LIC New Children’s Money Back Plan: हमारे देश में बच्चों के लिए कई सारे योजना चलाई जाती है जो कि सीधा केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाता है। इन सभी योजना को शुरू करने का एक ही उद्देश्य है ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा मिल सके और उसका भविष्य उज्जवल हो सके। ऐसे ही सरकार के अलावा भी कई सारे बड़े-बड़े संस्था है जो कि बच्चों के लिए कई सारी योजना शुरू करते हैं। ऐसा ही एक संस्था है LIC जो कि बच्चों के लिए एक नया योजना शुरू किया है ताकि बच्चों के उज्जवल भविष्य में कोई भी दिक्कत ना आए और उनको कई सारे सहायता मिल सके।
ज्यादा से ज्यादा स्कीम चलाया जाता है बच्चों को आर्थिक सहायता देने के लिए ताकि उनके शिक्षा में और उनके आगे बढ़ाने में कोई भी दिक्कत ना आए, आर्थिक सहायता के अलावा भी कई ऐसे सहायता कुछ योजना में दिया जाता है जो कि बच्चों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। लिक यानी Life Insurance Corporation की तरफ से बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एक अच्छा ऑप्शन निकल गया है जिसका नाम है LIC New Children’s Money Back Plan।
अगर आपके घर में भी बच्चे हैं तो आपको यह जानकारी शुरू से लेकर अंत तक पढ़नी चाहिए। इस जानकारी में हमने एलआईसी का यह नया मनी बैक प्लान के बारे में पूरा डिटेल में बात किया है इसी के साथ हमने आपको यह भी बताया है कि आप इसमें कैसे आवेदन कर सकते हैं और इसमें आपको क्या-क्या लाभ मिल सकता है। अंत में हमने आपको यहां पर आवेदन करने के लिए क्विक लिंक भी दिया है ताकि आपको आवेदन करने में कोई भी दिक्कत ना हो। तो चलिए शुरू करते हैं।
Table of Contents
LIC New Children’s Money Back Plan क्या है ?
LIC का नया Children’s Money Back Plan एक सुरक्षित और लाभकारी योजना है जो बच्चों के भविष्य के लिए एक अच्छा विकल्प है। इस योजना को लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन यानी एलआईसी द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना में प्रीमियम भुगतान की सुविधा दी गई है। पॉलिसीधारक 10 वर्ष की अवधि के लिए प्रीमियम का भुगतान एकमुश्त कर सकता है, या फिर 10 वर्ष की अवधि में 10 किस्तों में भुगतान कर सकता है। यह योजना बच्चे के भविष्य के लिए सुरक्षा प्रदान करती है। Children’s Money Back Plan की मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को पॉलिसी की सम एश्योर्ड राशि मिलती है, जिसका उपयोग बच्चे की उच्च शिक्षा, विवाह, या अन्य जरूरतों के लिए किया जा सकता है।
यह योजना निवेशकों को नियमित बचत करने, बच्चे के भविष्य के लिए सुरक्षा प्रदान करने और टैक्स लाभ प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। इस योजना में निवेशक को पॉलिसी अवधि के दौरान 8 सममूल्य (Annual Riding Benefit) मिलते हैं। प्रत्येक सममूल्य पॉलिसी की शुरुआत से 3, 5, 7, 9, 11, 13, 15 और 17 वर्ष की समाप्ति पर मिलता है।
LIC Scheme for Children के लिए योग्यता
एलआईसी के बच्चों के लिए योजना यानि की LIC New Children’s Money Back Plan एक नॉन-लिंक्ड मनी बैक प्लान है जो बच्चों के भविष्य के लिए सुरक्षा और बचत प्रदान करता है। और एक इंपॉर्टेंट जानकारी जो बेहद जरूरी है वह है इस योजना में निवेश पर मिलने वाला रिटर्न टैक्स मुक्त होता है। चलिए अब जान लेते हैं इस योजना में निवेश करने के लिए आपको किन योग्यताओं की आवश्यकता है –
- पॉलिसीधारक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- बच्चे की आयु 0 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- पॉलिसी अवधि 10 वर्ष से 25 वर्ष तक हो सकती है।
- प्रीमियम की न्यूनतम राशि ₹1,000 प्रति वर्ष है।
- इस बीमा को 0 से 12 वर्ष की आयु के बच्चे के दादा-दादी या माता-पिता खरीद सकता है।
