Mera Bill Mera Adhikar Yojana : मोदी सरकार की इस योजना से करोड़ों रुपये जितने का शानदार मौका, जाने पूरी प्रक्रिया

Mera Bill Mera Adhikar Yojana: केंद्र सरकार द्वारा 1 सितंबर 2023 से 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ इनवॉइस इंसेंटिव स्कीम शुरू करेगी।  इस स्कीम के आप तहत 10,000 रुपये से 1 करोड़ रुपये तक नकद पुरस्कार प्राप्त कर सकते है। Central Board of Indirect Taxes & Customs (CBIC) ने कहा कि यह मेरा बिल मेरा अधिकार योजना जिसका उद्देश्य ग्राहकों को हर बार खरीदारी करने पर बिल मांगने के लिए प्रेरित करना है। योजना को असम, गुजरात और हरियाणा राज्यों में और केंद्र शासित प्रदेशों पुडुचेरी, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली में शुरू की जाएगी।

आप अपने मोबाइल एप पर अपने खरीदारी की बिल ‘अपलोड’ करके 10,000 रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक का नकद इनाम जीत सकते हैं। इस योजना के बारे मे पूरी जानकारी को इस आर्टिकल मे विस्तार पूर्वक बताया गया है। इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा 1 सितांबर 2023 को जारी किया जाएगा । इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी को इस आर्टिकल मे विस्तार पूर्वक बताया गया है।

Mera Bill Mera Adhikar Yojana
Mera Bill Mera Adhikar Yojana

Mera Bill Mera Adhikar Yojana – Overview

Board Name Central Board of Indirect Taxes & Customs
Scheme Name मेरा बिल मेरा अधिकार योजना
Article Name Mera Bill Mera Adhikar Yojana
Article Category Sarkari Yojana
App Name Mera Bill Mera Adhikar App
App Launch Date 1 September 2023
Wining Amount रु10000 – 1 करोड़
App Download Link Click Here

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है ?

इस मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की शुरुआत इसलिए की गई है, की नागरिक एवं उपभोक्ताओ को वस्तुओं या सेवाओं की बिजनेस-टू-कस्टमर मोड में खरीदारी करते समय विक्रेता/ दुकानदार से वास्तविक बिल मांगने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। जब उपभोक्ता अपनी खरीददारी का बिल मांगने लगेंगे तो इससे उन कारोबारियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा।

जो बिना जीएसटी ब‍िल (GST Bill) द‍िए टैक्स बचाने की कोशिश कर है। इस योजना के लिए आम लोगों को मेरा बिल मेरा अधिकार योजना मोबाईल ऐप पर जीएसटी चलान अपलोड करने पर केंद्र सरकार की ओर से इनाम दिया जाएगा। इससे आम लोगों मे दुकानदारों से बिल मांगने की आदत लगने लगेगी।

Mera Bill Mera Adhikar Yojana App कहाँ होगी लॉन्च ?

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना मोबाईल ऐप को केंद्र सरकार द्वारा 1 सितांबर 2023 को Android और IOS मोबाईल ऐप स्टोर पर लॉन्च किया जाएगा। अगर आप भी इस app को डाउनलोड करके अपने खरीदारी का जीएसटी बिल अपलोड करते है। तो आपको केंद्र सरकार द्वारा 10000 रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक की इनाम दी जा सकती है। इस इनाम के हिस्सा बनने के लिय आप इस मोबाईल ऐप को अपने फोन के ऐप से डाउनलोड करके, आपको बस अपने किए हुए खरीदारी का बिल अपलोड करना है।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना कौन 6 राज्य मे होगा लॉन्च ?

हम आपको बात दे की Mera Bill Mera Adhikar Yojana App को देश के 6 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों मे लॉन्च किया जाएगा। असम, गुजरात, हरियाणा, पुडुचेरी, दमन व दीव और दादरा व नागर हवेली  के उपभोक्ता अपने खरीदारी के बाद अपने बिल को इस ऐप पर अपलोड करके बन सकते है, इनाम के हकदार। इस ऐप को डाउनलोड करने की पूरी जानकारी को नीचे के बताया गए है।

Read More

ईनाम जितने के लिए क्या है योग्यता एवं शर्ते ?

इस योजना मे ईनाम जितने के लिए उपभोक्ता की योग्यता और शर्तों को नीचे बताया गया है।

  • सभी उपभोक्ता के Mera Bill Mera Adhikar Yojana App के इनबॉक्स मे उनके विक्रेता का जीएसटी नंबर और इनवॉइस नंबर, भुगतान की गई राशि और टैक्स राशि होना जरूरी है।
  • एक माह मे उपभोक्ता सिर्फ 25 बिल को ही अपलोड कर पायेगें।
  • हर एक बिल पूरे ₹200 रुपयो का होना चाहिए आदि।

Mera Bill Mera Adhikar App पर कैसे होगा विजेता का चयन ?

अगर आप भी खरीदारी करते है, और आप अपना खरीदारी का बिल को Mera Bill Mera Adhikar Yojana App पर अपलोड करते है, तो आपको पता होना चाहिए की इसके लिए विजेताओं का चयन कैसे किया जाएगा। विजेता का चयन करने की पूरी जानकारी निम्न है:

  • केंद्र सरकार ने इस ऐप को लॉन्च करते समय बोले है की, Mera Bill Mera Adhikar Yojana App के तहत प्रत्येक महीने कुल 500 से अधिक कम्प्यूटराईज्ड लक्की ड्रा निकाला जायेगा।
  • प्रत्येक तिमाही ( 3 महिनो के भीतर ) कुल 2 लक्की ड्रा निकाल जायेगे जिनकी पुरस्कार राशि ₹ 1 करोड़ रुपय तक हो सकती है।

 How to Download & Use Mera Bill Mera Adhikar App

Mera Bill Mera Adhikar App Download करने और इसका उपयोग करने की पूरी प्रक्रिया को नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है। अगर आप भी इस ऐप को डाउनलोड और इसका उपयोग करना चाहते है। तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस मेरा बिल मेरा अधिकार योजना मोबाईल ऐप को डाउनलोड कर सकते है। और इसका उपोग कर सकते है। ऐप को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।

  • इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड मोबाईल फोन मे Google Play Store ऐप को ओपन कर लेना है।
  • उसके बाद सर्च के सेक्शन मे आप Mera Bill Mera Adhikar App को लिखकर सर्च कर लेंगे।
  • उसके बाद Mera Bill Mera Adhikar App पर क्लिक कर के उसको इंस्टॉल कर लेना है।
  •  How to Download & Use Mera Bill Mera Adhikar Yojana App
  • इंस्टॉल करने के बाद आपको इसे ओपन कर लेना है।
  • ओपन करने के आप आप इसमे नया पंजीकरण करके आप अपना खरीदारी को बिल को अपलोड करके आप विजेता बन सके है।

तो इस तरह इस Mera Bill Mera Adhikar Yojana App को आप डाउनलोड और उपयोग कर सकते है। अगर अब भी आपको इस ऐप को डाउनलोड या उपोग करने मे कोई दिक्कत आ रही हो तो नीचे दिए गए कमेन्ट सेक्शन मे हमसे सवाल पूछ सकते है।

Important Links

Mera Bill Mera Adhikar App Download Click Here
Youtube Channel Click Here

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a Comment