[PMMVY] प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023: Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana ऑनलाइन आवेदन, Full Details

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023(PMMVY)क्या आप भी एक गर्भवती महिला यदि हां तो हमारा यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है जिसमें हम, आपको विस्तार से Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप सभी जल्द से जल्द इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

हम, आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023 के सभी गर्भवती माताओँ व बहनो को उनके सफल प्रसव के बाद उनके बैंक खातो में सीधे 6000 रुपयो की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जायेगी ताकि माता व बच्चे का बेहतर लालन – पालन हो सकें।

From 01.01.2017, the Maternity Benefit Programme is implemented
in all the districts of the country. The programme is named as ‘Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana’ (PMMVY). Under PMMVY, a cash incentive of ` 6000/- is provided directly to the Bank / Post Office Account of Pregnant Women and Lactating Mothers (PW&LM) for first living child of the family subject to fulfilling specific conditions relating to Maternal and Child Health.

हम, आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत ना केवल गर्भवती माताओं व बहनो को प्रसव से पहले बल्कि प्रसव के बाद भी मुफ्ति चिकित्सा सहायता प्रदान की जायेगी ताकि उनका स्वास्थ्य सशक्ति कऱण होता रहें।

अन्त, हमारे सभी गर्भवती मातायें व बहने सीधे इस लिंक – https://pmmvy-cas.nic.in/public/beneficiaryuseraccount/directbeneficiaryusercreation  पर क्लिक करके Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana में ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन कर सकती है और इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

[PMMVY] प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023 Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana

Table of Contents

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023 – संक्षिप्त परिचय

 

विभाग का नाम महिला व बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार
योजना का नाम प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
आर्टिकल का नाम प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023
योजना का लाभ प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023 के सभी गर्भवती माताओँ व बहनो को उनके सफल प्रसव के बाद उनके बैंक खातो में सीधे 6000 रुपयो की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जायेगी ताकि माता व बच्चे का बेहतर लालन – पालन हो सकें।
योजना क लक्ष्य महिला व बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्धारा आधिकारीक तौर पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023 को लांच किया गया है जिसके तहत ना केवल गर्भवती माताओं व बहनो को पर्याप्त मात्रा मेें गर्भावस्था की सेवायें व सुविधाये प्रदान की जायेगी बल्कि उनका सतत विकास भी किया जायेगा।
योजना में आवेदन का माध्यम ऑनलाइन व ऑफलाइन
आधिकारीक वेबसाइट यहां पर क्लिक करें
सम्पर्क करें 011 23382393

महिला व बाल विकास मंत्रालय क्या है?

प्रस्‍तावना

महिला एवं बाल विकास विभाग की स्‍थापना वर्ष 1985 में महिलाओं एवं बच्‍चों के समग्र विकास के लिए अत्‍यधिक अपेक्षित प्रोत्‍साहन प्रदान करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक भाग के रूप में की गई थी। इस विभाग को 30.01.2006 से मंत्रालय के रूप में स्‍तरोन्‍नत कर दिया गया है।

मिशन

विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित नीतियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से महिलोन्मुख सरोकारों को मुख्यधारा में जोड़कर, महिला अधिकारों के बारे में जागरूकता का विकास करके तथा महिलाओं के संपूर्ण विकास हेतु उन्हें संस्थागत एवं कानूनी समर्थन प्रदान करके महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तीकरण को बढावा देना।

विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित नीतियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से बाल अधिकारों के बारे में जागरूकता का विकास करके और लक्षित समूहों के लिए अधिगम एवं पूरक पोषण हेतु पहुंच को सुकर बनाकर तथा उनके समग्र विकास एवं वृद्धि हेतु संस्थागत एवं कानूनी समर्थन प्रदान करके बच्चों का समग्र विकास एवं संरक्षण सुनिश्चित करना।

Major Target?