Children’s Money Back Plan के विशेषताएं
- एलआईसी Scheme for Children बच्चे के भविष्य की वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। पॉलिसी की मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को पॉलिसी की सम एश्योर्ड राशि मिलती है, जिसका उपयोग बच्चे की उच्च शिक्षा, विवाह, या अन्य जरूरतों के लिए किया जा सकता है।
- यह योजना नियमित बचत को प्रोत्साहित करती है। पॉलिसी के तहत मिलने वाले सममूल्य निवेशक के लिए एक अतिरिक्त बचत का साधन होते हैं।
- एलआईसी के इस योजना में निवेश पर मिलने वाला रिटर्न टैक्स मुक्त होता है।
- यह योजना गारंटीकृत रिटर्न प्रदान करती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि पॉलिसीधारक को मैच्योरिटी पर न्यूनतम राशि मिलती है।
- Children’s Money Back Plan योजना लचीले प्रीमियम भुगतान विकल्प प्रदान करती है, जिससे पॉलिसीधारक अपनी आवश्यकताओं के अनुसार भुगतान विधि चुन सकता है।
- LIC इस योजना के माध्यम से विभिन्न राइडर लाभ प्रदान करती है, जैसे आकस्मिक मृत्यु लाभ और प्रीमियम छूट लाभ, जो बच्चे के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते हैं।
- यह बीमा सर्वाइवल बेनिफिट (Survival Benefit), मैच्योरिटी बेनिफिट (Maturity Benefit) और डेथ बेनिफिट (Death Benefit) के साथ आता है।
ये भी पढ़े:
- PM Shram Mandhan Yojana 2023: 60 वर्ष हो जाने के बाद 3000 तक का पेंशन राशि मिलेगा प्रतिमाह, जानिए कैसे आवेदन करें
- LIC Dhan Vriddhi Plan In Hindi: एलआईसी का नया धन वृद्धि प्लान से मिलेगा टैक्स छूट का लाभ, जानिए पूरा रिपोर्ट
- LIC HFL Vidyadhan Scholarship 2023: 10th, Graduation और Postgraduate छात्रों के लिए सरकार का आर्थिक अनुदान
LIC के इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड कितना है?
यह Children’s Money Back Plan बीमा बड़े हो रहे बच्चे के 25वें साल में मैच्योर होगा। मान लीजिए किसी बच्चे की उम्र 9 साल है और उसने 9 साल की उम्र में बीमा लिया तो उसका बीमा 25-9 यानी 16 साल के बाद मैच्योर होगा। यह बीमा खरीदारी की तारीख से 15 दिनों के भीतर वापस किया जा सकता है।
आप अपने सुविधा के अनुसार Children’s Money Back Plan के इस बीमा का प्रीमियम सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर भुगतान कर सकता है। इसके अलावा, बीमाधारक इस योजना से लोन भी ले सकता है।
LIC New Children’s Money Back Plan आवेदन प्रोसेस क्या है?
- सबसे पहले आपको LIC की इस लिंक पर जाना होगा।
- इसके बाद सामने एक फॉर्म ओपन होगा जो की कुछ इस तरह का होगा –
- इसके बाद आपको उसे फॉर्म को अपने मांगी हुई डिटेल को ध्यान पूर्वक भरनी होगी।
- इसके बाद आपको इसका एक कॉपी निकाल लेना है।
- फिर आपको LIC एजेंट से संपर्क करना होगा।
- आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी और दस्तावेज अटैच करना होगा।
- इसके बाद आपको उस आवेदन पत्र को LIC के कार्यालय में जमा करना होगा।
- LIC के अधिकारी आवेदन की जांच करेंगे और आवेदन पत्र एक्सेप्ट करेंगे या नहीं ये निर्णय लेंगे।
- जब आवेदन पत्र को स्वीकृत किया जायेगा तब आपका पॉलिसी जारी किया जायेगा।
- ऐसे ही LIC New Children’s Money Back Plan आवेदन प्रक्रिया सरल और आसान है।
निष्कर्ष
अगर आपको ऐसे ही योजना रिलेटेड अपडेट चाहिए तो हमारे साइट के साथ बने रहना जहां हम हमेशा सही ऐसे अपडेट शेयर करते रहते हैं। अगर आपको यह अपडेट हेल्पफुल लगता है तो जरूर इसको शेयर करना। एलआईसी की तरफ से इस योजना में अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो जरूर इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना जरूरी है। इस आर्टिकल में हमने आपको यही बताया है कि आप कैसे लिक योजना में आवेदन कर सकते हैं और LIC New Children’s Money Back Plan कैसा है।