लिंक पर जाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा।
  • इस पेज पे आने के बाद आपको “Apply For The Session Jan – June, 2024 (Link Will Active In A While)” के ऑप्शन पे क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इस प्रोग्राम के सभी डिटेल्स खुल जायेंगे।
  • ये पेज कुछ इस तरह का है –
  • इसके बाद सबसे नीचे आपको इस “Online Application Form For Session Jan To June 2024 (Link Will Active In While)” लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने इस तरह का Umsas Handicraft Training Program 2024 Application Form खुल जाएगा-
  • फिर इस एप्लीकेशन को आपको मांगी गई सभी जानकारी को देखकर भरना होगा।
  • आपको मांगी गई सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है।
  •  इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • सबमिट करने के बाद आपको एक रसीद दिया जाएगा जिसको आपके पास सुरक्षित रखना होगा।

ये भी पढ़े:

निष्कर्ष

अगर आप एक स्टूडेंट है या फिर आपके घर में कोई भी एक ऐसा स्टूडेंट है जो की 7बीं पास कर चुका है, तो उसके लिए आज का यह UMSAS Handicraft Training Program की जानकारी बहुत ही हेल्पफुल है। उम्मीद है आपने हैंडीक्राफ्ट फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लिया होगा। ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट के साथ बने रहिए और अगर यह पोस्ट आपको हेल्पफुल लगता है तो इसको आगे शेयर जरुरु करना।

Important Link

Official Website Click Here
Official Notification 🔔  Click Here
Our Homepage Click Here

Leave a Comment