GST Registration Online Process: जीएसटी के लिए ऑनलाइन कैसे रजिस्ट्रेशन करें और जानें इसके सारे फायदे

GST Registration Online Process: हमारे देश में एक समय ऐसा गुजरा था कि आपको एक चीज के लिए अलग-अलग राज्य में अलग-अलग कीमत चुकाना पढ़ता था। लेकिन उसके बाद एक ऐसा टैक्स प्रणाली आया जिसके माध्यम से पूरे देश में एक चीज की कीमत अलग-अलग राज्यों में भी एक ही रहता था यानी अब आपको अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग कीमत चुकाना नहीं पड़ता है। यह संभव हुआ है जीएसटी यानी Goods and Services Tax (GST) प्रणाली के माध्यम से।

इसीलिए सभी को जीएसटी रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है ताकि वह अपने बिजनेस को और भी ज्यादा डेवलप कर सके और भारत के एकीकृत टैक्स प्रणाली के साथ जुड़ सके। इसे सिर्फ एक नया टैक्स प्रणाली ही नहीं बल्कि भारत के सिंगल बाजार में युक्त हो सकते हैं। आज हम इस जानकारी में आपको यही बताएंगे कि आप कैसे GST Registration कर सकते हैं ( और इसका फायदा क्या-क्या होगा। तो चलिए शुरू करते हैं।

GST क्या है (What is GST in Hindi)

GST का मतलब Goods and Services Tax (GST) है। इसको केंद्र और राज्‍यों के 17 से ज्‍यादा इनडायरेक्‍ट टैक्‍स के बदले में लागू किया गया है। ये एक ऐसा टैक्‍स है, जो देशभर में किसी भी गुड्स या सर्विसेज की मैन्‍युफैक्‍चरिंग, बिक्री और इस्‍तेमाल पर लागू किया जाता है। इससे Excise Duty, Central Sales Tax (CST), State Sales Tax यानी VAT, एंट्री टैक्स, लॉटरी टैक्स, स्टैंप ड्यूटी, टेलिकॉम लाइसेंस फीस, टर्नओवर टैक्स, बिजली के इस्तेमाल या बिक्री और गुड्स के ट्रांसपोर्टेशन पर लगने वाले टैक्स खत्म हो जाएंगे।

अगर हम GST का मतलब सरल भाषा में कहे, ताे जीएसटी पूरे देश के लिए indirect tax है, जो भारत को एक समान बाजार बनाने के लिए शुरू किया गया है। GST लागू होने पर सभी राज्यों में लगभग सभी Goods यानी कि प्रोडक्ट्स एक ही कीमत पर मिलेंगे। इससे पहले सभी राज्यों में एक ही चीज के लिए अलग-अलग कीमत देनी पड़ती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जीएसटी शुरू होने के बाद एक ही चीज के लिए दो राज्यों में एक ही कीमत देनी पड़ती है। इसकी वजह अलग-अलग राज्यों में लगने वाले टैक्स है। जीएसटी लागू होने के बाद से देश बहुत हद तक सिंगल मार्केट बन जाएगा।

GST Full Form (जीएसटी का पूरा नाम क्या है)

GST यानी कि इनडायरेक्ट टैक्स इसका पूरा नाम है गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स। जिसका इंग्लिश स्पेलिंग होगा – Goods and Services Tax (GST) | Goods and Services Tax भारत में एक एकीकृत टैक्स प्रणाली (Integrated Tax System) है और इसे 2017 के 1 जुलाई से लागू शुरू किया गया है। यह एक व्यापक, बहु-स्तरीय, गंतव्य-आधारित कर है जो भारत में अधिकांश सामानों और सेवाओं की आपूर्ति पर लगाया जाता है।

जीएसटी की शुरुआत के पीछे सबसे मुख्य उद्देश्य है भारत की टैक्स प्रणाली को और भी सरल बनाना। भारत में कर चोरी को कम करना और अर्थव्यवस्था में सुधार करना था। जीएसटी ने भारत में कर प्रणाली में एक क्रांतिकारी बदलाव किया है। यह एकल कर प्रणाली होने के कारण, जीएसटी ने कर प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बना दिया है। इसके अतिरिक्त, जीएसटी ने कर चोरी को कम करने में मदद की है।

जीएसटी के तहत, भारत में अधिकांश सामानों और सेवाओं की आपूर्ति पर 5%, 12%, 18% या 28% की दर से कर लगाया जाता है। कुछ सामानों और सेवाओं पर 0% की दर से कर लगाया जाता है। जीएसटी एक महत्वपूर्ण कर प्रणाली है जो भारत की अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह कर प्रणाली भारत के लोगों और व्यवसायों के लिए लाभकारी है।