  • इस मंत्रालय का व्‍यापक अधिदेश महिलाओं एवं बच्‍चों का समग्र विकास करना है,
  • महिलाओं एवं बच्‍चों की उन्‍नति के लिए एक नोडल मंत्रालय होने के नाते यह मंत्रालय योजनाएं, नीतियां तथा कार्यक्रम तैयार करता है; अधिनियम बनाता है; विधानों में संशोधन करता है,
  • महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में कार्यरत सरकारी तथा गैर सरकारी दोनों संगठनों का मार्गदर्शन करता है तथा उनके प्रयासों का समन्‍वय करता है।
  • इसके अतिरिक्‍त, अपनी प्रमुख (नोडल) भूमिका का निर्वहन करते हुए मंत्रालय महिलाओं एवं बच्‍चों के लिए कतिपय अभिनव कार्यक्रम भी क्रियान्‍वित करता है,
  • इन कार्यक्रमों में कल्‍याण तथा सहायता सेवाएं, रोजगार तथा आय सृजन, जागरूकता सृजन और जेंडर संवेदनशीलता के लिए प्रशिक्षण शामिल है
  • ये कार्यक्रम स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, ग्रामीण विकास आदि के क्षेत्रों में अन्‍य सामान्‍ य विकासात्‍मक कार्यक्रमों में पूरक तथा अनुपूरक भूमिका निभाते हैं
  • इन सभी प्रयासों को यह सुनिश्‍चित करने के लिए निर्देश दिए जाते हैं कि महिलाएं आर्थिक तथा सामाजिक दोनों रूप से सशक्‍त हों और इस प्रकार राष्‍ट्रीय विकास में पुरूषों के साथ बराबर की भागीदार बनें।

नीतिगत पहल

बच्‍चों के समग्र विकास के लिए, मंत्रालय अनुपूरक पोषण, प्रतिरक्षण, स्‍वास्‍थ्‍य जांच तथा रेफरल सेवाओं, स्‍कूल पूर्व अनौपचारिक शिक्षा को शामिल करके सेवाओं का पैकेज उपलब्‍ध कराते हुए समेकित बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) नामक विश्‍व का सबसे बड़ा तथा अद्धितीय आउटरीच कार्यक्रम क्रियान्‍वित कर रहा है।

मंत्रालय स्‍वयंसिद्धा भी क्रियान्‍वित कर रहा है जो महिलाओं के सशक्‍तीकरण के लिए एक समेकित स्‍कीम है। विभिन्‍न क्षेत्रीय कार्यक्रमों का कारगर समन्‍वयन तथा मानीटरन किया जा रहा है।

मंत्रालय के अधिकांश कार्यक्रम गैर सरकारी संगठनों द्वारा संचालित किए जाते हैं। गैर सरकारी संगठनों की अधिक कारगर भागीदारी के प्रयास किए जाते है।

मंत्रालय द्वारा हाल ही में आरंभ की गई प्रमुख नीतिगत पहलों में आईसीडीएस तथा किशोरी शक्‍ति योजना का सर्वसुलभीकरण, किशोरियों के लिए पोषण कार्यक्रम शुरू करना, बालक अधिकार संरक्षण आयोग की स्‍थापना तथा घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम को अधिनियमित करना शामिल है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है?

हम, अपनी सभी गर्भवती माताओं व बहनो का स्वागत करते हुए उन्हें विस्तार से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है? के बारे में बताना चाहते है ताकि हमारे सभी गर्भवती मातायें व बहने इस योजना में जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

देश के सभी गर्भवती माताओं व बहनो को समर्पित Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana का शुभारम्भ महिलाव बाल विकास मंत्रालय द्धारा किया गया है जिसके तहत ना केवल सभी गर्भवती माताओं व बहनो को पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जायेगी बल्कि उनके बैंक खातो में कुल 6000 रुपयो की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जायेगी ताकि सभी गर्भवती माताओँ व बहनो का सतत व सर्वांगिन विकास हो सकें।

Under-nutrition continues to adversely affect majority of women in India. In India, every third woman is undernourished and every second woman is anaemic. An undernourished mother almost inevitably gives
birth to a low birth weight baby.

When poor nutrition starts in-utero, it extends throughout the life cycle since the changes are largely irreversible. Owing to economic and social distress many women continue to work to earn a living for their family right up to the last days of their pregnancy.

Furthermore, they resume working soon after childbirth, even though their bodies might not permit it, thus preventing their bodies from fully recovering on one hand, and also impeding their ability to exclusively breastfeed their young infant in the first six months.

Under PMMVY, a cash incentive of ` 5000/- would be provided directly in the account of Pregnant Women and LactatingMothers(PW&LM) forfirstliving child ofthe family subjectto theirfulfilling specific conditions
relating to Maternal and Child Health.

