Online Driving Licence Renew: अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर हो चुका है तो ऐसे करें ऑनलाइन रिन्यू! जानिए पूरा प्रोसेस

Online Driving Licence Renew: अभी के समय पर लगभग सभी के पास ड्राइविंग लाइसेंस है। कर चलाने के लिए Driving Licence की जरूरत पड़ती है इसीलिए ड्राइविंग लाइसेंस एक कंपलसरी डॉक्यूमेंट बन चुका है। दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि जो लोग ड्राइव करते हैं उन लोगों के लिए यह बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि रोड पर बिंदास घूमने का यह एक टिकट है। अगर आपका भी Driving Licence Expired हो जाता है तो उसको Driving Licence Renew करवाना पड़ता है।

आज हम इस जानकारी में आपको यही बताएंगे कि आपका Driving Licence अगर एक्सपायर हो गया है तो आप कैसे Online Driving Licence Renew करवा सकते हैं। आज हम ड्राइविंग लाइसेंस कैसे रिन्यू करें इसके ऊपर पूरी जानकारी देने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

Driving Licence क्या होता है?

Online Driving Licence Renew

Driving Licence एक आधिकारिक दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति को मोटर वाहन चलाने की अनुमति देता है। यह वाहन चालकों को सड़क पर सुरक्षित रूप से चलने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान रखने का प्रमाण प्रदान करता है। भारत में, ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने का अधिकार राज्य सरकारों के पास है।

भारत में Driving Licence कितने प्रकार के होते हैं?

i) अस्थायी लाइसेंस

यह Driving Licence केवल 6 महीने के लिए वैध होता है। यह उन लोगों के लिए जारी किया जाता है जो हाल ही में ड्राइविंग सीख चुके हैं और अभी भी प्रशिक्षण के अधीन हैं।

ii) स्थायी लाइसेंस

यह लाइसेंस 20 वर्षों के लिए वैध होता है। यह उन लोगों के लिए जारी किया जाता है जो ड्राइविंग में कुशल हैं और नियमित रूप से वाहन चलाते हैं।

Online Driving Licence Renew के लिए एलिजिबिलिटी 

  • सबसे पहले तो ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवाने के लिए आवेदक के पास पुराना ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • याद रखिये की ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करने के लिए ऑनलाईन आवेदन (Online Driving Licence Renew) करना होगा।
  • Driving Licence Renewal Online के लिए ₹200 रजिस्ट्रेशन फीस लगता है।

Online Driving Licence Renew के लिए आवश्यक दस्ताबेज

  • जो रिन्यूअल के आवेदन करना चाहता है उसका आधार कार्ड
  • उसका सिग्नेचर
  • उसका पुराना ड्राइविंग लाइसेंस
  • आवेदक का Form 1A
  • आवेदक का इनकम प्रमाण पत्र
  • उसका जाति प्रमाण पत्र
  • और एक पासपोर्ट साइज फोटो

Online Driving Licence Renew के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

अगर आपके पास भी आपका Driving Licence है और वह एक्सपायर हो गया है तो आपको उसकी रिन्यू करना चाहिए। आप हमारे इस जानकारी में नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से रिन्यू के लिए Online Apply कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आपको parivahan.gov.in वेबसाइट पे विजिट करना होगा।

Online Driving Licence Renew

  • इसके बाद होमपेज पर ही “Drivers/ Learners License” का ऑप्शन मिल जाएगा उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद नये पेज पे आपको आपके राज्य को चुनना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आपके राज्य का Driving Services का Dashboard खुल जायेगा।
  • फिर उसके अंदर से आपको “Apply For DL Renewal” ऑप्शन पे क्लिक करना है।

Online Driving Licence Renew

  • फिर आपके सामने एक Instruction for Application Submission का एक ओगे खोलके आएगा। आपको बस निचे Continue बटन पे क्लिक करना है।
  • लेकिन उसके पहले आपको Download Form1-A पे क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है।
  • उस फॉर्म को अच्छे से फील करके एक MBBS डॉक्टर के सिग्नेचर लेना है। (याद रखिये ये फॉर्म आपको ऑनलाइन फॉर्म फील करते समय जरुरत पड़ेगी।)
  • फिर आपके सामने एक खुलके आएगा जो कुछ इस प्रकार का होगा –

Online Driving Licence Renew

  • इसके बढ़ आपको इस फॉर्म को फील करके Proceed बटन पे क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको ₹200 रुपए आवेदन शुल्क का भुकतान करना होगा।
  • बस इसी प्रोसेस से आप भी आसानी Driving Licence Online Renew करवा सकते है।

Online Driving Licence Renew Status Check करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको parivahan.gov.in वेबसाइट पे विजिट करना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर ही “Drivers/ Learners License” का ऑप्शन मिल जाएगा उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद नये पेज पे आपको आपके राज्यों का चुनाव करना होगा।

Online Driving Licence Renew

  • जब आपके राज्य का परिवहन डैशबोर्ड खुल जायेगा उसके अंदर से आपको “Application Status” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बढ़ नये पेज पे आपको अपना Application Number और Birth Date टाइप करना है फिर सबमिट बटन पे क्लिक करना होगा।

Online Driving Licence Renew

  • इसके बाद आपके सामने आपका Application Status दिखा देगा।

उम्मीद है आपको हमारा आज का ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कैसे करें (Online Driving Licence Renew) वाला जानकारी जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए हमारे वेबसाइट के साथ।

Important Links

Official Website   Click Here
Direct Link   Click Here
Application Status Check   Click Here

 

Latest Update: 

Leave a Comment