GST कितने तरह के होते है (Type Of GST)

Type Of GST

अगर हम बात करें जीएसटी कितने तरह के होते हैं तो यह GST चार तरह के होते हैं। सबसे पहले CGST यानी कि Central GST और इसे केंद्र सरकार द्वारा वसूला जाता है। इसके बाद आता है SGST यानी State GST और इसे राज्य सरकार द्वारा वसूला जाता है। इसके बाद IGST यानी Integrated GST। अगर कोई कारोबार दो राज्यों के बीच होगा तो उसे पर यह टैक्स लगाया जाता है और इसे केंद्र सरकार वसूल कर दोनों राज्य में बराबर बांट देती है।

Type Of GST

इसके बाद और अंतिम है Union Territory GST जो कि यूनियन गवर्नमेंट द्वारा एडमिनिस्ट्रेटर किए जाने वाले Goods और Services या दोनों पर लगता है। इसे सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा वसूला जाता है।

GST Registration के फायदे

  • GST Registration के बिना, व्यवसाय भारत में माल और सेवाओं की आपूर्ति करने के लिए कानूनी नहीं हैं।
  • GST Registration वाले व्यवसाय इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा कर सकते हैं। इससे उनके कर बोझ को कम करने में मदद मिल सकती है।
  • अगर कोई बिजनेस GST Registration के साथ है तो वह अन्य जीएसटी पंजीकृत व्यवसायों के साथ व्यापार कर सकते हैं। इससे उनके व्यापार को बढ़ाने में मदद मिल सकती है।
  • व्यवसाय GST Registration कराने के बाद अधिक विश्वसनीय और प्रतिस्पर्धी माने जाते हैं।

GST Registration के लिए जरूरी दस्तावेज

GST Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज व्यवसाय के प्रकार और आकार पर निर्भर करते हैं। हालांकि, सभी व्यवसायों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • व्यवसाय का पते का प्रमाण
  • बैंक खाता विवरण
  • व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र
  • व्यवसाय के वित्तीय विवरण
  • व्यवसाय के प्रमाण पत्र
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • आपका ईमेल आईडी
  • एक्टिवेट मोबाइल नंबर

GST Registration Online Process क्या है – How to Register for GST India Online

  • सबसे पहले आपको जीएसटी पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको “Services” टैब के अंदर से “Registration” पर क्लिक करना होगा।

GST Registration Online Process

  • Registration” के अंदर से फिर से आपको “New Registration” के ऑप्शन पे क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का एक फॉर्म आएगा –

GST Registration Online Process

  • आपको ध्यानपूर्वक इस फॉर्म को भरनी होगी। याद रहे कोई भी गलती ना हो।
  • सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भरने के बाद फिर “Proceed” पर क्लिक करें।
  • आपके द्वारा दर्ज किए गए पैन नंबर से जुड़े ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी (One Time Password) प्राप्त होगा।
  • इसके बाद आपको ओटीपी को दर्ज करना होगा और “Verify” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद दूसरे फॉर्म में आपको आपके बिजनेस का विवरण देना होगा।
  • विवरण देने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने Bank Account Details भरने का फार्म आएगा, जिसको ध्यान पूर्वक भरना होगा।
  • एक बार सभी विवरण दर्ज कर लेने के बाद आपको “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।

ऊपर दिए गए सभी GST Registration Online Process को करने के बाद, GST Portal से आपको एक ईमेल भेजा जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS दिया जाएगा जिसमें आपका जीएसटी पंजीकरण नंबर (GSTIN) यानि जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर मौजूद होगा। आपको यह याद रखना है कि, अपने जीएसटी रजिस्ट्रेशन को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपना आधार कार्ड प्रमाणित करना होगा।

Important Links

Official Website   Click Here
Direct Link   Click Here
Our Homepage   Click Here

 

निष्कर्ष

अगर आप भी एक नया बिजनेस शुरू किए हैं या फिर आपका कोई पुराना बिजनेस है तो आपको भी GST Registration Online करवाना चाहिए। और हमारे इस जानकारी को आपको शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा अगर आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करना चाहते हैं तो। ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे साइट के साथ बने रहना और अगर आपको यह जानकारी पसंद आता है तो इसको शेयर करना ना भूले।

ये भी पढ़े: 

Leave a Comment