The eligible beneficiaries would receive the remaining cash incentives as per approved norms towards maternity benefit under Janani Suraksha Yojana (JSY) after institutional delivery so that on an average, a
woman will get ` 6000/-

A beneficiary is eligible to receive benefits under the scheme only once. That is, in case of infant mortality, she will not be eligible for claiming benefits under the scheme, if she has already received all
the instalments of the maternity benefit under PMMVY earlier

अन्त, हमारे सभी गर्भवती मातायें व बहने सीधे इस लिंक – https://pmmvy-cas.nic.in/public/beneficiaryuseraccount/directbeneficiaryusercreation  पर क्लिक करके प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन कर सकती है और इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana 2023 – मौलिक लक्ष्य क्या है?

महिला व बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्धारा आधिकारीक तौर पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023 को लांच किया गया है जिसके तहत ना केवल गर्भवती माताओं व बहनो को पर्याप्त मात्रा मेें गर्भावस्था की सेवायें व सुविधाये प्रदान की जायेगी बल्कि उनका सतत विकास भी किया जायेगा।

हम, आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023 के सभी गर्भवती माताओँ व बहनो को उनके सफल प्रसव के बाद उनके बैंक खातो में सीधे 6000 रुपयो की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जायेगी ताकि माता व बच्चे का बेहतर लालन – पालन हो सकें।

The purpose of the user manual is to familiarize the user about the Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana (PMMVY) Internet Based Software. The user manual covers all the aspects regarding use of
software while using manuals. The users at various levels should go through the roles & responsibilities assigned to him/her under the Scheme Guidelines.

Providing partial compensation for the wage loss in terms of cash incentives so that the woman can take adequate rest before and after delivery of the first living child.

The cash incentive provided would lead to improved health seeking behaviour amongst the Pregnant Women and Lactating Mothers (PW&LM).

हम, आपको बता दें कि, इस प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत ना केवल गर्भवती माताओं व बहनो को प्रसव से पहले बल्कि प्रसव के बाद भी मुफ्ति चिकित्सा सहायता प्रदान की जायेगी ताकि उनका स्वास्थ्य सशक्ति कऱण होता रहें।

अन्त, इस प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत माताओं व बच्चो का पर्याप्त स्वास्थ्य सशक्तिकऱण करके उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण किया जायेगा और यही इस योजना का मौलिक व प्राथमिक लक्ष्य है।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023 लाभ क्या है?

आइए अब हम, आपको विस्तार से इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभों व विशेषताओं की पूरी – पूरी जनकारी प्रदान करेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • योजना कम मदद से सभी गर्भवती माताओं व बहनो का स्वास्थ्य विकास किया जायेगा,
  • गर्भवती माताओं व बहनो को उनके गर्भवस्था के दौरान मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी,
  • All Pregnant Women and Lactating Mothers, excluding PW&LM who are in regular employment with the Central Government or the State Governments or PSUs or those who are in receipt of similar benefits
    under any law for the time being in force.
  • All eligible Pregnant Women and Lactating Mothers who have their pregnancy on or after 01.01.2017 for first child in family.
  • The date and stage of pregnancy for a beneficiary would be counted with respect to her LMP date as mentioned in the MCP card.
  • Cash incentives in three instalments i.e. first instalment of ` 1000/- on early registration of pregnancy at the Anganwadi Centre (AWC)/ approved Health facility as may be identified by the respective
    administering State/ UT, second instalment of ` 2000/- after six months of pregnancy on receiving at least one ante-natal check-up (ANC) and third instalment of ` 2000/- after child birth is registered and the child has received the first cycle of BCG, OPV, DPT and Hepatitis-B, or its equivalent/ substitute.
  • The eligible beneficiaries would receive the incentive given under the Janani Suraksha Yojana (JSY) for Institutional delivery and the incentive received under JSY would be accounted towards maternity benefits so that on an average a woman gets ` 6000/-.
  • प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भवती माताओं में मृत्यु दर को कम किया जायगेा,
  • गर्भवती माताओँ व बहनो को सुविधापूर्ण प्रजनन सुविधायें प्रदान की जायेगी,
  • प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023 के तहत सभी गर्भवती माताओँ व बहनो को कुल 6000 रुपयो की लाभार्थी राशि सीधा उनके बैंक खातो में जमा की जायेगी,
  • गर्भवती माताओँ व बहनो को प्रसव से पूर्ण व प्रसव के बाद पर्याप्त मात्रा में चिकित्सा सुविधायें प्रदान की जायेगी,
  • गर्भवती माताओं व बहनो का सतत व सामाजिक विकास करके उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण किया जायेगा आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से इस प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत प्राप्त होने वाली सभी मौलिक विशेषताओं की पूरी – पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी जल्द से जल्द इस योजना में आसानी से ऑनलाइन आवेदन करके प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

What is the Closer Criteria of Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana

What is the Closer Criteria of Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana?

