दोस्तों जैसा कि आपको ज्ञात होगा पिछले दिनों कुछ बैंकों द्वारा Fixed Deposit पर मिलने वाली इंटरेस्ट रेट में इज़ाफ़ा किया गया था। अक्टूबर महीने में कई बैंकों ने FD पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ाया है। इसी बीच मंगलवार को ICICI Bank ने भी फिक्सड डिपॉजिट पर मिलने वाली अपनी ब्याज दरों को रिवाइज किया। अब यह दसवां बैंक बन चुका है, जिसने इस महीने FD पर ब्याज दरों को रिवाइज किया।
जानकारों के मुताबिक फेस्टिव सीजन में रिटेल लोन की बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखते हुए बैंकों द्वारा Fixed Deposit पर आकर्षक ब्याज ऑफर किया जा रहा है और यह सिलसिला जारी रहने वाला है। इसी के साथ महंगाई को देखते हुए RBI के रुख के अनुसार इसमें और भी इज़ाफ़ा देखने को मिल सकता है।
यह हैं RBI के आंकड़े
RBI के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से लेकर अगस्त 2023 में बैंक क्रेडिट में 9.1% की बढ़त देखने को मिली और यह 124.5 लाख करोड़ रुपये हो गया। वहीं इस अवधि में बैंक डिपॉजिट में 6.6% की बढ़त देखने को मिली और यह 149.2 लाख करोड़ रुपये पंहुच गया। इसके परिणामस्वरूप बैंकों द्वारा Fixed Deposit की ब्याज दरों में इज़ाफ़ा किया जा रहा है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशल के इकोनॉमिस्ट निखिल गुप्ता ने बताया कि फेस्टिव सीजन में क्रेडिट डिमांड बनी रहेगी।
आनंद राठी वेल्थ के डिप्यूटी CEO फिरोज अजीज ने कहा कि फ़िलहाल इन्फ्लेशन RBI की तय सीमा से उपर चल रहा है और आगे हाइक भी कर सकता है। ऐसे में अभी ब्याज दरों में 20 से 25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी और देखने को मिल सकती है। ब्याज दरों के बढ़ने कि वजह से फिक्स्ड डिपॉजिट की तरफ निवेशकों रूचि भी बढ़ी है।
Also Read : बैंक अकाउंट चाहिए तो खुलवाएं ये Savings Plus Account, मिलेंगे आम सेविंग्स अकाउंट से ज्यादा बेनिफिट
इन बैंकों ने बढाया Fixed Deposit पर इंटरेस्ट रेट
ICICI द्वारा 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर मिलने वाली ब्याज दरों को रिवाइज किया गया है। बैंक 15 महीने से 2 साल के लिए आम जनता को 7.10% और सीनियर सिटीजन को 7.65% का रिटर्न दे रहा है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स पर 1.25% तक ब्याज दरों को बढ़ाया है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा आम ग्राहकों को 4.5% से लेकर 9% सालाना का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। एक्सिस बैंक, केनरा बैंक, IDFC First बैंक, इंडस्डंड बैंक, बैंक ऑफ इंडिया एवं कर्नाटक बैंक ने भी Fixed Deposit पर ब्याज दरों को रिवाइज किया है।