Ujjwala Yojana के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए शुरू हुए शिविर, इन कागजात की पड़ेगी ज़रूरत

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री Ujjwala Yojana के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन बांटने का काम मंगलवार 17 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। पटना जिले में तीन कंपनियों द्वारा यह काम किया जा रहा है। जो लोग फ्री गैस कनेक्शन पाने के इच्छुक हैं उन्हें कंपनी के दफ्तर में जाकर सभी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड मुख्यालयों में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में मुफ्त गैस कनेक्शन हेतु कैंप लगाया जायेगा।

आपको बता दें सोमवार को डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में Ujjwala Yojana जिलास्तरीय उज्जवला समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ऑयल मार्केटिंग कम्पनी के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि मंगलवार से इसकी शुरुआत की जाएगी। यह योजना प्रमुख रूप से BPL परिवारों के लिए है। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि नए राशन कार्डधारकों को Ujjwala Yojana के तहत फ्री गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं।

Ujjwala Yojana

जानकारी के लिए बता दें कि मसौढ़ी एवं धनरूआ प्रखंडों में 18 अक्टूबर को आयोजित किये जाने वाले जिलास्तरीय जनसंवाद कार्यक्रमों में इस काम के लिए कैम्प लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ऐसे में जो भी इस योजना के लिए पात्र हैं वह सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार कर लें और कैंप में जाकर इसका लाभ उठायें।

Ujjwala Yojana के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन हेतु लगेंगे ये कागजात

– राशन कार्ड (वयस्क नागरिक)

– आधार कार्ड

– बैंक अकाउंट डिटेल्स

– मोबाइल नंबर

– तीन फोटो

अगर आप योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स, एड्रेस प्रूफ, तीन कलर फोटो एवं 14 बिन्दुओं पर घोषणा पत्र देना होगा। जो लाभार्थी इसके लिए पात्र हैं वह उज्ज्वला केवाईसी आवेदन फॉर्म भरके कनेक्शन प्राप्त कर पाएंगे। आप पास के गैस वितरक के यहां जाकर भी केवाईसी फॉर्म भर सकते हैं। डुप्लीकेशन को रोकने के लिए ई-केवाईसी को ओएमसी पोर्टल पर भेजा जाएगा।

Leave a Comment