The beneficiaries under old Maternity Benefit Programme in 53 pilot districts (Annexure M), who have already received first instalment of maternity benefit, shall be entitled for receiving cash incentive as
per approved norms towards maternity benefit under JSY and also the third instalment under PMMVY if they or otherwise eligible under the scheme and fulfil the conditions laid down for incentive under JSY
and third instalment under PMMVY.

The eligible beneficiariesin 53 pilot districts who have registered under old Maternity Benefit Programme (IGMSY) on or after 01.01.2017, but have not received first instalment may register under PMMVY.

Conditions for subsuming registered beneficiaries under old Maternity Benefit Programme in PMMVY for 53 pilot Districts: –

  • Under the old Maternity Benefit Programme, maternity benefit of ` 6000/- was disbursed to the beneficiariesin two equal instalmentof ` 3000/- each. The firstinstalment of ` 3000/- wasprovided
    after second trimester of pregnancy to those beneficiaries who have got them registered at the Anganwadi Centre/ health centre with at least two antenatal check-ups. The second instalment
    was provided after registering the birth of the child and completing immunization of the child, as per the conditions of the scheme.
  • Thus, if a woman has already received first instalment of maternity benefit under old Maternity Benefit Programme, she shall be entitled for receiving the cash incentives as per approved
    norms under JSY for institutional delivery and for third instalment under the PMMVY, if she is otherwise eligible under the scheme and fulfil the conditions laid down for incentives under JSY for institutional delivery and third instalment under PMMVY.

Bunching of Installments Under PMMVY Scheme 2023?

Beneficiaries should apply preferably just after fulfilment of conditionalities to make proper use of the benefits received under the scheme towards meeting the scheme objectives. In case she could not apply within the normal time frame, the following may be considered:

  • No maternity claim under the scheme shall be admitted after 730 days of pregnancy. LMP registered in the MCP card will be the date of pregnancy to be considered in this respect.
  • The instalments may be claimed independently and not interlinked with each other, subject to fulfilment of eligibility criteria and conditionalities.
  • A beneficiary can apply, at any point of time but not later than 730 days of pregnancy, even if she had not claimed any of the instalments earlier but fulfils eligibility criterion and conditionalities
    for receiving benefits.
  • In cases where LMP date is not recorded in MCP card viz. a beneficiary is coming for claim of third instalment under the scheme, the claim in such cases must be submitted within 460 days from
    the date of birth of the child beyond which period no claim shall be entertained.

What is the Payment Procedure of Beneficiary of PMMVY Scheme 2023?

All eligible beneficiaries who have applied and complies with the conditionalities will receive payments through Direct Benefit Transfer (DBT) to their individual Bank/ Post Office Accounts that is specified by
them in their application form(s) on approval by the competent authority. That is:

  • Transfer of benefits would be through DBT in Bank/Post Office account only.
  • No disbursement would be made in the form of “cash” or “cheque”.
  • Mode of money transfer will be through banks and post offices which are on-boarded on PFMS.

Do’s and Dont’s of प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023?

  • The Beneficiary Personal Details (Aadhaar/ Alternate ID details, Bank/ Post Office Account details, Name and Mobile Number) should be stored securely. All provisions of Aadhaar Act,
    IT Act regarding security of data must be adhered
  • In case of a Rejection or Correction case by the Sanctioning Officer (SO), the exact reason for rejection/correction request should be entered as per details available on the system,
  • The Sanctioning Officer should ensure all mandatory fields are filled as per details recorded in the physical Forms.
  • The passwords should not be shared.
  • Ensure usage of latest browser with correct browser settings and proper internet
    connectivity.
  • Always log out before leaving the system.
  • Regularly change the password.
  • PMMVY CAS runs on Internet Explorer, Google Chrome, Firefox Mozilla etc. available on Desktop/Laptop and do not support android on mobile.

