Vehicle Owner Details By Number: गाड़ी नंबर से उसके मालिक का पता करें, ऑनलाइन चेक करने पूरी प्रक्रिया जाने

Vehicle Owner Details By Number: जैसे की हम सभी जानते है की किसी भी दुर्घटना या आपातकालीन स्तिथि मे किसी भी गाड़ी के मालिक का पता लगान बहुत ही मुश्किल होता है। हमें गाड़ी का नंबर तो पता रहता है लेकिन हम उस गाड़ी के असली मालिक का पता नहीं लगा पाते है। तो हम आपको बता दे की अब आप अपने घर बैठे किसी भी गाड़ी के असली मालिक का पता लगा सकते है।

आज के समय में, मोटर वाहन हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गए हैं। सड़क पर चलने वाले हर वाहन के लिए एक रजिस्ट्रेशन नंबर होता है। आज हम आपको इसी मोटर वाहन के नंबर से वाहन के मालिक की पहचान करने के के पूरी प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताने वाले है। अगर आपको किसी भी गाड़ी के मालिक का पता लगाना है, तो आप परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या SMS के माध्यम से किसी भी गाड़ी के मालिक का पता लगा सकते है।

Vehicle Owner Details By Number
Vehicle Owner Details By Number

आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Vehicle Owner Details By Number के बारे मे पूरी प्रक्रिया को सही सही विस्तार पूर्वक बताने वाले है जिसे फॉलो करके आप किसी भी गाड़ी के मालिक के साथ साथ उस गाड़ी के पूरी Details भी निकाल सकते है।

Vehicle Owner Details By Number: Overview

Ministry Name MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS
Portal Name mParivahan
Article Name Vehicle Owner Details By Number
Article Category Latest Update
Mode Online
Charge N/A
Official Website Click Here
mParivahan App Click Here
SMS 7738299899
Homepage Click Here

गाड़ी नंबर से उसके मालिक का पता करें, ऑनलाइन चेक करने पूरी प्रक्रिया जाने- Vehicle Owner Details By Number

आज के इस आर्टिकल मे हम आप सभी जो लोग किसी भी गाड़ी के डिटेल्स पता करने आए है उनका हार्दिक स्वागत करते है आज हम आपको इस लेख के जरिए किसी भी गाड़ी के मालिक का नाम पता लगाने के बारे मे पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है। हम आपको बता दे की इस प्रक्रिया मे आपको गाड़ी के असली मालिक के साथ साथ आपको उस गाड़ी के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, जिसे कोई भी चेक कर सकता है।

Read Also:

यदि आप भी Vehicle Owner Details By Number के बारे मे पूरी प्रक्रिया को जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। और इस आर्टिकल मे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना Vehicle Owner Details By Number के साथ निकाल सकते है।

Vehicle Owner Details मे आपको ये सभी जानकारी प्राप्त होगी

अगर आप किसी भी गाड़ी के Vehicle Owner Details By Number के साथ उसका मालिक को नाम पता करते है तो इसके साथ आपको उस गाड़ी के कुछ जानकारी और प्राप्त होगी, जो की निम्न है-

  • Name of Vehicle Owner
  • vehicle Purchase Date
  • Vehicle Chassis Number
  • Vehicle Engine Number
  • Vehicle run on Petrol or Diesel?
  • Company and model of the vehicle and
  • Vehicle Model Number/ Year
  • Vehicle Insurance, etc.

अगर आप किसी भी Vehicle की जानकारी चेक करते है तो आपको ऊपर दिए गए सभी Details प्राप्त होते है।

How to Check Vehicle Owner Details By Number?

अगर आप Vehicle Owner Details By Number को चेक करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके किसी भी Vehicle Details को पता कर सकते है। गाड़ी के जानकारी को पता करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।

Official Website के मदद से

  • Vehicle Owner Details By Number चेक करने के लिय आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर अन्य होगा, जिसका लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।

How to Check Vehicle Owner Details By Number?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना है और Informational Services मे जाना है।
  • वहाँ पर आपको License & Registration Details का विकल्प मिलेगा, जिसपर आप क्लिक कर देंगे।

How to Check Vehicle Owner Details By Number?

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएगा जिसमे से आपको Know your Vehicle Details के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपके सामने Create account  के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना मोबाईल नंबर भर कर Submit कर देना है।
  • अब आपका अकाउंट बन जाएगा। जिसके बाद आप बनाए गए मोबाईल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर लेंगे।

How to Check Vehicle Owner Details By Number?

  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने VEHICLE REGISTRATION STATUS का विकल्प आएगा।
  • जिसमे आप किसी भी गाड़ी का नंबर दर्ज करके उसके मालिक और गाड़ी के पूरी जानकारी को प्राप्त कर सकते है।

mParivahan App के मदद से

  • Vehicle Owner Details By Number को mParivahan App के मदद से चेक करने लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को अपने स्मार्टफोन मे डाउनलोड कर लेन है।

Vehicle Owner Details By Number

  • डाउनलोड करने के बाद आपको इसमे एक यूजर आकॉउन्ट बना लेन है।
  • उसके बाद आपको इस ऐप मे RC Details का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर आप क्लिक कर देंगे।
  • उसके बाद आप जिस गाड़ी के जानकारी चाहते है उसका नंबर यहाँ दर्ज कर देंगे।
  • अब आपके सामने कुछ सेकंड मे Vehicle Owner Details आ जाएगा, जिसे आप देख सकते है।

SMS के मदद से

  • Vehicle Owner Details By Number को आप SMS के मदद से भी चेक कर सकते है।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन मे SMS App को ओपन करना है ।
  • अब आप वहाँ पर VAHAN <SPACE> VEHICLE NUMBER को दज करेंगे।
  • उसके बाद आप इस मैसेज को 7738299899 पर भेज देंगे।
  • अब परिवहन विभाग के तरफ से आपके द्वारा दिए गए Vehicle Details को आपके नंबर पर कुछ मिनटों मे भेज दिया जाएगा।

इस तरह से आप अपने घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से Vehicle Owner Details By Number चेक कर सकते है।

सारांश

आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Vehicle Owner Details By Number से चेक करने के पूरी प्रक्रिया को सही सही विस्तार पूर्वक बता दिए है जिसको फॉलो करके आप किसी भी गाड़ी का जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको बस किसी भी गाड़ी नंबर की जरूरत है।

अगर आपको आज के यह आर्टिकल Vehicle Owner Details By Number पसंद आया हो तो आप इसे शेयर जरूर कीजिएगा। और आपके पास इस आर्टिकल से संबधित कोई प्रश्न हो तो आप हमे नीचे के कमेन्ट सेक्शन मे अपना कमेन्ट करके पूछ सकते है।

Important Links

Check By Official Website Click Here
mParivahan App Download Click Here
Check By SMS 7738299899
Official Website Click Here
Homepage Click Here

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a Comment