लॉन्च से पहले लीक हुए OnePlus Open के स्पेक्स, जाने क्या होंगे फीचर्स

पिछले कुछ हफ़्तों से वनप्लस का आगामी फोल्डेबल फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus Open चर्चाओं का विषय रहा है। हाल ही में इसके स्पेक्स और फीचर्स को लेकर कुछ लीक और अफवाहें भी सामने आई हैं। आपको बता दें वनप्लस ओपन 19 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है, इसलिए हमे जल्दी ही इसके सारे स्पेक्स और फीचर्स की जानकारी मिल जाएगी।

हालाँकि कंपनी ने इससे जुड़ी अधिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन हाल ही में एक विश्वसनीय स्रोत से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक इसके रियर कैमरे और डिस्प्ले स्पेक्स के बारे में जानकारी सामने आई है।

OnePlus Open लीक्स

आपको बता दें खबर के मुताबिक, OnePlus Open में पीछे की तरफ आपको 48MP का प्राइमरी कैमरा और 64MP का 3x ऑप्टिकल ज़ूम पेरिस्कोप कैमरा देखने को मिलने वाला है। वहीं तीसरा कैमरा 48MP का अल्ट्रावाइड लैंस होने वाला है। हालांकि टेलीफोटो कैमरे को लेकर परस्पर विरोधी रिपोर्ट्स सामने आई हैं।

अफवाहों के मुताबिक 64MP कैमरा में 6x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ टेलीफोटो भी देखने को मिलेगा। लेकिन हाल ही में सामने आई जानकरी के मुताबिक यह 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक पेरिस्कोप लेंस होने वाला है। OnePlus Open में आपको 2K रिज़ॉल्यूशन वाला 120Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन देखने को मिल सकता है। यह 2,800 निट्स की मैक्स ब्राइटनेस के साथ आ सकता है।

इसी प्रकार बात करें वनप्लस ओपन में मिलने वाली पावर की तो इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, जिसके साथ 16GB RAM + 1TB स्टोरेज देखने को मिलेगी। फोन 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और इसमें 4,805mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।

पहले वनप्लस ने साल की शुरुआत में 7 फरवरी को वनप्लस 11 लॉन्च के दौरान अपने फोल्डेबल फ़ोन के लॉन्च का का संकेत दिया था। वनप्लस ने इस फ़ोन को अपनी सिस्टर कंपनी OPPO के साथ मिलकर बनाया है।

Leave a Comment