Dont’s of प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023

  • Never update or make changes to the Master Data fields that doesn’t correspond to the Local Government Directory Codes. (example: Addition of a new AWC Code by the District
    Nodal Officer)
  • Beneficiary details (Aadhaar/ Alternate ID details, Account Details) should not be stored out of the PMMVY system and should not be visible on any reports generated from the PMMVY
    system.
  • In case the system shows an error on account of ineligibility as per the data inputs, do not tamper with the data to resolve the error.
  • Do not take screenshots of Beneficiary Details while working on the system.
  • Do not share your passwords with other users
  • Do not write your passwords down etc.

General Instruction for प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023

  • Beneficiary and her husband are required to enrol for Aadhaar on their own or through facilitation by the implementing Department in the State/UT to become entitled for third instalment for which Aadhaar numbers of beneficiary & her husband are mandatory.
  • For anyone providing Alternate ID proof under the scheme, it is compulsory to enrol for Aadhaar within 90 days from date of registration under the scheme.
  • The beneficiaries from the State of Assam, Meghalaya and Jammu\ & Kashmir are exempted from the requirement for submission of Aadhaar as per notification issues under Section-7 of Aadhaar
    Act, 2016 (refer Annexure D).
  • The pregnancy of a beneficiary would be counted with respect to her LMP date as mentioned in the MCP card.
  • Every registered beneficiary under PMMVY will receive a Mother and Child Protection (MCP) Card from Anganwadi Centre/ ASHA / ANM of the locality. The MCP Card will be used as a means of
    verification of the conditionality (ies) for payment.

Amount of All Installments Under प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना ?

FirstInstalment

  • Amount: 1000/- in case of early registration of pregnancy on fulfilment of the conditions mentioned below:
    Proof of early registration of pregnancy in MCP card (registration of pregnancy within 150 days from the date of LMP), duly certified by an officer/functionary of Health Department not below the rank of ANM.

Second Instalment

  • Amount: ` 2000/- after 6 months of pregnancy on fulfilment of the conditions mentioned below:
  • At least one Ante-Natal Check-up of beneficiary duly certified on MCP card by an officer/ functionary of Health Department not below the rank of ANM.

Third Instalment

  • Amount: ` 2000/- on fulfilment of the conditionalities mentioned below:
  • Child birth is registered. Birth Certificate issued by an authorized authority of the State/UT
  • will be accepted as proof of child birth. Proof that child has received first cycle of BCG, OPV, DPT and Hepatitis-B or its equivalent/
    substitute, the MCP card being duly certified on MCP card by an officer/functionary of Health Department not below the rank of ANM.

How to Claim All Installments of

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना?

Processing of the claim for First Instalment

  • For claiming the installment, the beneficiary shall submit duly filled up Form 1-A along with the relevant documents at the AWC/ Village/ Approved heath facility.
  • The beneficiary will be eligible to claim the first instalment under the scheme only if she registers her pregnancy at the AWC or with ASHA/ANM within a time frame of 5 months (i.e. 150 days)
    from the LMP date (both dates are as captured in the MCP card).
  •  The processing for disbursement of benefits to the beneficiary shall be completed well before 30 days of registration at AWC/ Village/ approved health facility so that the benefits could be transferred within 30 days to the beneficiary from the date of registration under the scheme.
  • The individual desirous of availing benefits under PMMVY shall submit the details as prescribed in Registration Form & fulfilment of conditionalities in Form 1-A to AWW/ASHA/ANM along with requisite documents.
  • On receipt of complete application form and requisite documents, the AWW/ASHA/ANM will register the beneficiary under PMMVY and send the details within a week to Supervisor/ANM.
  • The proposal received from AWW/ASHA/ANM would be checked by Supervisor/ ANM, consolidated and shall be submitted every week to the concerned CDPO/ Health Block Officer (Medical Officer) for the payment processing/ online registration.

Processing of the claim for Second Instalment

  • For claiming the second installment, the beneficiary shall submit duly filled Form 1-B along with the relevant documents to AWW/ASHA/ANM along with requisite documents.
  • The beneficiary shall submit the proof of fulfilment of conditionalities in Form 1-B along with photocopies of the requisite documents.
  • On receipt of complete claim form and requisite documents, the AWW/ASHA/ANM will send the details within a week to Supervisor/ANM for processing disbursement of second instalment of maternity benefit.
  • The proposal received from AWW/ASHA/ANM would be checked by Supervisor/ ANM, consolidated and shall be submitted every week to the concerned CDPO/ Health Block Officer (Medical Officer) for the payment processing.
  • The processing for disbursement of second instalments of maternity benefits to the beneficiary shall be completed well before 30 days from the date of receiving claim in Form –1-B related to proof of fulfilment of conditionalities.

