EMI समय पे नहीं दे पाए तो घबराएं नहीं, ये तरीका आपको जरुरु हेल्प करेगा

Bank Loan EMI Tips: सभी लोगों को आज के समय में लोन से काफी सुविधा मिली है। किसीको को भी मकान खरीदना हो या फिर बाइक या कार खरीदना हो या फिर खुद का कोई भी बिजनेस शुरू करना हो इत्यादि बड़े-बड़े काम Bank Loan की मदद से आसानी से पूरा कर सकते है।

लेकिन ये लोन आपको ब्‍याज समेत चुकाना पड़ता है। इसके लिए हर महीने निर्धारित समय पर लोन की किस्‍त यानि की EMI देनी होती है। अगर आपका लोन का किस्त या EMI बाउंस हो जाता है तो आपके लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है।

जब आपसे किस्‍त बाउंस या नी EMI छूट जाता है तो बैंक की तरफ से पेनल्‍टी लगाई जाती है। दो EMI लगातार नहीं चुकाने पर बैंक की ओर से Reminder Letter जारी किया जाता है। तीसरी बार लगातार EMI Bounce होने पर बैंक सख्त रुख अपनाता है और आपके केस को Non Performing Assets (NPA) में काउंट करता है, इसके साथ साथ ही ये EMI Recovery की कार्रवाई भी शुरू हो जाती है। इसके अलावा EMI Bounce होने से आपका सिबिल स्‍कोर पे भी इफ़ेक्ट करता है।

अगर आपके सामने भी ऐसी कोई स्थिति है कि आपको लोन की EMI को समय पर नहीं दे पा रहे है या देने में परेशानी हो रही है तो यहां जानें वो तरीके जिनसे आप खुद को बड़ी मुसीबत से बचा सकते हैं। तो निचे दिए गए सभी प्रोसेस को एक बार जरूर चेक कर सकते है –

i) मैनेजर से बात करे

अगर भूलवश या फिर किसी भी मजबूरी के चलते आप अपना EMI की भुकतान नहीं कर पाए तो सबसे पहले जिस बैंक से आपने लोन लिया है, उस बैंक में जाकर बैंक मैनेजर से मिलिए और अपनी समस्‍या बताएं। उनसे बात करके उन्हें भरोसा दिलाएं कि आगे से फिर कभी ऐसा नहीं होगा। ऐसे में अगर वो बैंक मैनेजर थूक समझें और आप उनको मना पाए तो वो आपको आगे से ऐसा न करने की सलाह देंगे। याद रखे की वो आपको अगली किस्‍त को समय से चुकाने के लिए भी कहेंगे।

जितना देरी हो रहा है उसके बीच अगर बैंक की ओर से कोई भी पेनल्‍टी लगाई भी जाती है तो वो इतनी नहीं होगी कि आप दे न सकें। वहीं अगर आपको लगता है क‍ि आप अभी कुछ समय तक लोन की EMI नहीं चुका पाएंगे तो ईएमआई को कुछ समय के लिए होल्‍ड करने के लिए EMI Hold Request कर सकते हैं।

इसके लिए आपको बैंक मे आवेदन करना होगा। कुछ समय बाद अगर पैसों का इंतजाम हो जाता है तब आप आपका EMI दे सकते है। इससे आपको मुश्किल समय में थोड़ी राहत भी मिल जाएगी।

ii) Arrear EMI का विकल्‍प चुने

अगर आपकी सैलरी बहुत लेट आती है और ईएमआई की तारीख आने के बाद आपके पास पैसा नहीं होता तो इसके लिए भी एक ऑप्शन है। आप अपने बैंक मैनेजर से बात करके एरियर ईएमआई (Arrear EMI) के लिए उनको मना सकते हैं।

लोन की किस्त की तारीख आमतौर पर महीने की शुरुआत में होती है इससे एडवांस EMI कहते हैं। ज्यादातर लोन लेने वालों को एडवांस एमी का ऑप्शन दिया जाता है। लेकिन अगर आप चाहे तो आप एरिया एमी का विकल्प भी ले सकते हैं इसमें आप महीने के आखिर में जाकर अपना ईएमआई का पैसा भर सकते हैं।

iii) Cibil Score के लिए बात करें

 3 महीने तक अपना ईएमआई अगर बाउंस हो जाता है तो आपके सिबिल स्कोर पर एक बड़ा इफेक्ट पड़ता है। इसके लिए आप अपने बैंक मैनेजर से सिबिल स्कोर के लिए बात कर सकते हैं। अगर आपका लोन इससे कम समय के लिए बाउंस हुआ तो आप बैंक मैनेजर को रिक्वेस्ट करें कि वह आपके सिविल पर नेगेटिव रिपोर्ट ना भेजें। Cibil Score खराब होने पर आपको अगली बार लोन लेने के लिए बहुत परेशानी उठानी पड़ेगी।

ये भी पढ़े:

iv) Loan Settlement के लिए बात करें

अगर आप लोन ले लिए हैं लेकिन इसके बाद स्थिति कुछ और बन गया है कि आप लोन की किस्त नहीं चुका पा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आप बैंक मैनेजर से मिलकर लोन सेटेलमेंट के लिए बात कर सकते हैं। हालांकि बैंक इसकी वजह आपसी पूछेगा और इसका प्रूफ भी आपको देना पड़ेगा लेकिन अगर आपका रिक्वेस्ट स्वीकार किया जाए तो आपका लोन सेटेलमेंट किया जाएगा।

Loan Settlement के दौरान लोन लेने वाले और देने वाले यानी बैंक के बीच बातचीत होती है और एक निश्चित अमाउंट पर डील फाइनल होती है इसके बाद लोन लेने वाले को वह अमाउंट एक बार में ही चुकाना पड़ता है। इसे बैंकिंग भाषा में वन टाइम सेटलमेंट (One Time Settlement) कहा जाता है।

उम्मीद है अगर आप भी परेशान है एमी को समय पर नहीं भर पाए तो क्या करें इस प्रॉब्लम को लेकर तो आज का यह जानकारी आपको जरुर हेल्प करेगा।

Leave a Comment