Lohiya Swachh Bihar Abhiyan 2023 : बिहार ग्राम पंचायत वर्कर लिस्ट जारी, यहाँ से करें चेक

Lohiya Swachh Bihar Abhiyan 2023: अगर आपने भी लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ग्राम पंचायत वार्ड में सफाई कर्मचारियों के पद पर भर्ती के लिए आवेदन किए थे, तो आपको बता दे की इस भर्ती में वार्ड सदस्य के अनुसार ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में साफ-सफाई के लिए कुछ व्यक्तियों का चयन किया गया।

आपको बता दे की इस  लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वारा सभी ग्राम पंचायत के अपने वार्ड की सफाई कर्मी की सूची जारी कर दी गई है। इस सूची के तहत मजदूर के नाम से अपनी ग्राम पंचायत के अपने वार्ड की सफाई कर्मचारी की सूची को आप देख सकते है। ग्राम पंचायत वार्ड वर्कर को अपने ग्राम मे साफ सफाई करनी होगी। इसके लिए सरकार द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत हर महीने कुछ वेतन के रूप में पैसा दिया जाएगा।

Lohiya Swachh Bihar Abhiyan 2023
Lohiya Swachh Bihar Abhiyan 2023

अगर आप भी लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वारा जारी की गई ग्राम पंचायत के वार्ड वर्कर के सूची को देखना चाहते है, तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Lohiya Swachh Bihar Abhiyan 2023 द्वारा जारी की गई वार्ड वर्कर की सूची को चेक करने व डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया को बताने वाले है। वार्ड वर्कर के सूची देखने के ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।

Lohiya Swachh Bihar Abhiyan 2023 : Overview

Campaign Name Lohiya Swachh Bihar Abhiyan
State Name Bihar
Article Name Lohiya Swachh Bihar Abhiyan 2023
Article Type Latest Update
Launched By CM Nithish Kumar
Check Mode Online
Official Website Click Here

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंचायत वर्कर लिस्ट हुआ जारी

अगर आपने भी अभियान के तहत बिहार के पंचायत के वार्ड मे वर्कर के पदों के लिए आवेदन किए थे तो उनका वर्कर लिस्ट को Lohiya Swachh Bihar Abhiyan के तरफ से जारी कर दिया गया है, इस लिस्ट को देखने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे। वर्कर लिस्ट देखने का पूरा प्रोसेस को इस पोस्ट मे सही सही विस्तार पूर्वक बताया गया है।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान 2023 के तहत बिहार में बिहार के पंचायत मे चयनित इन सभी वर्कर की कार्यकर्ता सूची को जारी कर दिया गया ह। चयनित वर्कर को अपने वार्डों की सफाई करनी होगी,। जिसके लिए सरकार उन्हें हर महीने वेतन के रूप में कुछ पैसे देगी।

हालांकि वर्कर को हर महीने इसके लिए कितने पैसे मिलेंगे ये इसके लिए कोई महत्वपूर्ण सूचना जारी नहीं किए गए हैं। लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रत्येक वार्ड की सफाई के लिए काम पर रखे गए दो वर्कर  का वेतन पैटर्न लगभग 4000 से 10000 रुपये प्रति वर्कर हो सकता है ।

How to Check Lohiya Swachh Bihar Abhiyan Panchayat Worker List

आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके Lohiya Swachh Bihar Abhiyan 2023 के तहत जारी Panchayat Worker List को देख सकते है। लिस्ट देखने के लिए ऑफिसियल लिंक को नीचे दिया गया है।

  • ग्राम पंचायत वर्कर लिस्ट लिस्ट को देखने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर आना होगा, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • उसके बाद आपको “Total Swachhata Karmi” के ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक कर देना है।
  • How to Check Lohiya Swachh Bihar Abhiyan Panchayat Worker List
  • क्लिक करने के बाद आपको अपने जिले के नाम को चुन लेना है।
  • How to Check Lohiya Swachh Bihar Abhiyan Panchayat Worker List
  • उसके बाद आप अपना ब्लॉक का नाम चुन लेंगे।
  • ब्लॉक नाम चुन लेने के बाद आप अपना पंचायत का नाम चुनेंगे।
  • पंचायत नाम चुनने के बाद आपके सामने आपके पंचायत के वर्कर के लिस्ट और सारी डिटेल्स आ जाएगी।

इस तरह आप Lohiya Swachh Bihar Abhiyan 2023 के तहत पंचायत वर्कर लिस्ट को देख सकते है। अगर वर्कर लिस्ट को देखने मे कोई दिक्कत या कोई प्रश्न हो तो आप हमसे नीचे के कमेन्ट सेक्शन मे अपना कमेन्ट करके पूछ सकते है।

Important Links

Check Worker List Click Here
Official Website Click Here
Youtube Channel Click Here
PM All Yojana HomePage Click Here

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a Comment