Processing of the claim for Third Instalment

  • For claiming the installment, the beneficiary shall submit duly filled up Form 1-C along with the relevant documents to AWW/ASHA/ANM.
  • The beneficiary shall submit the proof of fulfilment of conditionalities in Form 1-C along with photocopies of the requisite documents.
  • The beneficiary must furnish details of her and her husband’s Aadhaar, if not already furnished, in order to become eligible for receiving third instalment under PMMVY.
  • On receipt of complete claim form and requisite documents, the AWW/ASHA/ANM will send the details within a week to Supervisor/ANM for processing disbursement of third instalment of
    maternity benefit.
  • The proposal received from AWW/ASHA/ANM would be checked by Supervisor/ ANM, consolidated and shall be submitted within a week to the concerned CDPO/ Health Block Officer (Medical Officer) for the payment processing.
  • The processing for disbursement of third instalments of maternity benefits to the beneficiary shall be completed well before 30 days from the date of receiving claim in Form 1-C related to
    proof of fulfilment of conditionalities

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना Online Form – जरुरी दस्तावेज?

हमारी सभी गर्भवती माताओं व बहनो को इस कल्याणकारी योजना का लाभ लेने के लिए कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जैसे कि –

  • आवेदक महिला व महिल के पति का आधार कार्ड,
  • महिला का बैंक खाता पासबुक,
  • राशन कार्ड,
  • चालू मोबाइल नंबर,
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र,
  •  Duly filled Application
    Form 1A
     Copy of MCP Card
     Copy of Aadhaar
    Card/Identity Proof
     Copy of Bank/Post
    Office Account
    Passbook
  • पासपोर्ट साइज फोटो और
  • चालू मोबाइल नंबर आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति करके आप सभी गर्भवती मातायें व बहने इस योजना में आवेदन कर सकती है  और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

How to Apply Online in प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023?

हमारी सभी गर्भवती मातायें व बहने आसानी से इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –

  • प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

How to Apply Online in प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2022

  • अब इस पेज पर आपको  Beneficiary Login के  विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • इस पेज पर आपको For Registering New User Click Here का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2022: Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • अब आपको इस रजिस्ट्रैशन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा,
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रैशन नंबर और पासवर्ड  को प्राप्त कर लेना होगा,
  • अब आपको पोर्टल मे, लॉगिन करना होगा,
  • पोर्टल में, लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त मे, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

अन्त, इस प्रकार हमारे सभी आवेदक मातायें व बहने इस योजना में आसानी से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकती है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023 ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

हमारी सभी गर्भवती मातायें व बहने आसानी से इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन कर सकती है जिसकी पूरी ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –

  • प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023 में ऑफलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले हमारी सभी गर्भवती माताओं व बहनो को अपने – अपने नजदीकी आंग़नवाड़ी केंद्र में जाना होगा,

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2022 ऑफलाइन आवेदन

  • यहां से आपको प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023 में आवेदन हेतु जारी आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा,
  • इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक  तरीके से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की छायाप्रतियो को इसके साथ अटैच करना होगा और
  • अन्त में आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को उसी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर जमा कर देना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी।

अन्त, इस प्रकार से हमारी सभी गर्भवती मातायें व बहने आसानी से इस योजना में आवेदन कर सकती है और इसका लाभ प्राप्त कर सकती है।

निष्कर्ष

भारत की गर्भवती माताओं व बहनो को समर्पित अपने इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से महिला व बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्धारा जारी प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023  की पूरी जानकारी प्रदान की और साथ ही साथ पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की भी जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी जल्द से जल्द इस योजना में आवेदन करके इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें और अपना व अपने बच्चे का उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।

अन्त, हम उम्मीद व आशा करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप  हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेगे, शेयर करेगे और कमेंट करके अपने विचार व सुझाव भी सांक्षा करेगे।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023 – महत्वपूर्ण लिंक्स

  1. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आधिकारीक वेबसाइट
  2. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना Beneficiary Login
  3. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना For Registering New User Click Here आदि।

Leave a Comment