आज के समय हर व्यक्ति सेविंग्स अकाउंट तो खुलवाता ही है, क्योंकि यह बेसिक बैंकिंग का सबसे पहला कदम होता है। इसके बिना बैंकिंग सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकते। अगर बात करें निवेश की तो उसके लिए आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। लेकिन अगर आप सेविंग्स अकाउंट खुलवाते समय भी थोड़ी समझदारी का इस्तेमाल करें तो आप इस सामान्य अकाउंट (Savings Plus Account) पर काफी अच्छे बेनिफिट प्राप्त कर सकते हैं।
बैंक द्वारा आपको सेविंग्स अकाउंट पर इंटरेस्ट दिया जाता है, लेकिन यह ब्याज काफी कम होता है। सोचिये कितना अच्छा होगा अगर आपको सेविंग्स अकाउंट पर भी फिक्स्ड डिपॉजिट की रेट के हिसाब से रिटर्न मिलने। आज हम आपको एक ऐसे अकाउंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको FD जितना इंटरेस्ट मिलेगा।
SBI Savings Plus Account
एसबीआई का यह Savings Plus Account एक ख़ास सेविंग्स अकाउंट है, जो MOD यानि मल्टी ऑप्शन डिपाजिट से लिंक रहता है। इस अकाउंट में एक तय लिमिट होती है, जिसे सेविंग्स अकाउंट के तहत रखा जाता है एवं सरप्लस अमाउंट पर आपको अधिक रिटर्न प्राप्त होता है। SBI के इस अकाउंट में आपको ऑटो स्वीप फैसिलिटी मिलती है, जिससे सेविंग्स अकाउंट में तय लिमिट से अधिक बैलेंस होने पर एक्स्ट्रा पैसे ऑटोमेटिकली FD में कन्वर्ट हो जाते हैं। जितना भी अमाउंट FD में कन्वर्ट होगा, आपको उस पर FD का ब्याज मिलेगा।
SBI सेविंग्स प्लस अकाउंट के फीचर्स
– इसमें जमा की अवधि 1 से 5 साल होती है।
– ATM कार्ड मिलता है।
– मोबाइल बैंकिंग।
– इंटरनेट बैंकिंग।
– SMS अलर्ट की सुविधा।
– MOD डिपॉजिट पर लोन की सुविधा।
– MOD में ट्रांसफर हेतु मिनिमम अमाउंट 35000 रूपये है।
– MOD में ट्रांसफर के लिए न्यूनतम राशि एक बार में 1,000 और 10,000 रुपये के गुणक में।
– सालाना 25 फ्री चेक लीफ मिलेंगे एवं इसके बाद तिमाही के आधार पर एवरेज बैलेंस के हिसाब से चार्ज लगेगा।
– मंथली बैलेंस के हिसाब से बिना किसी दिक्कत के विदड्रॉल।
– इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिये अकाउंट ट्रांसफर।
– नो मैक्सिमम बैलेंस लिमिट।
– पासबुक दी जाती है और खो जाने पर चार्जेज लेकर डुप्लीकेट इशू कर दी जाती है।
– मंथली एवरेज बैलेंस जीरो।