Acer ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला ई-स्कूटर, कीमत 99,999 रुपये से है शुरू

आजकल मार्केट में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल जायेंगे। इसी बीच अब ताइवान स्थित हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Acer भी इस मार्केट में उतर चुका है। आपको बता दें कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना पहला ई-स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम MUVI 125 4G रखा गया है और यह 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है।

कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस वाहन को मुंबई स्थित EV स्टार्टअप थिंक एबिकेगो द्वारा विकसित किया गया है। अगर आप इसे लेने के इच्छुक हैं, तो आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

Acer MUVI 125 4G ई-स्कूटर स्पेक्स

आपको बता दें Acer द्वारा लॉन्च किया गया MUVI 125 4G एक स्टाइलिश और शाइनिंग डिजाइन के साथ आता है, जिसमें एक राउंड एलईडी हेडलाइट सेटअप, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, बैठने के लिए एक सिंगल पीस सीट, अच्छा फुट स्पेस और काफी कुछ मिलता है।

आपको बता दें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक नैरो फ्रंट फेयरिंग देखने को मिलती है, जो इसे और अधिक आकर्षक बनाती है। इसी के साथ आपको इसमें एक पारंपरिक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क मिल जाता है और पीछे की तरफ सिंगल, ऑफसेट मोनो-शॉक सस्पेंशन देखने को मिलता है। इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ अच्छी क्वालिटी के डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं।

इसके अलावा कंपनी ने अभी तक मेकेनिक्स से सम्बंधित जानकारी को साझा नहीं किया है। हालाँकि बताया जा रहा है कि Acer MUVI 125 4G नवीनतम बैटरी-स्वैपेबल तकनीक के साथ देखने को मिलने वाला है, जिससे ग्राहक एक सहज और त्वरित तरिके से बैटरी बदलने की प्रक्रिया को अनुभव कर पाएंगे।

B2B सेगमेंट में एसर MUVI 125 4G

ब्रांड ने इस बात की पुष्टि की है कि अगर कोई B2B सेगमेंट में स्कूटर का इस्तेमाल करना चाहता है, तो इसके लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कस्टमाइज किया जा सकता है।

Leave a Comment